Gangotri in hindi: गंगोत्री भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक पवित्र धाम है गंगोत्री हिमालय की गोद में बसा यह स्थान गंगा नदी के उद्गम स्थल के लिए प्रसिद्ध है सदियों पहले गंगा नदी की उत्पत्ति इसी स्थल पर हुई थी यहीं से गंगा ने धरती को स्पर्श किया था पर्वतारोहण के लिए यह स्थान अत्यंत आकर्षक है सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके रहने के कारण इस जगह पर पर्यटकों का आना जाना थोड़ा कम रहता है गर्मियों के समय में यहां पर्यटकों आना जाना लगा रहता हैं
गंगोत्री में देखने लायक प्रमुख स्थान – Top tourist please in Gangotri
गंगोत्री मंदिर | सातताल | डोडी ताल | दया बंगाल | नंदन वन तपोवन | केदारताल | गोमुख | हरसिल
गंगोत्री मंदिर – Gangotri temple in Gangotri in hindi
गंगोत्री मंदिर देवी गंगा को समर्पित किया गया यहां का सबसे ऊंचा मंदिर हैं और यह उत्तराखंड राज्य के चार धाम यात्रा चार छोटे तीर्थ स्थलों में से एक है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना मराण नरेश ने इंदौर की महारानी लक्ष्मीबाई के अनुरोध पर 1794 में की थी। यह मंदिर सन 180 3 में भूकंप की वजह से नष्ट हो गया था तब गोरखा नरेश अमरसिंह थापा ने सन 1807 में इसे फिर से बनवाया था यहां पर आने वाले पर्यटक इस मंदिर में दर्शन करने जरुर जाते हैं।
रानीखेत कैसे जाएं यहां पढ़ें – How to reach Ranikhet Read here
हरसिल – Harsil Gangotri in hindi
यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता व सेवो के लिए प्रसिद्ध है हरसिल गंगोत्री धाम का मुख्य केंद्र है। यहां पर आने वाले पर्यटक हरसिल की सुंदरता के खूबसूरत नजारे जरूर देखते हैं
सात ताल – Sattal Gangotri in hindi
यहां 7 झीलें हैं इसलिए इस स्थान को सात ताल के नाम से भी जाना जाता है पर्यटकों को यह खूबसूरत जगह दूर से ही आकर्षित करती है यहां पर आने वाले पर्यटक इस जगह का भरपूर आनंद उठाते हैं
रानीखेत कैसे जाएं यहां पढ़ें
डोडी ताल – Dodital Gangotri in hindi
डोडी ताल गंगोत्री धाम की यात्रा में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता हैं। डोडी ताल जंगलों से घिरी स्वच्छ जल वाली बहुत ही खूबसूरत झील है यहां हिमालय की प्रसिद्ध मछली ट्राउट बहुतायत में पाई जाती है
नैनीताल कैसे जाएं यहां पढ़ें
नंदन वन तपोवन – Nandan Van Tapovan
यह स्थान गंगोत्री से 6 किलोमीटर दूर है और अपने मनोहारी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध हैं यहां पर पर्यटक जरूर आते हैं
केदारताल – Kedartal Gangotri in hindi
केदारताल गंगोत्री से 18 किलोमीटर दूर स्थित है केदारताल पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करता है क्योंकि यहां पहुंचने के लिए पर्वत पर ऊंची चढ़ाई करनी पड़ती है
कुल्लू हिमाचल प्रदेश कैसे जाएं क्या देखें संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें
गोमुख – Gomukh Gangotri in hindi
गंगा की उत्पत्ति इसी स्थल से हुई थी यहां पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है इसलिए पर्यटकों के बीच यह स्थान भी ज्यादा लोकप्रिय हैं
गंगोत्री कैसे जाएं – how to reach gangotri
हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से गंगोत्री धाम पंहुचा जा सकता है।
सड़क मार्ग – Gangotri trip by road
गंगोत्री जाने के लिए दिल्ली चंडीगढ़ ऋषिकेश हरिद्वार देहरादून टिहरी श्रीनगर आदि शहरों से नियमित रूप से बसें चलती हैं
रेल मार्ग से गंगोत्री धाम कैसे पहुँचे – How To Reach Gangotri Dham By Train In Hindi
गंगोत्री धाम का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऋषिकेश में है। यहां से गंगोत्री के लिए बस या टैक्सी मिल जाएंगी। हरिद्वार भी एक नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं।
तनोट माता मंदिर जैसलमेर यहां पढ़ें
हवाई जहाज से गंगोत्री धाम कैसे पहुँचे – How to reach Gangotri Dham by Airplane
गंगोत्री पर्यटन स्थल की यात्रा पर हवाई मार्ग से जाने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जोकि गंगोत्री से 115 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। एयरपोर्ट से आपको टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।
गंगोत्री में कहा ठहरे – Where to stay in Gangotri
गंगोत्री धाम की यात्रा और पर्यटन स्थल घूमने के बाद यदि आप यहां विश्राम करना चाहते हैं तो यहां
गंगोत्री में ठहरने के लिए पर्यटक आवास गृह यहां ठहरने के लिए कई धर्मशालाएं भी उपलब्ध है और यहां अपने बजट में कई होटल मिल जाएगे
Online Casino Roll
Online 승인전화없는 가입머니 casinoroll – This is 바카라신규가입쿠폰 the most accurate 바카라 노하우 way to bet play online casino games. We help you find the most 우리 카지노 더킹 popular casinos online without any download or software. Rating: 4 · 1 vote
Bet of the Day casino bonus – Agen Judi Online Casino Terpercaya
Deposit & Withdrawal Methods — Payment methods 벳 페어 are accepted by the operator. 골인 벳 Minimum deposit 식스 먹튀 and withdrawal 1xbetkorean times are 해외사이트 accepted. The minimum amount for the
Playtech Casino Review – Wooricasinos
If you 안전사이트 are looking for a great win bet win way to play at a 점보 카지노 relatively 더킹 카지노 조작 small online casino, 킹스 포커 then you're in luck! Playtech is one of the top UK casino companies, and we