रानीखेत उत्तराखंड में घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की जानकारी – Ranikhet Uttarakhand Tourist Guide In Hindi

0
970

Ranikhet in hindi: रानीखेत भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशनो में से एक है। पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले रानीखेत को प्रकृति ने बड़ी फुर्सत से बनाया है। यहा का शांत वातावरण देवदार के घने जंगल दूर-दूर तक फैली मनमोहक घाटियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। तो आइए आज हम जानते हैं रानीखेत में घूमने की संपूर्ण जानकारी

रानीखेत उत्तराखंड में घूमने लायक प्रमुख जगह – Top tourist please in Ranikhet Uttarakhand

Table of Contents

रानी झील | छावनी आशियाना पार्क | खड़ी बाजार | कुमाऊं म्यूजियम | उपत एंड कलिका | गोल्फ मैदान |चिलियानौला | चौबटिया | भालू झील |दूनागिरी | मजखाली | शीतला खेत | धोलीखेत | 

रानी झील – Rali lake Ranikhet in hindi

रानी झील एक बहुत बड़ी कृत्रिम झील है, यह झील बरसात के पानी को इकट्ठा करने के लिए बनाई गई है। इस पर भी पर्यटक हमेशा आते रहते हैं, और इस झील का नजारा एक बहुत ही खूबसूरत देखने लायक है।

छावनी आशियाना पार्क – savni Ashiana Park Ranikhet in hindi

यह पार्क रानीखेत में बनाया गया पहला पार्क है जो हर आयु के लोगों को पसन्द आता है पार्क के भीतर अनेक विभाग है जैसे चिल्ड्रन पार्क, हर्बल गार्डन, रंग-बिरंगे फव्वारे इत्यादि। यहां से हिमालय पर्वत श्रेणी के खूबसूरत नजारे देखने लायक है।

खड़ी बाजार – Khdi Bazaar Ranikhet in hindi

खड़ी बाजार रानीखेत का मुख्य बाजार है। अंग्रेजों के शासनकाल में खड़ी बाजार 
मेयो स्ट्रीट के नाम से भी जाना जाता था, इस बाजार से आप मोलभाव करके स्थानीय काष्ट कला का मनचाहा सामान खरीद सकते हैं।

नैनीताल कैसे जाएं संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें

कुमाऊं म्यूजियम एंड मेमोरियल – Kumaon Museum and Memorial in hindi

रानीखेत का यह कुमाऊँ रेजिमेंटल म्यूजियम एंड मेमोरियल रानीखेत का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। मेमोरियल को यहां के मशहूर सोमनाथ ग्राउंड में 1974 में बनाया गया था जो सैनिकों की असीमित त्याग और बलिदान की भावना का प्रतीक है।

उपत एंड कलिका – Upat and Kalika Ranikhet in hindi

यह स्थान रानीखेत से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान हिमालय की चोटियों व खूबसूरत दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आकर आप आर्मी गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलने का आनंद उठा सकते हैं। कलिका का नाम यहां के काली मंदिर के नाम पर पड़ा है जो उपत से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

गोल्फ मैदान – Golf Ground Ranikhet in hindi

चीड़ के वृक्षों से घिरा यह सुंदर गोल्फ मैदान रानीखेत से 5 किलोमीटर की दूरी पर रानीखेत अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है। सुंदर, हरि व मखमली घास ओढ़े यह मैदान देसी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। यहां गोल्फ के खिलाड़ियों के लिए एक विश्रामगृह भी है, जो सभी प्रकार की सुख सुविधाओं से संपूर्ण है।

चिलियानौला – Chilianaula Ranikhet in hindi

यह स्थान रानीखेत से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हेड़ाखान बाबा का भव्य मंदिर खासतौर से देखने लायक है। इस आधुनिक मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की कलात्मक मूर्तियां देखकर पर्यटक ठगे से रह जाते हैं। ट्रैकिंग पिकनिक के लिए यह आदर्श जगह है, यहां पर पर्यटक हमेशा आते रहते हैं।

