Shree mohan gosala danta barmer
श्री मोहन गौशाला राजस्थान राज्य में बाड़मेर जिले से 12 किलोमीटर दूर दांता गांव में स्थित है। यहां पर हजारों की संख्या में गायों का पालन किया जाता है जिसमें थारपारकर नस्ल की गाय भी है।
श्री मोहन गोशाला दांता बाड़मेर (mohan gosala)
श्री मोहन गोशाला की स्थापना तारातरा मठ के महंत श्री मोहन पुरी जी महाराज के कर कमलों से हुई आज श्री मोहन गौशाला में बड़ी संख्या में गाय हैं जिसमें थारपारकर गाय भी हैं। मोहन गौशाला बाड़मेर की सबसे बड़ी गौशाला है। यहां पर हर प्रकार की गायों के लिए अलग ब्लॉक बनाए गए हैं और गायों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी अलग ब्लॉक है। बाड़मेर की श्री मोहन गोशाला एक प्रसिद्ध गौ माता तीर्थ स्थान है वर्तमान में यहां स्वामी मोहनपुरी जी महाराज के शिष्य श्री प्रताप पुरी जी महाराज की देखरेख में गायों की देखभाल की जाती है यहां पर दूर-दूर से गौ भक्त दर्शन के लिए आते हैं और गोपालन में अपना सहयोग देते हैं
Shree mohan gosala video
श्री मोहन पुरी जी महाराज shree mohan puri ji
श्री मोहन पुरी जी महाराज राजस्थान के बाड़मेर जिले की प्रसिद्ध तारातरा मठ के महंत स्वामी मोहनपुरी जी महाराज श्री धर्मपुरी जी महाराज के शिष्य थे स्वामी जी अपने जीवन में हमेशा जनकल्याण और भक्ति से जुड़े अनेकों कार्य किए।स्वामी मोहनपुरी जी महाराज वचन सिद्धि योगी पुरुष थे स्वामी श्री मोहन पुरी जी महाराज मालाणी के महादेव के रूप में विख्यात है। श्री मोहन पुरी जी महाराज के देवलोक के बाद में वर्तमान में उनके शिष्य श्री प्रताप पुरी जी महाराज Partap Puri Ji तारातरा मठ के गादीपति है