Kullu Himachal Pradesh trip in hindi: कुल्लू भारत के हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है कुल्लू और मनाली को हमेशा एक साथ याद किया जाता है लेकिन कुल्लू और मनाली के बीच 40 किलोमीटर की दूरी है हिमाचल प्रदेश में चलने वाली व्यास नदी के किनारे पर बसा कुल्लू पर्यटको काफी लुभाता है कुल्लू में दशहरे का त्यौहार खास देखने लायक है यहां पर रंग बिरंगे फूल और फलों लदे वृक्ष कुल्लू के चार चांद लगाते हैं
कुल्लू में देखने लायक खूबसूरत स्थान Best tourist places in Kullu Himachal Pradesh in hindi
माता वैष्णो देवी मंदिर । कसोल । बिजली महादेव मंदिर ।नगर । बथाड । और भी काफी स्थान है यहां
माता वैष्णो देवी मंदिर / veshno devi temple Kullu Himachal Pradesh
माता वैष्णो देवी का मंदिर कुल्लू से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां पर लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं
कसोल / Kasol Himachal Pradesh
कसोल कुल्लू से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कसोल यहां पर चलने वाली पार्वती नदी के तट पर बसा हुआ यह खूबसूरत पर्यटक स्थल है और यहां पर मछली भी पकड़ी जाती है
बिजली महादेव मंदिर / Bijali mhadev temple Kullu himachal pradesh
बिजली महादेव मंदिर कुल्लू का सबसे आकर्षक और प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर कुल्लू से 14 किलोमीटर व्यास नदी के किनारे पर है इस मंदिर से पूरी कुल्लू घाटी का नजारा देखने लायक हैं इस मंदिर की छत पर सड़ है जो आकाशीय बिजली को अपनी और आकर्षित करती हैं
नगर / Nagar Kullu Himachal Pradesh
नगर कुल्लू का खूबसूरत पर्यटक स्थल है नगर पुराने समय में कुल्लू की राजधानी हुआ करता था यहां पर एक पुराना किला भी काफी प्रसिद्ध और देखने लायक है
बथाड / Bathad
कुल्लू में आने वाले पर्यटक बथाड जरूर आते हैं यहां पर प्राकृतिक नजारों का का पर्यटक भरपूर आनंद उठाते हैं बथाड कुल्लू से 67 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
कुल्लू कैसे जाएं how to visit Kullu
सड़क मार्ग
शिमला से कुल्लू सीधा सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है यहा आने के लिए शिमला से लोकल बस और टैक्सी उपलब्ध है
हवाई मार्ग
कुल्लू का नजदीकी हवाई अड्डा 40 किलोमीटर दूर भुंतर है दिल्ली और शिमला से यहां के लिए वायु सेवा उपलब्ध है
रेल मार्ग
यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका है आगे के लिए बस या टैक्सी से जाना पड़ता है
कुल्लू कब जाना चाहिए
यहां पर आने के लिए अप्रैल से लेकर नवंबर तक अच्छा समय रहता है
कहां रुके
यहां पर रुकने के लिए काफी होटल्स है 1100 से 3000 तक प्रतिदिन किराया वाली होटल्स हैं