Goga maharaj dham dandali Sindhari
गोगावाडी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी शहर से 17 किलोमीटर दूर डंडाली गांव में के पास स्थित है।
गोगावाडी में श्री गोगा महाराज और बाबा रामदेव जी का भव्य मंदिर है। यह मंदिर गुजरात के अहमदाबाद के पास काहवा के रहने वाले श्री राजा भगत द्वारा बनाया गया है। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई इस स्थान पर गुजरात और राजस्थान से बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है। गोगावाडी का विश्रामगृह काफी बड़ा है। यहा पर पैदल यात्रियों के लिए विश्राम स्नान भोजन की पूरी निशुल्क सेवा है। गोगा महाराज की मेहरबानी से स्थान प्रसिद्ध है। काहवा के श्री राजा भगत समय-समय पर यहां आते रहते हैं।
आसपास दर्शनीय स्थल
गोयनेस्वर महादेव गोयना भाखर । अमरनाथ महादेव चेतन गुफा
Gogawadi dandali dham photo