Nahargarh fort history in hindi – नाहरगढ़ का किला जयपुर राजस्थान
Nahargarh fort hindi: नाहरगढ़ का किला राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर में स्थित है। यह किला अरावली पर्वत पर बना हुआ है। जयपुर में तीन प्रमुख कीले हैं। जिसमें आमेर का किला जयगढ़ का किला और नाहरगढ़ का किला है।
पहले इस किले का नाम सुदर्शन गढ़ था लेकिन बाद में इस किले को नाहरगढ़ का किला नाम से जाने जाना लगा
नाहरगढ़ किले का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने सन 1734 ईस्वी में करवाया
यह किला चारों और से दीवारों से घिरा हुआ है कहा जाता है कि यह किला पहले आमेर की राजधानी हुआ करता था कहा जाता है इसके किले पर कभी आक्रमण नहीं हुआ था लेकिन इस किले में ऐतिहासिक घटनाएं घटी हुई है जो आज भी यादगार हैं नाहरगढ़ किले में की गई कारीगरी देखने लायक है
नाहरगढ़ किले की जानकारियां – best tourist places in nahargarh fort jaipur hindi
सन 1857 की भारत विद्रोह के समय यूरोपियन लोगों को राजा सवाई राम सिंह जी ने उनकी सुरक्षा के लिए नाहरगढ़ किले में भेजा था । कहा जाता है नाहरगढ़ किले का नाम नाहर सिंह भोमिया के नाम पर ही रखा गया था नाहरगढ़ किले में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है ।नाहरगढ़ किले में देशी और विदेशी पर्यटक हमेशा आते रहते हैं
जयपुर में देखने लायक प्रमुख पर्यटन स्थल – top tourist places in Jaipur rajsthan hindi
आमेर का किला, जयगढ़ का किला, नाहरगढ़ का किला,हवा महल, सिटी पैलेस, जल महल, बिरला मंदिर, इत्यादि
जयपुर कैसे जाएं – how to reach jaipur rajasthan hindi
भारत के प्रमुख शहरों से जयपुर के लिए हवाई यात्रा रेल बस की सुविधा है