सोलन-solan himachal pradesh trip guide hindi

0
538

Solan Himachal Pradesh travel guide in hindi

Table of Contents

 सोलन हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है सोलन को मशरूम की खेती के लिए जाना जाता है यहां पर हर मौसम में पर्यटक आते रहते हैं यहां पर मां सुलूनी का भव्य मेला लगता है हिमाचल प्रदेश का सोलन पर्यटकों को काफी पसंद आता है

सोलन में घूमने लायक स्थान best tourst please in solan

करोल गुफा । बौद्धमठ । कसौली । कियारीघाट । मंकी प्वाइंट। आदि यहा के घूमने लायक स्थान है

करोल गुफा 

करोड़ गुफा हिमालय की सबसे प्राचीन और रहस्यमई गुफा है यह गुफा सबसे लंबी गुफा है इस गुफा में आज भी कई राज समेटे हैं सोलन से करोल गुफा की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है इस गुफा में भगवान शिव जी ने तपस्या की थी 

बौद्ध मठ

यहां का बौद्धमठ विश्व का दूसरा मठ है यह मठ सोलन से 15 किलोमीटर दूर स्थित है यहां घूमने के लिए हमेशा पर्यटक आते रहते हैं 

कसौली

कसौली हिमालय प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है लोग हमेशा गर्मियों की छुट्टियों में इस ठंडी जगह कसौली जरूर आते हैं कसौली शिमला से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है यहां पर आने के बाद पर्यटकों को एक अलग ही एहसास होता है यहां का वातावरण और मनमोहक नजारा काफी लोकप्रिय है

कियारी घाट

कियारी घाट कालका और शिमला राजमार्ग पर स्थित एक हिल स्टेशन है कि यारी घाट सोलन से 27 किलोमीटर दूर स्थित है यहां पर आने वाले पर्यटक गर्म कपड़े जरूर साथ लाएं

सोलन कैसे आए

सड़क मार्ग से

सोलन कालका शिमला राजमार्ग पर है यहा के लिए देश के प्रमुख शहरों से बस सेवा उपलब्ध है

रेल मार्ग

कालका से शिमला के लिए एक रेल चलती है

हवाई मार्ग

यहां का नजदीकी हवाई अड्डा जुब्बल हट्टी है

कहां रुके

यहां पर रुकने के लिए कई सस्ती और महंगी होटल है

सोलन में ठहरने के लिए होटल यहां पढ़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here