Kheteshwar Maharaj Brahma dham asotra history in hindi
![]() |
Brahma dham asotra |
Brahma dham asotra in Hindi: ब्रह्मा धाम भारत के राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले में बालोतरा शहर से 11 किलोमीटर दूर सिवाना रोड पर आसोतरा गांव में स्थित है यहां पर भगवान श्री ब्रह्मा जी का दूसरा मंदिर है ब्रह्मा जी का पहला मंदिर राजस्थान के पुष्कर शहर में हैं पूरे विश्व में ब्रह्मा जी के दो ही मंदिर है इस मंदिर की नींव 20 अप्रैल 1961 में ब्रह्म संत श्री खेताराम जी महाराज के द्वारा रखी गई हैं और 5 मई 1984 में ब्रह्मा जी के मंदिर का संपूर्ण काम पूरा होने के बाद संत श्री खेताराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और हर पूर्णिमा को यहां मेला लगता है
![]() |
Brahma ji Temple |
ब्रह्मधाम आसोतरा का इतिहास – Brahma Dham asotra ka itihaas
संत श्री खेताराम जी महाराज ब्रह्म संत थे उन्होंने इस मंदिर के लिए घर-घर जाकर राजपुरोहित समाज से चंदा राशि इकट्ठा की राजपुरोहित समाज का संपूर्ण सहयोग रहा है इस मंदिर निर्माण में ब्रह्मा जी के इस मंदिर का काम 23 वर्षों तक चला इस मंदिर के लिए शीतर की पहाड़ी सूर्य नगरी जोधपुर से पत्थर लाए गए थे इन पत्थरों पर हाथों से की गई कारीगरी और नक्काशी अति खूबसूरत है मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री ब्रह्मा जी की मूर्ति संगमरमर से तरासी गई है ब्रह्मा जी की प्रतिमा के पास ही पाताल तक लंबी पाइपलाइन है ताकि ब्रह्मा जी की मूर्ति के स्नान का पवित्र जल आसपास में न बिखरे इस जल को विसर्जन के लिए यह पाइप लाइन अपनी तकनीकी से बनवाई गई थी
इस विशाल ब्रह्मा जी के मंदिर का संपूर्ण कार्य और प्राण प्रतिष्ठा एवं महा शांति यज्ञ भक्ति से जुड़ा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दूसरे दिन संत श्री खेताराम जी महाराज लाखों भक्तों के बीच पूरे जगत की मंगल कामना करते हुए अपने शरीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गए थे बाद में वहां पर लाखों भक्तों में भाव विभोर सा हो गया उन्होंने संत श्री खेताराम जी महाराज की जयकारों से आकाशीय वातावरण को गूंजाने लगे वर्तमान में ब्रह्मधाम आसोतरा में गादीपति श्री खेताराम जी महाराज के शिष्य श्री तुलसाराम जी महाराज हैं
![]() |
Shri kheteshwar Maharaj |
ब्रह्मधाम आसोतरा से जुड़ी प्रमुख जानकारियां-Important information related to Brahmadham Asotra
ब्रह्मधाम आसोतरा में भगवान श्री ब्रह्मा जी के दर्शन के लिए खास बात यह है कि मंदिर में प्रवेश द्वार पर जाते ही सामने स्थित भगवान श्री ब्रह्मा जी के साक्षात दर्शन हो जाते हैं चाहे मंदिर में कितनी भीड़ क्यों ना हो
ब्रह्मा जी के दर्शन करने के बाद पास में ही शिव धूणा है शिव धूणा में महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं है इसके बाद पूरे मंदिर की परिक्रमा करते हैं यहा संत श्री खेताराम जी महाराज से जुड़ी कई वस्तुएं हैं
![]() |
School ki nev khudai mein Mila Matka |
सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ घूमने की जानकारी यहां पढ़ें
सिलोर गांव में स्कूल की नींव खुदाई में मिले दो मटके-Two pots found in digging the foundation of the school in Silor village
मंदिर में प्रवेश करते ही दो बड़े-बड़े मटके दिखेंगे जो बाड़मेर में सिलोर गांव में सन 1978 में एक स्कूल की नींव खुदाई के समय निकले थे कहां जाता है यह मटके धन से भरे हुए थे बाद में इन मटको को ब्रह्मधाम आसोतरा में समर्पित कर दिया गया था
![]() |
Brahma dham Mandir parisar |
खेताराम जी महाराज का मंदिर – Khetaram ji Maharaj ka Mandir Barhma Dham Asotra
ब्रह्मा जी के मंदिर के सामने थोड़ी दूरी पर ब्रह्मा संत श्री खेताराम जी महाराज का भव्य मंदिर है इस पूरे मंदिर को राजस्थान के मकराना के व्हाईट पत्थर से बनाया गया है
![]() |
Khetaram Ji Temple |
इस मंदिर में भगवान श्री खेताराम जी के साक्षात दर्शन होते हैं मंदिर के आसपास बाग बगीचा है और मंदिर की म्यूजियम में रखी एक कार है जिसका उपयोग संत श्री खेतेश्वर महाराज आने जाने के लिए किया करते थे
![]() |
Khetaram Ji ki car |
यहा पर श्री खेताराम जी महाराज से जुड़ा अनोखा इतिहास है
संत श्री खेताराम जी महाराज के जीवन से जुड़ी कुछ जानकारियां-Some information related to the life of Sant Shri Khetaram Ji Maharaj
Khetaram ji maharaj ki katha in hindi: संत श्री खेतेश्वर महाराज का जन्म राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर के पास खेड़ा गांव में राजपुरोहित समाज में एक साधारण परिवार में हुआ खेताराम जी महाराज का बचपन से ही भक्ति से लगाव था कुछ समय बाद में खेताराम जी महाराज अपना घर परिवार छोड़कर भक्ति करने लग गए खेताराम जी महाराज के चमत्कार कई जगह पर है
वर्तमान में ब्रह्मा धाम तीर्थ आसोतरा-Presently Brahma Dham Teerth Asotra
Tulsharam ji maharaj: वर्तमान में गादीपति श्री तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में ब्रह्मा धाम की देखरेख की जाती है
![]() |
Brahma ji mandir |
ब्रह्मधाम आसोतरा कैसे पहुंचे – Brahma Dham asotra kaise jaen
सड़क मार्ग
ब्रह्मा धाम के लिए सबसे पहले बाड़मेर के बालोतरा शहर आना होगा बालोतरा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है यहां पर सीधी बस सेवा है
रेल मार्ग
यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन बालोतरा है यहां पर जोधपुर और बाड़मेर से सीधी रेल सेवा उपलब्ध है
हवाई मार्ग
ब्रह्मा धाम का नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर है
ब्रह्मधाम आसोतरा में कहां ठहरे-Where to stay in Brahmadham Asotra
ब्रह्मधाम आसोतरा में ठहरने के लिए यहां पर धर्मशाला है और खाना खाने के लिए बीच मंदिर की ओर से निशुल्क व्यवस्था है
![]() |
Shri kheteshwar dham |