Pachmarhi in hindi: पचमढ़ी भारत में मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्तिथ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। पंचमढ़ी अपनी सुन्दरता के लिए देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है यहां वह सब कुछ मौजूद है जिसकी अपेक्षा पर्यटक करते हैं मसलन शांति, खिलखिलाते पहाड़, सदाबहार हरियाली, बहते हुए झरने, चांदी बरसाते जलप्रपात, रंग बिरंगी छट्टाये और लुभावने दृश्य पचमढ़ी की सुन्दरता के चार चांद लगाते हैं। अन्य हिल स्टेशनों के मुकाबले में पंचमढ़ी बहुत ही सस्ता है, सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसे इस पर्यटन स्थल को मध्य क्षेत्र का कश्मीर भी कहा जाता है। ईस लेख में आप पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे – पचमढ़ी घूमने कैसे जाएं, पचमढ़ी का इतिहास, पचमढ़ी घूमने जाने का सही समय, पचमढ़ी में क्या देखेंगे और भी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में घूमने लायक प्रमुख पर्यटक स्थल – Major Tourist Places To Visit In Pachmarhi Madhya Pradesh
जटाशंकर | पांडव गुफाएं | बड़े महादेव | चौरागढ़ धूपगढ़ |बी फॉल | हांडी खोह | सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान | तामिया |पातालकोट इत्यादि
जटाशंकर पंचमढ़ी – Jatashankar Pachmarhi in hindi
जटाशंकर एक पवित्र गुफा है। जिसमें सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है बस स्टैंड से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित जटाशंकर का मार्ग चट्टानों को काटकर बनाया गया है। यहां पर हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा विशेष रूप से दर्शनीय है।
पांडव गुफाएं पंचमढ़ी – Pandav Gufa ( Caves ) Pachmarhi in hindi
कुछ पुरातत्वविद मानते हैं कि इन गुफाओं को बौद्ध काल में बनाई गई थी। परंतु आम तौर पर प्रचलित इतिहास के अनुसार यह गुफाएं पांडवों द्वारा बनाई गई मानी जाती है। इन गुफाओं की एक विशेषता है। यहां प्रवेश करते ही अपनी ही आवाज गूंजती महसूस होती है। अगर आप पचमढ़ी की यात्रा पर जाते हैं तो इन पांडव गुफाओ को जरुर देखने जाएं।
बड़े महादेव पंचमढ़ी – bde mahadev panchmarhi in hindi
बड़े महादेव ठंडी गुफाओं के मध्य एक शीतल पानी के झरने का नाम है। पंचमढ़ी से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 30 फुट लंबी बड़े महादेव की गुफा में शीतल जल लगातार बहता रहता है। इस गुफा में एक पूजनीय शिवलिंग भी है, जिसकी पूजा करने के लिए हर साल शिवरात्रि को तीर्थयात्री दूरदराज के क्षेत्रों से यहां आते हैं। कहा जाता है कि सन 1857 में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी तात्या टोपे ने अपनी सेना का पुनर्गठन इसी स्थल पर किया था।
चौरागढ़ धूपगढ़ पंचमढ़ी – Chauragarh Dhupgarh Panchmarhi in hindi
यह पंचमढ़ी की दो अलग-अलग पहाड़ियां है जहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के मनोहारी दृश्य देख सकते हैं। धूपगढ़ पहाड़ी पर आप रात में ठहर भी सकते हैं मध्यप्रदेश में सूर्य की किरण सबसे पहले धूपगढ़ पहाड़ी पर ही पड़ती है। इसी वजह से इसे धूपगढ़ बाड़ी के नाम से जाना जाता है। धूपगढ़ यहां की सबसे ऊंची चोटी है।
बी फॉल पंचमढ़ी – Be Fall Pachmarhi in hindi
पंचमढ़ी के मुख्य आकर्षण में बी फॉल का अपना स्थान है। यह पंचमढ़ी से 3 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां 150 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरता शीतल जल का खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है। पिकनिक मनाने के लिए यह एक शानदार जगह है।
