Gadisar lake history in hindi: जब हम राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर की यात्रा पर जाने का प्लान बनाते हैं तो मन में कई सवाल आते हैं, जैसे जैसलमेर में क्या देखेंगे. जैसलमेर में कहां ठहरेगे. और जैसलमेर में घूमने लायक सबसे अच्छी जगह कौन सी है, जैसलमेर की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है यहां की गड़ीसर झील. आज हम इस लेख मैं जानेंगे गड़ीसर झील जैसलमेर का संपूर्ण इतिहास और कई जानकारियां तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं गड़ीसर झील का इतिहास।
गड़ीसर झील का इतिहास-gadisar lake history in hindi
गड़ीसर झील का निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था उस समय राजस्थान के इस विशाल रेगिस्तान में पानी की कमी होने के कारण यहां के लोगों को पानी के लिए कई कठिनाइयों में से गुजरना पड़ता था। तब जैसलमेर के महारावल श्री गड़सी सिंह ने गड़ीसर झील का निर्माण एक तालाब के रूप में करवाया था। जिसे आज गड़ीसर झील और गड़ीसर तालाब के नाम से जाना जाता है, गड़ीसर तालाब बनने के बाद यहां के लोगों को काफी सहारा मिला था।
गड़ीसर झील का पानी-Water of Gadisar lake
जैसलमेर के ईस मरुस्थल में लोगों को पीने के लिए पानी की जरूरत को देखते हुए ही गड़ीसर तालाब का निर्माण हुआ था। जब गड़ीसर तालाब बनकर तैयार हुआ और बरसात के शुद्ध पानी से भर जाता था तब इस तालाब का पानी लोग पीने के लिए ले जाते थे। आज के समय ने गड़ीसर झील में कई मछलियां पाई जाती है इन मछलियों को यहां आने वाले पर्यटक आटे के दाने बिस्किट इत्यादि खिलाते रहते हैं, गर्मियों के समय में मछलियां तालाब के अंदर ही मर जाती है इसलिए गड़ीसर झील का पानी अब पीने लायक नहीं रहा।
यह भी पढ़ें-जैसलमेर किले का इतिहास
गड़ीसर झील में देखने लायक स्थान-Places to see in Gadisar lake
गड़ीसर झील जैसलमेर के खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है, जब हम गड़ीसर झील के पास जाते हैं तो सबसे पहले एक विशाल प्रवेश द्वार दिखेगा जिसे टीलन का द्वार कहा जाता है। टीलन द्वार पीले पत्थरों से बनाया गया है इन पत्थरों पर की गई कारीगरी बहुत ही खूबसूरत है जब हम गड़ीसर झील के प्रवेश द्वार पर पहुंचते हैं, और सामने का नजारा देखते हैं तो मन खुश हो जाता है सामने पानी के अंदर छतरियां और चबूतरा बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।
गड़ीसर झील कि छतरियां-Gadisar jheel ki chhatariyaan
गड़ीसर झील में स्थित छतरियो का नजारा बहुत ही खूबसूरत और देखने लायक हैं, यह छतरियां गड़ीसर झील की सुंदरता के चार चांद लगाती है. गड़ीसर झील में कई भारतीय हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है गड़ीसर झील में स्थित इन छतरियो को फिल्मों के गानों में दर्शाया गया है, सूर्य उदय और सूर्य अस्त के समय सूर्य से पड़ने वाली किरणों से इन छतरियो का रूप और भी खिल जाता है. यह मनोरम दृश्य देखने यहां पर कई पर्यटक आते हैं।
यह भी पढ़ें-सम का रेगिस्थान
गड़ीसर झील में मनोरंजन-Entertainment at Gadisar Lake
गड़ीसर झील देखने आने वाले पर्यटकों के लिए मनोरंजन के लिए यह जगह बहुत ही खास है, यहां पर आने वाले पर्यटक नाव के अंदर बैठकर पूरे गड़ीसर झील का आनंद उठाते हैं। पानी के अंदर तैरती नावो के साथ लोग यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद उठाते हैं। गड़ीसर झील फोटोग्राफी के लिए सुंदर जगह है यहां पर आने वाले पर्यटक अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग पोज में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते है
गड़ीसर झील में प्रवेश शुल्क-Gadisar lake jaisalmer entry fees
गड़ीसर झील जैसलमेर में कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है यहां पर आने के बाद आप नाव की सवारी करना चाहते हैं तो आपको नाम की शुल्क देना होता है।
