सोनार का किला जैसलमेर | Golden Fort Jaisalmer
Golden fort-जैसलमेर का किला पूरी दुनिया का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है सोनार का किला के नाम से मशहूर यह जैसलमेर का किला भारत के सबसे बड़े किलो में से एक हैं थार के रेगिस्तान के सुनहरे हिस्से में होने के कारण इस किले को सोनार का किला और गोल्डन फोर्ट के नाम से जाना जाता है इस किले में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है सन 1965 और सन 1971 में हुई भारत पाकिस्तान की लड़ाई में भी इस किले का अहम योगदान ह
इतिहास
सोनार का किला के नाम से मशहूर यह किला थार मरुस्थल जैसलमेर शहर के बीचों बीच स्थित है जैसलमेर की त्रिकुटा की पहाड़ी पर बने इस किले को सन 1156 ईस्वी में राजपूत शासक रावल जैसल द्वारा बनवाया गया था इस किले के निर्माण को लेकर कई ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हुई है
इतिहास के मुताबिक गोर के शासक उन दीन मोहम्मद ने अपने राज्य को बचाने के लिए जैसलमेर के शासक को अपने एक षड्यंत्र में फंसा कर आक्रमण कर दिया और पूरे किले को लूट लिया और पूरे किले को ध्वस्त कर दिया
इसके बाद रावल जैसल ने त्रिकुटा की पहाड़ी पर दूसरा किला बनवाया हालांकि इस किले पर भी रावल का ज्यादा समय नहीं बिता और दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी ने उन पर आक्रमण कर दियाऔर रावल जैसल को पराजय का सामना करना पड़ा इसके बाद करीब 8 – 9 साल तक अलाउद्दीन खिलजी का इस किले पर शासन रहा इसके बाद मुगल शासक हुमायूं ने दूसरा हमला किया मुगल शासकों की ताकत को देखकर रावल ने मुगलों से दोस्ती कर ली
और रावल ने अपनी बेटी का विवाह मुगल शासक अकबर से करवा दिया मुगल शासन काल 1762 ईस्वी तक इसके लिए पर मुगलों का शासन रहा इसके बाद जैसलमेर किले पर महाराजा मूलराज ने अपना अधिकार कर लिया
कैसे आए
जैसलमेर आने के लिए हवाई मार्ग बस कार ट्रेन सब सुविधाएं मौजूद है