Harpaleshwar Mahadev Mandir – हरपालेश्वर महादेव मंदिर हरपालिया

0
1247
Harpaleshwar-Mhadev-mandir-Harpaliya

हरपालेश्वर महादेव मंदिर भारत का सीमावर्ती जिला बाडमेर के सेड़वा तहसील में हरपालिया गांव में स्थित है. हरपालिया गांव भारत पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है. हरपालिया गांव से लगभग 20 किलोमीटर भारत पाकिस्तान की सीमा हैं 

Table of Contents

हरपालेश्वर महादेव मंदिर मेला Harpaleshwar Mhadev Temple

हरपालेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के सोमवार और महाशिवरात्रि को भरपूर मेला लगता है. हरपालेश्वर महादेव को हरपालिया महादेव के नाम से भी जाना जाता है. महाशिवरात्रि को हरपालिया महादेव मंदिर में हजारों कि संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं

हरपालेश्वर महादेव मंदिर कैसे जाएं (harpaliya mhadev mandir)

हरपालेश्वर महादेव मंदिर जाने के लिए सबसे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले में सेड़वा तहसील आना होगा सेड़वा से हरपालिया की दूरी 17 किलोमीटर है. बाखासर से हरपालिया की दूरी 38 किलोमीटर है. बाखासर से सेड़वा होते हुए हरपालिया जा सकते हैं सेड़वा और बाखासर भारतमाला सड़क परियोजना से जुड़ा हुआ है इस रोड़ से आसानी से 20 मिनट में सेड़वा पहुंच सकते हैं. भारत के इस सीमावर्ती क्षेत्र में कई गांव है

Harpaleshwar temple

भारत पाकिस्तान सीमावर्ती गांव India Pakistan border village

सेड़वा sedva. बाखासर Bakhasar. सारला Sarla. भंवार Bhanwar. हरपालिया Harpaliya. दीपला Dipla

Sedva-bakhasar-bhartmala-road

भारतमाला सड़क परियोजना Bhartmala Road Project

भारतमाला सड़क भारत के सीमावर्ती इलाकों से गुजरती हैं
यह रोड़ जैसलमेर से होते हुए बाड़मेर जिले में प्रवेश होती हैं
बाड़मेर से धनाऊ गांव से होते हुए सेड़वा और बाखासर तक जाती हैं

गोयनेश्वर महादेव मंदिर वीडियो यहा देखें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here