माचिया जैविक उद्यान जोधपुर में घूमने की जानकारी machia biological park jodhpur rajasthan

0
1431

 Machia park jodhpur travel guide hindi

माचिया बायोलॉजिकल पार्क माचिया पार्क जोधपुर से 8 किलोमीटर दूर जैसलमेर रोड पर स्थित है। अगर आप जोधपुर की यात्रा पर हैं तो यह स्थान भी देखने लायक है। माचिया पार्क में वन्य जीव जंतुओं को देखने लायक जोधपुर का खूबसूरत पर्यटक स्थल है। machiya park में छोटे जीव से लेकर बड़े जानवर भी यहां पर है। छिपकली खरगोश रेगिस्तानी बिल्ली जंगली बिल्ली शेर चीता भालू हिरण मोर कई प्रकार के जीव जंतु यहां पर है। माचिया पार्क से थोड़ी दूरी पर कायलाना झील है।

Machia javik udhyan jodhpur photo

माचिया जैविक उद्यान का इतिहास machiya park jodhpur history in hindi

जोधपुर के शासक श्री उमेद सिंह जी ने यह जगह 1956 में वन विभाग को सौंपा था। माचिया पार्क एक पहाड़ी पर स्थित है।

माचिया पार्क की रोचक जानकारियां machia park information

माचिया पार्क पूरा देखने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगता है। पैदल चलते हुए पूरा machia biological park देखने का आनंद ही कुछ और है। पूरे पार्क में रोड बनी हुई है माचिया पार्क के अंदर गाड़ी से घूमने की सुविधा भी उपलब्ध है।

माचिया पार्क खुलने का समय Machia park timing

माचिया पार्क खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक है। और हर मंगलवार के दिन माचिया पार्क बंद रहता है। अगर आप जोधपुर की यात्रा पर हो और माचिया जैविक उद्यान देखना चाहते हो तो मंगलवार को ध्यान में रखे यहां पर मंगलवार को अवकाश रहता है।

माचिया पार्क में प्रवेश शुल्क machiya park entry fees 

माचिया पार्क में 5 साल तक बच्चों की कोई फीस नहीं है और प्रत्येक व्यक्ति की ₹30 फीस है। यहां पर विदेशी पर्यटकों के लिए ₹300 हर व्यक्ति फीस है। 

माचिया पार्क के आसपास देखने लायक स्थान 

कायलाना झील । मेहरानगढ़ किला । घंटाघर । मंडोर गार्डन । तूर्जी का झालरा । इत्यादि यहा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है 

माचिया पार्क जोधपुर कैसे जाएं

माचिया जैविक उद्यान जाने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान के जोधपुर शहर आना होगा 

सड़क मार्ग

जोधपुर के लिए भारत के प्रमुख शहरों से सीधी बस है जोधपुर भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है। यहां से टैक्सी से माचिया पार्क जा सकते हैं।

रेल मार्ग 

जोधपुर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। जोधपुर के लिए आपको अहमदाबाद दिल्ली पंजाब जम्मू कोटा उदयपुर जयपुर शहरो से आसानी से ट्रेन मिल जाती है 

हवाई मार्ग 

जोधपुर राजस्थान का प्रमुख शहर है जोधपुर हवाई अड्डा भारत के प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। यहां से ऑटो टैक्सी बस से माचिया पार्क आसानी से जा सकते हैं। 

जोधपुर में कहां ठहरे tourist hotels in jodhpur

जोधपुर आने के बाद आपको यहां रुकने की कोई कठिनाई नहीं होगी यहा पर अपने बजट के अनुसार होटल धर्मशाला आसानी से मिल जाएगीMachia park kha haiRailway station to machia park distance

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here