Manali Himachal Pradesh travel complete guide in hindi
Table of Contents
मनाली भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है
मनाली में आने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान स्वर्ग है मनाली भारत का एक मनोरम स्थल है यहां पर ऊंची ऊंची बर्फ से ढकी गगनचुंबी चोटियां है यहां पर चलने वाले झरने और नदियां और यहां के फलदार वृक्ष पर्यटकों को काफी लुभाते हैं यहा के बाजार भी काफी सुंदर है इन बाजारों से कलात्मक वस्तुएं गर्म कपड़े हस्तकला कि खूबसूरत वस्तुएं खरीद सकते हैं
यहां पर घूमने लायक मुख्य स्थान | places to visit in manali
हिडिंबा देवी मंदिर वशिष्ट मंदिर अर्जुन गुफा रोहतांग पास सोलंग घाटी इत्यादि
हिडिंबा देवी मंदिर | Hidimba devi temple
यह मंदिर पांडव पुत्र भीम की पत्नी हिडिंबा देवी का है इस मंदिर का निर्माण कुल्लू के महाराजा बहादुर सिंह ने सन 1553 ईस्वी में करवाया था मनाली से इस मंदिर की दूरी 3 किलोमीटर है मनाली आने वाले पर्यटक यहां पर जरूर आते हैं
वशिष्ट मंदिर
वशिष्ठ मंदिर मनाली का प्रमुख मंदिर है यह मंदिर शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह मंदिर 2500 साल से भी पुराना है इस मंदिर का निर्माण यहां के राजा तक्षपाल के द्वारा करवाया गया था कहा जाता है वशिष्ठ ऋषि ने या तपस्या की थी यहा पर गर्म पानी के झरणों मे नहाने की विशेष व्यवस्था है
अर्जुन गुफा | Arjun gufa
यह गुफा मनाली से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कहा जाता है पांडव पुत्र श्री अर्जुन ने यहा तपस्या की थी यहां पर अर्जुन गुफा पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र है पुरानी कथाओं के अनुसार भगवान इंद्र ने अर्जुन की भक्ति से प्रसन्न होकर सबसे शक्तिशाली पशुपत अस्त्र दिया था
रोहतांग पास | Rohtang pas
रोहतांग पास मनाली से 51 किलोमीटर दूर हिमालय का एक दर्रा है रोहतांग पास केलॉग मनाली राजमार्ग पर स्थित है रोहतांग पास पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है लोग यहां पर दूर-दूर से आते हैं यहां पर पूरे साल बर्फ़ रहती है
सोलंग घाटी | Solang Valley
हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है सोलंग घाटी सोलंग घाटी रोहतांग के पास बर्फ से ढके पहाड़ों और ग्लेशियर के लिए प्रसिद्ध है
सोलंग घाटी मनाली से 13 किलोमीटर दूर स्थित है सोलंग घाटी को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में यहां लोग आते हैं यहां का मनोरम नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता है
मनाली कैसे जाएं how to visit in Manali
मनाली के लिए सबसे पहले कुल्लू आना होगा कुल्लू से मनाली की दूरी 40 किलोमीटर है यहां लोकल बस और टैक्सी सेवा उपलब्ध है
कहां रुके
यहां पर रुकने के लिए 800 से 10000 तक प्रतिदिन किराया वाली होटल है यहां आने से पहले होटल ऑनलाइन बुक जरूर करले