हांडी खोह पंचमढ़ी – Handi Khoh Pachmarhi in hindi
यह एक खाई है यह पचमढ़ी की सबसे बड़ी और गहरी खाई है जो 300 फीट गहरी है यह पूरे घने जंगलों से ढकी हुई है और यहां सिर्फ आपको पानी बहता हुआ और उसकी आवाज सुनाई देती है जो बहुत ही सुकून दायक लगती है।हांडी खोह एक हांडी ( बर्तन ) की तरह दिखने के कारण इसका नाम हांडी खोह पड़ गया।
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान पंचमढ़ी – Satpura National Park Pachmarhi in hindi
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्राचीन पार्क है जो खास रूप से वनस्पतियों और जीवों के लिए संरक्षण बनाया गया है। लगभग 525 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले ईस उद्यान का उद्घाटन डॉक्टर सलीम अली ने सन 1981 में किया था। आप यहां पर बाघ, तेंदुआ, चीता,बाहरसिंगा हिरण जैसे अलग जंगली जानवरों को देख सकते हैं। प्रतिवर्ष नवंबर दिसंबर के महीने में प्रवासी पक्षी भी यहां आते हैं। इस पार्क में 300 से अधिक प्रजातियों के पौधों और फूलों की विविधता पाई जाती है।
तामिया पंचमढ़ी – Tamiya Panchmarhi in hindi
तामिया एक मनमोहक पर्यटक स्थल है। यहां पिकनिक मनाने का अलग ही मजा है। यहां पर सूर्यास्त का नजारा पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
पातालकोट पंचमढ़ी – Patalkot Pachmarhi in hindi
पातालकोट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां की अपनी ही दुनिया है यहां अनेक दुर्लभ वनस्पतियां व वास्तविक शिलाजीत पाई जाती है।
पचमढ़ी कैसे जाएं – How to reach Pachmarhi
पंचमढ़ी जाने के लिए रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग तीनों ही मार्ग एक सुविधाजनक है।
रेल द्वारा पचमढ़ी कैसे पहुंचे – How To Reach Pachmarhi By Rail In Hindi
पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा के लिए पर्यटकों को पिपरिया रेलवे स्टेशन, जो कि पचमढ़ी का एक निकटतम रेलवे स्टेशन है, अगर आप को पिपरिया तक सीधी ट्रेन नहीं मिलती है, तो आप इटारसी रेलवे स्टेशन तक की ट्रेन पकड़ सकते हैं।
सड़क से पचमढ़ी कैसे पहुंचे – How To Reach Pachmarhi By Road In Hindi
पिपरिया सड़क मार्ग से भोपाल, जबलपुर, नागपुर, इंदौर
आदि शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है। यहां से आपको प्राइवेट बस और टैक्सी आसानी से मिल जाती है।
हवाई यात्रा द्वारा पचमढ़ी कैसे पहुंचे – How To Reach Pachmarhi By Air In Hindi
पंचमढ़ी का निकटतम हवाई अड्डा भोपाल और जबलपुर में है। यहां पर आने वाले पर्यटक दिल्ली और इंदौर से सीधी
उड़ानें भर सकते हैं। इसके अलावा रायपुर और अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से भी भोपाल और जबलपुर की फ्लाइट पकड़ी जा सकती है।
पचमढ़ी की यात्रा करने का सही समय – Best time to visit Pachmarhi
अक्टूबर से जून तक का समय पचमढ़ी घूमने के लिए शानदार है। इन दिनों यहां पर पर्यटक काफी संख्या में आते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां का मौसम सुहावना होता है। और मॉनसून के दौरान, पचमढ़ी हिल स्टेशन में हल्की वर्षा भी होती रहती है।
पचमढ़ी में कहा ठहरे – Where to stay in Pachmarhi
पचमढ़ी में ठहरने के लिए यहां पर अपने बजट के अनुसार कई सस्ते और महंगे होटल हैं। आप अपने बजट के अनुसार कोई भी होटल में ठहर सकते हैं।