गोयनेश्वर पर्वत महादेव मंदिर गोयना भाखर डंडाली सिणधरी बाड़मेर राजस्थान | Goyneswar mhadev

0
955

 गोयनेश्वर पर्वत महादेव मंदिर गोयना भाखर डंडाली सिणधरी बाड़मेर राजस्थान |Goyneswar mhadev

Table of Contents

 

Goyneswar mhadev mandir
goyneswar parvat

गोयनेश्वर महादेव मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के सिणधरी शहर से 18 किलोमीटर दूर डंडाली गांव के पास स्थित एक विशाल पर्वत है।

इस पर्वत का नाम गोयनेश्वर पर्वत है। गोयनेश्वर पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर भगवान शिवजी की प्रतिमा स्थित है और पर्वत के आंगन में भगवान शिवजी का प्राचीन मंदिर है। यहां पर हर सोमवार को मेले जैसा माहौल रहता है ।महाशिवरात्रि को यहां पर भरपूर मेला लगता है मेले में लोग दूर-दूर से आते हैं।

Mhadev mandir goyna bhaker
Mhadev mandir

गोयना पर्वत में दर्शनीय स्थल

महादेव जी का मंदिर । श्री रावल गुलाब सिंह जी की प्रतिमा । गणेश जी मंदिर । गोशाला । रावल श्री गुलाब सिंह जी की कोटडी । और पूरे पर्वत में भगवान के दर्शन

Rawal gulabsingh ji ka mandir

 गोयना दर्शन

 सबसे पहले भगवान शिव जी का मंदिर है और पास में ही रावल श्री गुलाब सिंह जी की प्रतिमा और थोड़ी दूरी पर श्री गणेश जी का मंदिर स्थित है गणेश जी मंदिर के सामने श्री रावल गुलाब सिंह जी की कोटड़ी है और गोयनेश्वर पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर भगवान शिव जी का स्थान और पूरे पर्वत में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं ।

Shiv ling
Shiv ling

वीडियो देखें

यहां पर दर्शन करने के लिए लोग पर्वत पर चढ़ते हैं

और सब देवी देवताओं के दर्शन करते हुए गोयनेश्वर पर्वत के शिखर पर स्थित शिव जी की प्रतिमा के भी दर्शन करने जाते हैं

पर्वत पर चढ़ते हुए थोड़ी सावधानी जरूर रखनी पड़ती है यह एक बहुत ही बड़ा पर्वत है इस पर्वत को स्थानीय लोग गोयना भाखर के नाम से भी पुकारते हैं यह एक पहाड़ी इलाका है गोयना पर्वत से थोड़ी ही दूरी पर लूनी नदी चलती है।

Gulab Singh ji garh Sindhari
Rawal gulabsingh ji ki kotdi

रावल श्री गुलाब सिंह जी 

श्री रावल गुलाब सिंह जी गढ़ ठिकाना सिणधरी के महारावल थे श्री गुलाब सिंह जी का भक्ति से काफी लगाव

था और उन्होंने यहा गो सेवा की और आज यहां बड़ी गौशाला है और श्री रावल गुलाब सिंह जी की कोटड़ी है और पूजनीय श्री गुलाब सिंह जी की प्रतिमा है इनके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

Mhadev gosala
Mhadev Gosala

 गोयनेश्वर पर्वत कैसे जाएं

अगर आप भारत के कोई भी राज्य से हो तो सबसे पहले आपको राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी शहर में आना होगा 

Goyna bhaker shiv mandir
Gufa

सिणधरी आने के लिए जोधपुर बाड़मेर गुजरात से सीधी बस सेवा है। सिणधरी से गोयनेश्वर पर्वत के लिए बस टैक्सी मिल जाती है

यहा आने का सही समय

यहां पर वैसे तो हर सोमवार को मेले जैसा ही माहौल रहता है। लेकिन महाशिवरात्रि के समय यहां पर महत्वपूर्ण मेला रहता है

आसपास दर्शनीय स्थल

अमरनाथ महादेव चेतन गुफा और गोगावाड़ी

Goyna bhaker
Ganesh ji temple

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here