गड़ीसर झील में नाव का किराया-Boat Hire at Gadisar Lake
जब आप गड़ीसर झील देखने आते हैं तो नाव की सवारी जरूर कीजिए, यहां पर छोटी और बड़ी नाव अलग-अलग शुल्क के हिसाब से उपलब्ध रहती है, आप अपने हिसाब से नाव का चुनाव कर सकते हैं। इन नावो की शुल्क 50 रूपये से 100रूपये प्रतिव्यक्ति रहती है, अगर आप फैमिली के साथ घूमने आए हो तो पूरी नाव भी बुक कर सकते हो। गड़ीसर झील में नाव की सवारी करते समय थोड़ी सावधानी जरूर रखनी पड़ती हैं जो नाव का मालिक यात्रा करने से पहले आपको समझा देता है।
यह भी पढ़ें-लोंगेवाला युद्ध स्थल
गड़ीसर झील में मछलियां को खाना खिलाना-Feeding fishes in Gadisar lake
गड़ीसर झील पर आने वाले पर्यटक यहां पर स्थित दुकानों से मछलियों के लिए आटे की गोलियां और बिस्किट साथ में लेकर गड़ीसर झील के किनारे पर आकर आटे की गोलियां और बिस्किट पानी में एक-एक करके फेकते हैं तो मछलियां पानी के ऊपर आकर अपना भोजन झपट लेती है मछलियों का यह नजारा देखने लायक होता है।
गड़ीसर झील के पास बाजार-Market near Gadisar lake
जब आप गड़ीसर झील पर आते हैं तो प्रवेश द्वार के पास छोटा सा बाजार है, यहां स्थित दुकानों में कई कीमती वस्तुएं मिलती है इस बाजार में राजस्थान की संस्कृति के कपड़े जूते और भी कई प्रकार की वस्तुएं लोग यहां से खरीदते हैं।
गड़ीसर झील के आसपास का नजारा-View around the Gadisar lake
गड़ीसर झील के आसपास का नजारा बहुत ही खूबसूरत है और सामने ही थोड़ी दूरी पर स्थित जैसलमेर के किले का शानदार दृश्य देखने लायक होता है पीले पत्थर से बने इस किले पर सूर्य उदय के समय पड़ने वाली किरणों से किले का रूप और भी निखर जाता है. पूरा किला सोने की तरह चमकता है इसलिए जैसलमेर के इस किले को सोनार का किला कहा जाता है।
गड़ीसर झील के आसपास देखने लायक पर्यटक स्थल-Tourist places to see around Gadisar lake
अगर आप राजस्थान में जैसलमेर शहर में गड़ीसर झील देखने आए हो और यहां आने के बाद जैसलमेर के और भी पर्यटक स्थल देखना चाहते हो तो जैसलमेर में कई जगह हैं जहां आप जा सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं जैसलमेर के खूबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में
सोनार का किला sonar ka killa jaisalmer
नथमल की हवेली nathmal ki haveli jaisalmer
पटवों की हवेली patwo ki haveli jaisalmer
बड़ाबाग badabagh jaisalmer
सम का रेगिस्तान sam sand dunes jaisalmer
कुलधरा गांव kuldhara village
भारत-पाकिस्तान की सीमा india pakistan border
पोकरण का किला pokhran fort jaisalmer
लोंगेवाला युद्ध स्थल Longewala museum
अमर सागर झील amar sagar lake jaisalmer
गड़ीसर झील के बाद जैसलमेर में स्थित मंदिरों के दर्शन-Visiting temples in Jaisalmer after Gadisar lake
गड़ीसर झील को देखने के बाद आप जैसलमेर में स्थित मंदिरों के दर्शन भी करने जा सकते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं जैसलमेर में स्थित मंदिरों के बारे में
तनोट माता मंदिर tanot mata temple jaisalmer
घंटियाली माता मंदिर ghantiyali mata temple
बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा ramdevra temple
भादरिया राय मंदिर भादरिया bhadriya rai temple
गड़ीसर झील देखने का समय-Gadisar lake time table
अगर आप जैसलमेर की यात्रा पर आए हो और यहां पर गड़ीसर झील को देखना चाहते हो तो हम आपको बताते हैं गड़ीसर झील देखने का सही समय, ऐसे तो गड़ीसर झील देखने पर्यटक दिन में कभी भी आ सकते हैं, गर्मियों के समय में सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक यहां का मौसम ठीक रहता है। गड़ीसर झील सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
