केरल की प्रमुख जानकारियां|keral general knowledge in hindi

0
661

Keral India complete information in hindi

Keral in hindi: केरल भारत का एक राज्य है जो दक्षिण दिशा में स्थित है 
त्रावणकोर तथा कोचीन रियासत को मिलाकर 1जुलाई 1949 को त्रावणकोर-कोचीन राज्य बना दिया गया 
राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अन्तर्गत त्रावणकोर कोचीन तथा मालाबार को मिलाकर 1 नवम्बर 1956 को केरल राज्य बनाया गया ।

केरल की राजधानी – capital of kerala

त्रिवेंद्रम ( तिरुअनंतपुरम ) केरल की राजधानी है| 

केरल का क्षेत्रफल – area of ​​kerala

38863 वर्ग किलोमीटर है।

केरल की जनसंख्या – Kerala’s population

2011 की मतगणना के अनुसार केरल की जनसंख्या
33,406,061 हैं

केरल में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाएं – Major languages ​​spoken in Kerala

मलयालम, तमिल, अंग्रेजी, कोंकड़ी, कन्नड़, केरल में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाएं हैं।

केरल के जिले – Districts of Kerala

केरल में कुल 14 जिले हैं
. इडुक्की . कासारगौड . कोट्टायम . कोड़िकोड           
. मलप्पुरम . पालक्काड़ . पतनमतिट्टा . कोल्लम 
. कुन्नूर . एर्नाकुलम . वायनाड . आलाप्पुड़ा 
.थ्रीशूर .त्तिरुअनंतपुरम

यह भी पढ़ें: मुन्नार केरल का प्रमुख हिल स्टेशन

केरल में देखने लायक पर्यटक स्थल – tourist places to see in kerala

अलेप्पी । मुन्नार । नेल्लीयमपैथी । देवीकुलम । पोनमुडी
 नैलियम्पथ्थी । पीरमेड 

केरल के प्रमुख हवाई अड्डे – Major Airports of Kerala

कोचीन और त्रिवेंद्रम केरल के मुख्य हवाई अड्डे हैं

केरल में होने वाले उद्योग धंधे – industries in kerala

काजू । उर्वरक । मत्स्य उद्योग । कागज । पेट्रोलियम ।प्लाईवुड । रबड़ । एलुमिनियम । बीडी इत्यादि केरल में होने वाले उद्योग धंधे हैं।

राजस्थान की प्रमुख जानकारियां यहां पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here