पालमपुर हिमालय की गोद में बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है यहां पर दूर-दूर तक फेले चाय के बागानो की सुंदरता लोगों को काफी लुभाती है पालमपुर टी सिटी के नाम से भी जाना जाता है पहाड़ों से लेकर मैदान तक बहने वाली कई नदियां हैं यहां पर यहां की पहाड़ियां लगभग साल पर बर्फ से ढकी रहती हैं पालमपुर की खूबसूरती के कारण यहां हमेशा पर्यटक आते रहते हैं यहां पर कहीं घूमने लायक स्थान है
यहां के मुख्य पर्यटक स्थल
विंध्यवासिनी मंदिर , लांघा , गोपालपुर , इत्यादि यहां के घूमने लायक स्थान है
विंध्यवासिनी मंदिर Vindhyavasini Temple
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है यहां का नजारा 69000 फिट की ऊंचाई पर स्थित माता विंध्यवासिनी का मंदिर कठिन परिस्थितियों की बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है
लांघा | Langha
लांघा पालमपुर का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां पर माता जखनी का मंदिर है जो दर्शनीय हैं यहां पर प्रकृति के नजारे बहुत ही सुंदर लगते हैं यहां पर कई देखने लायक स्थल है
गोपालपुर Gopalpur
यहा वन्यजीवों को बेहद नजदीक से देखने के लिए एक चिड़ियाघर है इसमें शेर याक भालू हिरण बिल्ली खरगोश कई जानवर है
पालमपुर कब जाना चाहिए
यहां पर मार्च से नवंबर तक अच्छा समय रहता हैं
पालमपुर कैसे जाएं How to visit in Palmpur
सड़क मार्ग
पालमपुर के लिए दिल्ली लुधियाना अमृतसर पठानकोट इन शहरों से बस सेवा उपलब्ध है
रेल मार्ग
पालमपुर का नजदीकी रेलवे स्टेशन maranda हैं
जो 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अंडा से टैक्सी और बस सेवा उपलब्ध है
हवाई यात्रा
गग्गल हवाई अड्डा पालमपुर का नजदीकी हवाई अड्डा है
जो पालमपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है यहां से टैक्सी बस सेवा उपलब्ध है
Hey You Writing Great Content About (Kiradu Temple)
If You Want To View Kiradu Temple Real Story Then FolloW Our Channel Now
http://bit.ly/Kiradu_temple