आमेर का किला जयपुर राजस्थान / Aamer fort jaipur travel guide in hindi
आमेर का किला गुलाबी शहर जयपुर में बसा है | आमेर किला भारत के सबसे बड़े किलो में से एक है | जयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत पर स्थित यह किला राजस्थान की शान है इस किले का निर्माण जयपुर के राजा मान सिंह जी ने करवाया था यह किला राजस्थान के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है
इतिहास
इतिहासकारों से पता चलता है कि आमेर के किले का निर्माण राजस्थान राजपूत राजवंश राजा मान सिंह जी ने 16 वी शताब्दी में करवाया था और समय-समय पर विकास होता रहा 1727 में राजा सवाई सिंह जी द्वितीय ने अपने शासनकाल में आमेर से जयपुर को राजधानी बनाया
आमेर किले तक कैसे पहुंचे
सबसे पहले जयपुर आना होगा जयपुर रेलवे स्टेशन से बस टैक्सी आसानी से मिल जाती है