Khed mandir balotra rajasthan history in hindi
![]() |
प्रवेश द्वार |
Ranchhodray khed mandir – भारत के राजस्थान राज्य में बालोतरा शहर से 9 किलोमीटर दूर बालोतरा बाड़मेर नेशनल हाईवे 25 पर स्थित है। यहां पर भगवान श्री रणछोड़राय जी का प्राचीन मंदिर है। कहा जाता है यह भगवान श्री रणछोड़ राय जी का दुनिया का पहला मंदिर है। यह मंदिर खेड़ गांव में स्थित है
खेड़ मंदिर इतिहास khed mandir history
![]() |
रणछोड़राय मंदिर |
खेड़ मंदिर परिचर
खेड़ मंदिर का विशाल प्रवेश द्वार देखने लायक है। इस पर की गई कारीगरी और नक्काशी बहुत ही सुंदर है। खेड़ मंदिर में प्रवेश करते ही सामने एक मंदिर है। इस मंदिर में गोयल गोत्र और डाभी गोत्र की कुलदेवी मां नवदुर्गा मां चामुंडा और श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित है। मां नवदुर्गा मंदिर के पास ही भगवान श्री रणछोड़ राय जी का भव्य मंदिर है। रणछोड़राय जी का मंदिर कई सालों प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के आगे का भाग संगमरमर से बनाया गया है। रणछोड़राय मंदिर के पास श्री भूरिया बाबा हनुमान जी का मंदिर है। और पास ही शेषनाग पर विराजमान भगवान श्री नीलकंठ महादेव का मंदिर है। और पास में ही ब्रह्मा जी का भी मंदिर है। इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां पर हर पूर्णिमा को ज्यादा चहल-पहल रहती हैं। और गुरु पूर्णिमा को मेले जैसा माहौल रहता है
![]() |
नव दुर्गा माता मंदिर |
खेड़ मंदिर ट्रस्ट khed mandir trust
यहां पर ठहरने और खाने की व्यवस्था मंदिर के ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध है
खेड़ मंदिर कैसे जाएं
रणछोड़राय के मंदिर दर्शन के लिए आपको बालोतरा आना होगा भारत के प्रमुख शहरों से जोधपुर के लिए बस रेल हवाई जहाज उपलब्ध है। Jodhpur to Balotra के लिए रेल और बस सेवाएं हमेशा चालू रहती है
आसपास देखने लायक मंदिर
मां माजीसा मंदिर जसोल । नाकोड़ा जैन मंदिर । मल्लीनाथ मंदिर तिलवाड़ा । ब्रह्मा जी का मंदिर आसोतरा । खेताराम जी का मंदिर आसोतरा
![]() |
हनुमान जी मंदिर |
Nice information