पीपाजी महाराज का मंदिर समदड़ी बाड़मेर-Pipa ji maharaj ka mandir samdari kese jaye

5
2154

Pipaji-mharaj-mandir-samdari-history-in-hindi
पीपाजी महाराज का मंदिर समदड़ी

Pipa ji Maharaj Temple in hindi: पीपाजी महाराज का मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में बालोतरा शहर से 38 किलोमीटर दूर समदड़ी गांव में स्थित है। पीपाजी महाराज पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य देव है, (Pipa Kshatriya darji samaj) राजस्थान में पीपाजी महाराज का यह बहुत बड़ा और विशाल मंदिर है। आइए इस लेख हम जानते हैं पीपा जी महाराज की जीवनी पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी के इतिहास के बारे में।

संत श्री पीपाजी महाराज की जीवनी – Biography of Sant Shri Pipaji Maharaj

Table of Contents

Pipa ji Maharaj ka Itihaas: संत श्री पीपा जी महाराज का जन्म सन 1417 ईस्वी में राजस्थान के झालावाड़ जिले में गागरोन के शाही परिवार में हुआ था। पीपा जी महाराज का बचपन का नाम पीपाराव था। पीपाजी महाराज गागरोन राज्य के बहादुर और साहसी शासक थे, पीपा जी महाराज अपने शासन के समय में कई आक्रमणकारियों से संघर्ष करके उन पर विजय प्राप्त की थी, लेकिन जब युद्ध के समय में होने वाली लूटपाट, रक्तपात, हत्या को देखकर पीपा जी महाराज का मन सन्यासी बन जाने का हो गया और थोड़े समय बाद पीपा जी महाराज अपनी राजगद्दी त्याग कर गुरु रामानंद के शिष्य बन कर भक्ति करने लगे पीपाजी महाराज सन्यासी के रूप में लोगों को भक्ति भाव का संदेश देते और लोगों की सेवा में अनेकों कार्य किया करते थे।

Pipaji-Maharaj-or-Dwarkadhish-ki-Pratima
पीपाजी महाराज और द्वारकाधीश की प्रतिमा

संत पीपाजी महाराज का मंदिर समदड़ी बाड़मेर – Sant Pipaji Maharaj Temple Samdari Barmer in hindi

Pipaji Maharaj Mandir History in hindi: राजस्थान के बाड़मेर जिले में समदड़ी गांव में स्थिति संत श्री पीपाजी महाराज का भव्य मंदिर है। पीपाजी महाराज पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य देव है। पीपाजी महाराज के इस मंदिर को बनाने में संत श्री खेताराम जी महाराज का बड़ा योगदान रहा है और पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की 5 पट्टी का संपूर्ण सहयोग रहा है। मंदिर में भगवान श्री द्वारकाधीश और पीपा जी महाराज की मनोरम प्रतिमाएं स्थापित है इन प्रतिमाओं का रूप और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा श्री खेताराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ है पीपाजी महाराज के मंदिर के पास में ही श्री पिपलेश्वर महादेव जी का मंदिर है और पास में ही संत श्री खेताराम जी महाराज की कुटिया है यहीं पर खेताराम जी महाराज ने ब्रह्मा भक्ति की थी।

पीपाजी धाम समदड़ी विडियो देखिए

मंदिर में पीपा जी महाराज की आरती – Pipa Ji Maharaj ki aarti

मंदिर में रोजाना दो समय सुबह और शाम को आरती होती है

ब्रह्मधाम आसोतरा यहां पढ़ें

पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी में मेला – Pipaji Maharaj Mandir Samdari me mela

पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी में हर पूर्णिमा को मेला लगता है और गुरु पूर्णिमा को बहुत बड़ा मेला लगता है जिसमें सभी समाज बंधु हिस्सा लेते हैं।

Pipleshwar-Mahadev-Mandir-samdari
पीपा जी धाम समदड़ी मंदिर

पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी में कहा ठहरे – Where did Pipaji Maharaj stay in the temple Samdari

पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी में समाज की निजी धर्मशाला, भोजनशाला और ठहरने के लिए कमरे बने हुए हैं। पीपाजी महाराज के इस मंदिर में आने वाले समाज के लोगों के लिए ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था है।

