गाड़ियों की नंबर प्लेट का कलर अलग अलग क्यों होता है / Why is the color of the number plate of vehicles different?

1
811

क्या आप जानते हैं गाड़ियों की नंबर प्लेट का रंग (कलर)अलग-अलग क्यों होता है अक्सर हम वाहनों पर अलग-अलग कलर की नंबर प्लेट देखते हैं इन अलग-अलग रंगों वाली नंबर प्लेट लगाने के पीछे एक खास वजह होती है

White colour number plate

सफेद नंबर प्लेट White colour number plate

सफेद रंग की नंबर प्लेट आम गाड़ियों में लगती है आप सफेद रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी का कमर्शियल यूज नहीं कर सकते इस प्लेट के ऊपर काले रंग से नंबर लिखे होते हैं 

Yellow colour number plate

पीली नंबर प्लेट Yellow number plate

पीले रंग की नंबर प्लेट टैक्सी की होती है इसके अलावा पीले रंग की नंबर प्लेट कमर्शियल यूज वाले ट्रकों और टैक्सियों पे लगती है इस प्लेट के अंदर भी काले रंग से नंबर लिखे रहते हैं

Army vehicle number plate colour

तीर वाली नंबर प्लेट Teer wali number plate

सैन्य वाहनों में ऐसे निसान इस्तेमाल किए जाते हैं ऐसे वाहनों के नंबर को रक्षा मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है ऐसी गाड़ियों की नंबर प्लेट में नंबर से पहले या तीसरे अंक के स्थान पर ऊपरी ओर इशारा करते तीर का निशान होता है जिसे ब्रांड एरो कहा जाता है तीर के बाद के दो अंक उस साल को दिखाते हैं जिसमें सेना ने उस वाहन को खरीदा था

Red colour number plate

लाल नंबर प्लेट Red colour number plate

अगर किसी गाड़ी में लाल रंग की नंबर प्लेट है तो वह गाड़ी भारत के राष्ट्रपति या फिर किसी राज्य के राज्यपाल की होती है यह लोग बिना लाइसेंस की ऑफिशियल गाड़ियों का उपयोग करते हैं

Blue color number plate

नीली नंबर प्लेट Blue number plate

नीले रंग की नंबर प्लेट एक ऐसे वाहन को मिलती है जिसका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है नीले रंग की इस नंबर प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं ऐसी गाड़ियां आपको दिल्ली या बड़े शहरों में देखने को मिल जाएगी नीले रंग की प्लेट यह बताती है की यह गाड़ी विदेशी दूतावास की है या फिर यूएन मिशन के लिए है

Black colour number plate

काली नंबर प्लेट Black number plate

आमतौर पर काले रंग की प्लेट वाली गाड़ियां भी कमर्शियल वाहन ही होती है लेकिन यह किसी खास व्यक्ति के लिए होती है ऐसी गाड़ियां किसी बड़े होटल में खड़ी मिल जाएगी इस काले रंग की नंबर प्लेट पर पीले रंग से नंबर लिखे होते हैं

Green colour number plate

हरे रंग की नंबर प्लेट Green number plate

सड़क मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट निर्धारित की है प्लेट का बैकग्राउंड हरा होगा और इस पर वाहन की श्रेणी के हिसाब से पीले और सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here