Kuldhara village history in hindi: भारत की ईस धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे मे कई हजारों वर्षों पुराना रहस्यमयी इतिहास है। जैसे कोई किला हो या कोई मन्दिर या फिर कोई एतिहासिक जगह हो इनके बारे में कई ऐसे राज दफन हैं जो कई हजारों वर्षों पूराने है। इनके बारे मे जो भी राज है वो आज तक कोई भी सुलझा नहीं पाया है क्योंकि इन्हें जितना सुलझाने की कोशिश होती है ये उतना ही उलझते जाते हैं। आज के जमाने में हम कोई ऐसी जगह पर घूमने जाते हैं तो वहा की कहानी सुनकर हमे सदियों पुराने इतिहास को जानने की इच्छा होती हैं। ऐसी ही कहानी भारत के राजस्थान राज्य में जैसलमेर जिले के एक गांव की है इस गांव का नाम है कुलधरा। अगर आप जैसलमेर यात्रा पर आए हो या फिर आना चाहते हो तो कुलधरा गांव भी जरूर देखिए। आईये इस लेख हम जानते हैं कुलधरा गांव के इतिहास और कुलधरा जाने की संपूर्ण जानकारी।
कुलधरा गांव का इतिहास – History of Kuldhara Village in hindi
यहां की रियासत के दीवान सलीमसिंह था जो गांव वालों से अधिक कर वसूलता था और इसके साथ ही सलीमसिंह को गाँव के मुखिया की बेटी पसंद आ गई थी दीवान उस लड़की के पीछे इस कदर पागल था कि बस किसी तरह से उसे पा लेना चाहता था। दीवान ने इसके लिए ब्राह्मणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई कि जब सत्ता के घमंड में चूर उस दीवान ने गांव मे मुखिया के घर धमकी भरा संदेश भिजवाया कि यदि अगले कुछ दिनों में उसे यह लड़की नहीं मिली तो वह गांव पर हमला करके लड़की को उठा कर ले जाएगा। यह खबर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। गांव में यह बहन बेटी के लिए आत्म सम्मान की बात थी। तब गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई जिसमे आस पास के सभी 84 गांव के लोगों ने मिलकर एक फैसला लिया की कुछ भी हो जाए लेकिन अपनी लड़की उस दीवान को नहीं देंगे। उसी दिन रात के समय में गांव के लोग चुपचाप यहां से चले गए।
यह भी पढ़ें: किराडू के मंदिरों का रहस्य
कुलधरा गांव को श्राप किसने दिया – Who cursed Kuldhara village in hindi
कहा जाता है की यहां से पालीवाल ब्राह्मणों ने जाते समय इस Kuldhara गांव को श्राप देकर गए। कि आज के बाद इस गांव में कोई नहीं रह पाएगा तब से लेकर आज तक कुलधरा गांव में इंसान तो दूर यहां पर कोई परिंदा भी नही बसता। आपको बता दें कि बदलते समय के अनुसार बाकी आस-पास के गांव तो फिर से बस गए हैं लेकिन कुलधरा गांव आज भी विरान पड़ा है। आज के समय में सरकार ने कुलधरा गांव को पर्यटक स्थल घोषित कर दिया है। पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं वो भी समय के अनुसार लेकिन रात के समय में यहां पर कोई भी नहीं बसता है। कहा जाता है कि यह गांव अब रूहानी ताकतों के कब्जे में है। यहां आस पास के लोगो का कहना है कि कुलधरा गांव में आज भी रहस्यमी ताकते अपनी मौजूदगी का अहसास जरूर कराती हैं। कहा जाता है यहां पर रहने वाले पालीवाल ब्राह्मणों की आहट आज भी सुनाई देती है। यहां पर आने वाले पर्यटकों का कहना है उन्हें यहां हरपल ऐसा अनुभव होता है कि कोई आसपास चल रहा है। बाजार के चहल-पहल की आवाजें आती हैं। महिलाओं के आपस मे बात करने और उनकी पायलों और चूड़ियों की आवाजे हमेशा ही आती रहती है। सरकार ने इस गांव की सीमा पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो पर्यटक घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं करता है। Kuldhara Haunted Village in Rajasthan Jaisalmer in hindi
कुलधरा गांव में स्थित शिलालेख – Inscription located in Kuldhara village in hindi
कुलधरा गांव में पुराने समय के कई शिलालेख आज भी मौजूद है। इन शिलालेखो के माध्यम से कुछ इतिहासकारों का कहना है कि सदियों पहले यहां पर भूकंप या अकाल की तरह एक प्राकृतिक आपदा आई थी। और जैसलमेर की रियासत के दीवान सलीमसिंह के उत्पीड़न की वजह से यहां के लोग गांव को छोड़कर चले गए थे। इन शिलालेखों से यह भी पता चलता है कि यह पालीवाल ब्राह्मण राजस्थान के जोधपुर जिले के पास पाली क्षेत्र से आए थे।
कुलधरा गांव जैसलमेर में देखने लायक स्थान – Places to visit in Kuldhara Village Jaisalmer
