Machia park jodhpur travel guide hindi
माचिया बायोलॉजिकल पार्क माचिया पार्क जोधपुर से 8 किलोमीटर दूर जैसलमेर रोड पर स्थित है। अगर आप जोधपुर की यात्रा पर हैं तो यह स्थान भी देखने लायक है। माचिया पार्क में वन्य जीव जंतुओं को देखने लायक जोधपुर का खूबसूरत पर्यटक स्थल है। machiya park में छोटे जीव से लेकर बड़े जानवर भी यहां पर है। छिपकली खरगोश रेगिस्तानी बिल्ली जंगली बिल्ली शेर चीता भालू हिरण मोर कई प्रकार के जीव जंतु यहां पर है। माचिया पार्क से थोड़ी दूरी पर कायलाना झील है।