रक्षाबंधन यह एक पवित्र त्यौहार है। रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर हाथ पर रक्षा का बन्धन बांधती है। जिसे राखी या रक्षासूत्र कहते हैं।
रक्षाबंधन कब मनाया जाता है-When is Rakshabandhan celebrated
रक्षाबंधन हर साल सावन महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
इस साल रक्षाबंधन की तारीख क्या है-raksha bandhan 2021 date
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार रविवार,22 अगस्त 2021 के दिन मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार राखी हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को बांधी जाती है। Rakshabandhan date sunday, 22 august 2021
रक्षाबंधन के समय में भारतीय बाजार-Indian market during Rakshabandhan
रक्षाबंधन के दिनों में भारतीय बाजारों में हर जगह राखियों और मिठाइयों से सजी दुकानें रहती है। रक्षाबंधन के दिनों में बाजार में भीड़ ज्यादा रहती है इस दिन लोग खरीदी करने बाजार में आते हैं
आपकी पोस्ट बहुत लोगों के लिए हेल्प करेगी। लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद Very good informationHappy Raksha Bandhan
Good