लोग कहते हैं कि रात के वक्त यहां पर भूत रहते हैं रात में जो भी व्यक्ति यहां पर गया वो हादसे का शिकार हो जाता हैं। यहां पर आने वाले पर्यटक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद उठाते हैं।
कुलधरा गांव में भूत – Ghost in Kuldhara Village Jaisalmer in hindi
कुलधरा गांव जैसलमेर कैसे पहुंचे – How to reach Kuldhara Village Jaisalmer in hindi
कुलधरा गांव देखने के लिए सबसे पहले हमें राजस्थान के जैसलमेर जिले पहुंचना होता है। जैसलमेर शहर भारत के विभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां पर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। कुलधरा गांव जैसलमेर के मुख्य शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैसलमेर पहुंचने के बाद आप कुलधरा के लिए बस टैक्सी या फिर बाइक से आसानी से पहुंच सकते हैं।
कुलधरा गाँव सड़क मार्ग से कैसे पहुँचे – How to reach Kuldhara village by road in hindi
आप भारत में किसी भी राज्य से हो और कुलधरा गाँव जैसलमेर की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करना चाहते हो तो बतादें की जैसलमेर शहर भारत के प्रमुख सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। यहां पर गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, जोधपुर और जयपुर से प्रतिदिन सीधी बस सेवा उपलब्ध है। बस द्वारा आप जैसलमेर आसानी से पहुंच सकते हैं यहां जैसलमेर में पहुंचने के बाद आप कुलधरा के लिए यहां से टैक्सी और सरकारी बस से आसानी से कुलधरा गांव पहुंच सकते हैं। और आप अपना पर्सनल वाहन लेकर आते हैं तो भी आसानी से कुलधरा पहुंच सकते हैं।
कुलधरा गाँव रेल द्वारा कैसे पहुँचे – How to reach Kuldhara Village by Train in hindi
अगर आप कुलधरा जैसलमेर की यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं तो बतादे कुलधरा का नजदीकी रेलवे स्टेशन जैसलमेर है। जैसलमेर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जैसलमेर के लिए प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर और जोधपुर से रेल सेवा चालू है। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको यहां से टैक्सी या सरकारी बस कुलधरा के लिए आसानी से मिल जाती है।
कुलधरा गाँव हवाई जहाज से कैसे पहुँचे – How to reach Kuldhara Village by Airplane in hindi
यदि आप कुलधरा गांव देखने जैसलमेर की यात्रा हवाई मार्ग से करना चाहते हैं तो बता दें कुलधरा गांव का निकटतम हवाई अड्डा जैसलमेर में हैं। यह हवाई अड्डा मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जैसलमेर हवाई अड्डे के बाहर आपको कुलधरा गांव के लिए टैक्सी या फिर बस आसानी से मिल जाती है। जैसलमेर हवाई अड्डे से कुलधरा की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। जैसलमेर का दूसरा निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर है जो जैसलमेर से लगभग 281 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जोधपुर से जैसलमेर के लिए हर समय बसे आसानी से मिल जाती है।
कुलधरा गाँव जैसलमेर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Kuldhara Village Jaisalmer in hindi
वैसे तो आप जैसलमेर यात्रा पर कभी भी आ जा सकते हैं लेकिन यहां आने का सही समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक सही रहता है। क्योंकि गर्मियों के दिनों में राजस्थान के इस रेगिस्तान इलाके में जबरदस्त गर्मी पड़ती है। सर्दियों मे यहां पर देसी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं।
कुलधरा गांव के आसपास रहने लायक जगह – Places to Stay near Kuldhara Village in hindi
कुलधरा गांव की यात्रा के दौरान आपको रात्रि में रुकना हो तो आपको बतादें की यहां से 25 किलोमिटर दूर जैसलमेर शहर में आपको कई 7स्टार 5स्टार टूरिस्ट होटल मिलेगे जिसमे आप आपने बजट के हिसाब से रूम बुक करवा सकते हैं और रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
कुलधरा गाँव के आस पास नाश्ता और भोजनालय- Breakfast and Restaurants near Kuldhara Village in hindi