यह भी पढ़ें-तनोट माता मंदिर
गड़ीसर झील कहां पर है-Where is gaddisar lake
गड़ीसर झील भारत के राजस्थान राज्य में जैसलमेर शहर के मध्य में स्थित है। गड़ीसर झील जैसलमेर शहर की मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है। गड़ीसर झील से थोड़ी दूरी पर जैसलमेर का किला है, गड़ीसर झील में हमेशा देशी और विदेशी पर्यटक आते रहता है।
गड़ीसर झील की यात्रा कब करे-When to visit Gadisar Lake
अगर आप गड़ीसर झील देखने जाना चाहते हो तो गड़ीसर झील की यात्रा से पहले यहां के मौसम के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। ऐसे तो गड़ीसर झील देखने कभी भी जा सकते हैं लेकिन यहां ज्यादातर पर्यटक नवंबर और मार्च महीने में आते हैं. नवंबर से मार्च तक का यहां का तापमान थोड़ा कम रहता है गर्मियों के समय में यहां की यात्रा करना थोड़ा कठिन होता है थार के इस रेगिस्तान में ज्यादा गर्मी पड़ती है।
गड़ीसर झील जैसलमेर कैसे जाएं-How to reach Gadisar Lake Jaisalmer
गड़ीसर झील जैसलमेर की यात्रा आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग से कर सकते हैं। गड़ीसर झील शहर के पास ही स्थित है आप स्टेशन से पैदल ही पहुंच सकते हैं या फिर ऑटो रिक्शा से भी गड़ीसर झील पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से गड़ीसर झील कैसे जाएं-How to reach Gadisar Lake by road
अगर आप सड़क मार्ग से गड़ीसर झील जैसलमेर की यात्रा कर रहे हैं तो गड़ीसर झील जैसलमेर की मुख्य सड़क से थोड़ी दूरी पर स्थित है। जैसलमेर शहर भारत के प्रमुख सड़क मार्गो से जुड़ा हुआ है यहां पर कई बड़े शहरों से सरकारी और प्राइवेट बसें आती हैं। और आप पर्सनल वाहन कार या मोटरसाइकिल से भी आ सकते हैं यहां पर पर्सनल वाहन लेकर आने वाले पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग सुविधा उपलब्ध है।
रेल मार्ग से गड़ीसर झील कैसे पहुंचे-How to reach Gadisar Lake by train
अगर आप रेल द्वारा गड़ीसर झील की यात्रा करना चाहते हो तो गड़ीसर झील का नजदीकी रेलवे स्टेशन जैसलमेर का घरेलू स्टेशन है। गड़ीसर झील से जैसलमेर रेलवे स्टेशन 2 किलोमीटर की दूरी पर है, रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी द्वारा गड़ीसर झील तक जा सकते हैं, जैसलमेर का रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से जुड़ा हुआ है।
हवाई जहाज से गड़ीसर झील जैसलमेर कैसे जाएं-How to reach Gadisar Lake Jaisalmer by plane
अगर आप हवाई जहाज से जैसलमेर जाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं, जैसलमेर हवाई अड्डा भारत का घरेलू हवाई अड्डा है और भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है विदेशी पर्यटकों को सबसे पहले जोधपुर आना पड़ता हैं जोधपुर से जैसलमेर आ सकते हैं जोधपुर से जैसलमेर की दूरी 265 किलोमीटर है जैसलमेर हवाई अड्डे से गड़ीसर झील की दूरी 12 किलोमीटर है यहां से आप टैक्सी से गड़ीसर झील जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-गड़ीसर झील वीडियो देखें
गड़ीसर झील जैसलमेर में कहा ठहरे-Where did the Gadisar lake stay in Jaisalmer
अगर आप गड़ीसर झील देखने आए हो और यहां पर रुकना चाहते हो तो यहां पर अपने बजट के अनुसार कई सस्ते और महंगे होटल हैं। यहां के होटलों में आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं यहां पर स्थित होटलों में रूम बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
जैसलमेर का प्रसिद्ध भोजन-Famous food of Jaisalmer
अगर आप गड़ीसर झील देखने जैसलमेर आए हो तो हम आपको बताते हैं यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में यहां पर आप नाश्ते में प्याज कचोरी, समोसे और पोहा ले सकते हैं, और खाने में राजस्थानी प्रसिद्ध दाल बाटी चूरमा और राजस्थानी थाली प्रसिद्ध है।