मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश कैसे जाएं mcleod ganj himachal pradesh hindi

0
753

 McLeod Ganj Himachal Pradesh complete guide in Hindi

Table of Contents

मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है मैकलोडगंज की खोज 152 साल पहले अंग्रेजों ने की थी सन 1959 में चीन द्वारा तिब्बत पर अधिकार कर लेने के बाद लासा से 14 वे दलाई लामा यहा आकर बसे थे यहां की संस्कृति कुछ अंग्रेजों के प्रभाव के साथ तिब्बती संस्कृति का मिश्रण है यहां की हरियाली के बीच बसा मैकलोडगंज सांस्कृतिक रूप से एक प्रमुख तिब्बती प्रभाव से धन्य है 

यहां पर घूमने लायक स्थान Himachal Pradesh tourist places

डल झील । सेंट जॉन सर्च । सुगला खांग । इत्यादि याहा घूमने लायक स्थान है

डल झील Dal Lake

डल झील हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज तोता रानी गांव के पास और धर्मशाला से 11 किलोमीटर दूर स्थित है डल झील की अपनी सुंदरता पर्यटकों को काफी पसंद आती है

सैंट जॉन्स चर्च Saint John Church

1852 में अंग्रेजों द्वारा सैंट जॉन्स चर्च बनवाया गया था इसका भी रोचक इतिहास है

सुगला खांग 

सुगला खांग मैक्लोडगंज का प्रमुख केंद्र है यहां पर दलाई लामा निवास हैं यह स्थान भी पर्यटकों को काफी पसंद आता है

मैकलोडगंज कैसे जाएं mcleod ganj 

सड़क मार्ग 

दिल्ली से अंबाला चंडीगढ़ होते हुए कांगड़ा और धर्मशाला से मैकलोडगंज जा सकते हैं

रेल मार्ग

यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन चक्की बैंक है चक्की बैंक मैकलोडगंज से 84 किलोमीटर दूर है यहां से बस या टैक्सी मिल जाती है

हवाई मार्ग

मैकलोडगंज से 21 किलोमीटर दूर गगल हवाई अड्डा है यहां से बस टैक्सी मिल जाती है

कहां पर रुके

यहां पर कई होटल है जो 1000 से 2000 तक प्रतिदिन किराए में उपलब्ध है

मैकलोडगंज मे ठहरने के लिए होटल यहा पढ़े



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here