Pipleshwar-Mahadev-Mandir-Pipaji-Dham-Samdari
पीपेश्वर महादेव मंदिर समदड़ी

पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी कैसे पहुंचे – Sant Shri Pipa Ji Maharaj Mandir samdari kaise jaye

पीपाजी मंदिर समदड़ी में आप सड़क मार्ग और रेल मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं।

वांकल माता विरात्रा धाम यहां पढ़ें 

सड़क मार्ग से पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी कैसे पहुंचे – How to reach Pipaji Maharaj Mandir Samdari by Road 

आप सड़क मार्ग से पीपाजी धाम समदड़ी जाना चाहते हैं तो बता दे कि समदड़ी शहर राजस्थान के प्रमुख सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। समदड़ी के लिए प्रतिदिन बालोतरा, जोधपुर, जयपुर, बाड़मेर और अहमदाबाद, सूरत से बसे चलती है, बस द्वारा आप श्री पीपाजी धाम समदड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

Balotra-to-Samdari

रेलगाड़ी से पीपाजी धाम समदड़ी कैसे पहुंचे – How to reach Pipaji Dham Samdari by Train

आप रेलगाड़ी से समदड़ी जाना चाहते हैं तो बता दे कि समदड़ी रेलवे स्टेशन राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है, समदड़ी जंक्शन पर जोधपुर, बाड़मेर और अहमदाबाद से प्रतिदिन ट्रेनें चलती है, और समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास मे ही श्री पीपा जी महाराज का मंदिर है जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

पीपाजी धाम समदड़ी विडियो देखिए

हवाई जहाज से पीपाजी धाम समदड़ी कैसे पहुंचे – How to reach Pipaji Dham Samdari by Airplane

अगर आप हवाई जहाज से समदड़ी धाम के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो बता दे कि समदड़ी का नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर हवाई अड्डा है जोधपुर से आपको बस या ट्रेन से समदड़ी जाना होगा।

नागणेची माता नागाणा धाम दर्शन करने कैसे जाएं यहां पढ़ें

राजस्थान के मुख्य शहरों से पीपाजी धाम समदड़ी की दूरी – Distance of Pipaji Dham Samdari from main cities of Rajasthan

बालोतरा से समदड़ी की दूरी 38 किलोमीटर है। 
बाड़मेर से समदड़ी की दूरी 136 किलोमीटर है। 
जोधपुर से समदड़ी की दूरी 81 किलोमीटर है। 
ब्रह्मधाम आसोतरा से समदड़ी की दूरी 51 किलोमीटर है। अहमदाबाद गुजरात से समदड़ी की दूरी और 374 किलोमीटर है। 
सिवाना से समदड़ी की दूरी 29 किलोमीटर है।

Shree-khetaram-ji-maharaj-ki-kutiya-samdari
संत श्री खेताराम जी महाराज की कुटिया

पीपाजी धाम समदड़ी के आसपास दर्शनीय स्थल – Sant Shri Pipa Ji Dham samdari ke aaspaas darshniya sthal

श्री पीपा जी महाराज मंदिर समदड़ी दर्शन के बाद आप आसपास के दर्शनीय स्थलों पर जाना चाहते हैं तो बता दे कि समदड़ी से कुछ ही दूरी पर स्थित 
माजीसा माताजी मंदिर जसोल 
नाकोड़ा भैरवाय 
के भी दर्शन करने जा सकते हैं और शाम तक वापस समदड़ी आ सकते हैं।

पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी फोटो गैलरी – Pipaji Maharaj Mandir Samdari photo gallery

Pipaji-mharaj-mandir-samdari-photos
पीपाजी महाराज मंदिर समदड़ी धर्मशाला
Pipa-Kshatriya-darji-samaj

Darji-samaj-ki-dharmshala

Shri-Pipa-Ji-Maharaj-Mandir-samdari-me-mela

Pipaji-Maharaj-ka-man-Mandir-samudri-mein

Pipaji-Maharaj-sundari-mein-karne-ke-liye-Dharamshala

Pipaji-Maharaj-ke-mandir-ka-photo

Pipa-Ji-Maharaj-Guru-Purnima-Mela


5 COMMENTS

  1. Ji hukam koi galati ho gyi ho to maf karna aap ki bat Sahi hai lekin darji samaj ke gurudev pipaji Maharaj hai ye sb jankari mene Pipaji Maharaj Mandir Samdari Barmer Rajasthan se prapt karne ke baad likha hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here