मनाली कैसे जाएं संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें

चौबटिया बाग – Chaubatia Bagh Ranikhet in hindi

रानीखेत से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चौबटिया अपने सुंदर बाग बगीचों के लिए जाना जाता है। यहां सरकारी उद्यान व फल अनुसंशोधन केंद्र भी दर्शनीय है। चौबटिया बाग का मुख्य आकर्षण है यहां का खूबसूरत जलप्रपात जिसे ऊंचाई से गिरते संगमरमर जैसे पानी का दृश्य सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

भालू झील – Bhalu Lake Ranikhet in hindi

यह झील बहुत ही सुंदर झील है जो चौबटिया से 3 किलोमीटर नीचे जंगल में विकसित की गई हैं, इस झील का निर्माण ब्रिटिश सरकार ने सन 1930 में करवाया था।

दूनागिरी – Dunagiri Ranikhet in hindi

दूनागिरी द्वाराहाट से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यहां से हिमालय पर्वत बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। यह स्थान पर्यटन के लिहाज से सुरम्य स्थान है, इस चोटी पर अनेक मंदिर है जो देखने लायक है।
मजखाली – Majkhali Ranikhet in hindi
मजखाली रानीखेत अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है। यहां से हिमालय पर्वत के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। यहां का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है फोटोग्राफी के लिए यह आदर्श स्थल है।

शीतला खेत – Sheetla Khet Ranikhet in hindi

शीतला खेत रानीखेत से 35 किलोमीटर दूर एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। वर्तमान में इस स्थल की खूबसूरती को प्रशासन द्वारा और विकसित किया जा रहा है। यहां ठहरने के लिए सुंदर होटल व सरकारी विश्राम गृह है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए भी यह आदर्श जगह है, यहां के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को दूर से ही लुभाते आते हैं।

माउंट आबू राजस्थान कैसे जाएं संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें

धोलीखेत – Dholikhet Ranikhet in hindi

धोलीखेत पिकनिक मनाने के लिए एक खूबसूरत जगह है। यहां पर पर्यटक हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखलाओं का दृश्य देख सकते हैं।

रानीखेत कब जाएं – When to visit Ranikhet

अगर आप रानीखेत की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो अप्रैल से जून व सितंबर से नवंबर के मध्य रानीखेत घूमने जाया जा सकता है। यदि आप रानीखेत घूमने का प्रोग्राम बनाएं तो अपने साथ गर्म कपड़े ले जाना ना भूलें।

रानीखेत कैसे जाएं – how to reach ranikhet

रानीखेत के लिए हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं,

हवाई जहाज से रानीखेत कैसे पहुंचे- How To Reach Ranikhet By Flight In Hindi

रानीखेत के पास का हवाई अड्डा रानीखेत से 115 किमी की दूरी पर स्थित पंतनगर हवाई अड्डा है और यह हवाई अड्डा सड़कों के माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। रानीखेत से पंतनगर तक टैक्सी उपलब्ध हैं। आप इस हवाई अड्डे से रानीखेत के लिए बस भी पकड़ सकते हैं। पंतनगर हवाई अड्डे से रानीखेत तक की दूरी तय करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।

ट्रेन से रानीखेत कैसे पहुँचे- How To Reach Ranikhet By Train In Hindi

रानीखेत का निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो यहां से 84 किलोमीटर की दूरी पर है। काठगोदाम से रानीखेत के लिए बस व टैक्सी उपलब्ध रहती है।

सड़क मार्ग से रानीखेत कैसे पहुँचे- How To Reach Ranikhet By Road In Hindi

रानीखेत के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवा उपलब्ध है।

रानीखेत में कहा ठहरे – Where to stay in Ranikhet

रानीखेत में ठहरने के लिए कई होटल और रेस्टोरेंट और धर्मशाला और आवास गृह पर्यटक आवास गृह उपलब्ध है।रानीखेत की होटलों में आप अपने बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं। और यहां पर धर्मशाला में भी आप रुक सकते हैं।

डलहौजी हिमाचल प्रदेश कैसे जाएं

साबरमती riverfront अहमदाबाद

टॉप होटल्स जोधपुर

Youtube channel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here