best hotels in manali: दोस्तों अगर आप पर्वतों की रानी मनाली की यात्रा पर हो या फिर आना चाहते हो तो सबसे पहले हमको मनाली के बारे में थोड़ी जानकारी होना आवश्यक है। मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन है। मनाली में पुरे साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। यहां पर आने के बाद हमको सबसे पहले यहां पर ठहरने के लिए होटल की तलाश रहती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको मनाली की खूबसूरत होटलों के बारे में जानकारी करवाएंगे। मनाली में 800 से 15000 तक प्रतिदिन किराए वाली होटल उपलब्ध है।
मनाली की प्रमुख होटल-Best hotels in manali himachal pradesh
1. टूरिस्ट होटल-Tourist hotel manali himachal pradesh Ph:01902-253562 किराया प्रतिदिन 700 से 2000 रूपये ऑनलाइन होटल रूम बुक करें।