Kailash Dham Bishangarh Jalore in hindi: भगवान शिव की महिमा से कोई भी अनजान नहीं है। पुराणों के अनुसार कहा जाता है शिव मंदिरों में दर्शन करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। शिव जी को देवों के देव महादेव भी कहते हैं। और इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, आदि नामों से भी जाना जाता है। देवो के देव महादेव जी के स्वरूप को देखने मात्र से ही इंसान के कष्ट दूर हो जाते हैं। भारत में भगवान शिव जी को समर्पित ऐसे कई मंदिर हैं जो विशाल और खूबसूरत हैं। ऐसा ही एक विशालकाय मंदिर भारत में राजस्थान राज्य के जालौर जिले में बिशनगढ़ गांव में स्थित है। बिशनगढ़ का यह धाम कैलाश धाम के नाम से जाना जाता है। कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा स्थापित है। कैलाश धाम बिशनगढ़ में दर्शन करने श्रद्धालु देशभर से आते हैं। आईये इस लेख में हम जानते हैं कैलाश धाम बिशनगढ़ के बारे मे।
कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची प्रतिमा-Kailash dham bishangarh jalore history in hindi
बिशनगढ़ के कैलाश धाम में स्थापित भगवान शिव जी की प्रतिमा देशभर में प्रसिद्ध हैं। कैलाश धाम का निर्माण जालोर जिले के भंवरानी गांव के निवासी भंवरलाल खींवेसरा द्वारा उनकी मां की इच्छा व स्मृति में श्रीमती अणसीदेवी प्रतापचंद खींवेसरा ट्रस्ट द्वारा निर्माण किया गया है। जालोर जिले के भंवरानी के रहने वाले भंवरलाल खींवेसरा का कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना व्यवसाय है। कहते है कि खींवेसरा परिवार की सदैव शिव भक्ति मे आस्था रही हैं। भंवरलाल जी की माताजी श्रीमती अणसीदेवी की शिव जी की भक्ति में अटूट विश्वास रहा है। भंवरलाल खींवेसरा का कहना है कि एक बार वो अपनी माताजी के साथ बेंगलूरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित शिवोहम टेंपल में पूजा के लिये गये। (Shivoham Temple Bengaluru Karnataka) इस दौरान उन्होने उनकी मां की इच्छा के मुताबिक शिवोहम टेंपल जैसे मंदिर की इच्छा जताई। अपनी माताजी की इच्छा के अनुसार भंवरलाल जी खींवेसरा ने शिवोहम टेंपल की तरह ही बिशनगढ़ जालौर मे कैलाश धाम का निर्माण कराया और अपनी माताजी श्रीमती अणसीदेवी प्रतापचंद जी खींवेसरा का सपना साकार किया।
जालोर जिले मे भवरानी गांव के निवासी श्री भंवरलाल जी खींवेसरा ने जून 2010 में कैलाश धाम का निर्माण कराया है। कैलाश धाम बिशनगढ़ में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा कर्नाटक में बेंगलूरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित शिवोहम टेंपल की तरह है। कैलाश धाम में स्थापित भगवान शिव जी की प्रतिमा का निर्माण कर्नाटक के शिवमोगा के आर्किटेक्ट श्रीधर द्वारा किया गया है। और बेंगलुरु के शिवोहम टेंपल की प्रतिमा का निर्माण भी श्रीधर द्वारा किया गया है। कैलाश धाम में बनाई गयी मूर्ति शिवोहम मन्दिर की मूर्ति के तरह ही बनाई गयी है।लेकिन बेंगलुरु की मूर्ति की ऊंचाई 65.5 फीट एवं जालोर के कैलाश धाम में मूर्ति की ऊंचाई 72 फीट है। वही शिवोहम मन्दिर बेंगलुरु की मूर्ति क्रिम कलर में निर्मित की हुई है जबकी कैलाश धाम की मूर्ति नीले रंग एवं विभिन्न रंगों के से सजाया गया है।
भगवान शिव जी का यह कैलाश धाम मंदिर परिसर 35 बीघा में फैला हुआ है। मंदिर परिसर में खुबसूरत पेड़ पौधे और हरियाली है जो कैलाश धाम की सुंदरता चार चांद लगाते हैं। बिशनगढ गांव में स्थित कैलाशधाम जालोर जिले की विशेष पहचान बन गया हैं। यहां पर देशभर से श्रद्धालु भगवान महादेव के दर्शन करने आते हैं। कैलाश धाम मे श्रावण मास में तो यहां भक्तों की भीड़ हर समय रहती हैं। बिशनगढ गांव के आसपास और भी कई छोटे-बड़े गांव लगते हैं इस लिए यहां पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है।
जब हम कार या मोटरसाइकिल या फिर कोई भी वाहन से कैलाश धाम में दर्शन करने जाते हैं तो हमे लगभग 5 किलोमिटर दूर से ही भगवान शिव जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन होते हैं। जब हम कैलाश धाम पहुसते है तब सामने हैं। जब हम आगे की ओर बढ़ते तो सामने ही देवो के देव महादेव भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय मनमोहक प्रतिमा के दर्शन होते हैं। और शिव जी की प्रतिमा के सामने नंदी विराजमान हैं और मूर्ति के सामने ही एक छोटा सा सरोवर बनाया गया है इस सरोवर में कछुए रहते हैं और लोग इस सरोवर में सिक्के डालते हैं। शिव जी की मूर्ति के पास में ही श्री गणेश भगवान और अंबे माता की प्रतिमा भी स्थापित है। और पास हीं भगवान शिव जी का मंदिर है इस मंदिर में शिवलिंग स्थापित है भक्त यहां पर नतमस्तक होकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं। शिव जी की मूर्ति के पीछे की दिशा में कैलाश पर्वत बना है इसी कैलाश पर्वत में एक गुफा बनाई गई है इस गुफा में 12 ज्योतिर्लिंग के साक्षात दर्शन होते हैं।
कहते हैं भगवान शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद इंसान का जीवन सफल हो जाता है। इसलिए अपने धर्म में आस्था रखने वाले इंसान एक बार 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना जरूर चाहता है। आप भी भगवान शिव जी की 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर जरूर आना चाहिए यहां पर भगवान शिव जी की विशाल प्रतिमा के पिछे की दिशा में विशाल कैलाश पर्वत बना है इसी कैलाश पर्वत में एक गुफा बनाई गई है इस गुफा में 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित है इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
वैसे तो पूरे साल भर कैलाश धाम में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है लेकिन महाशिवरात्रि और श्रावण मास में अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जालौर जिले की अनमोल धरोहर के रूप में पहचान रखने वाला बिशनगढ़ का यह कैलाश धाम राज्य सहित पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। कैलाश धाम में 72 फीट ऊंची भगवान शिव जी की प्रतिमा भक्तों का आकर्षक का केंद्र है। 35 बीघा में फैला हुआ मंदिर परिसर कैलाशधाम जालोर जिले की विशेष पहचान बन गया हैं। इसलिए कैलाश धाम में भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु आते हैं। आप भी कैलाश धाम में भगवान शिव जी के दर्शन करना चाहते हैं तो पूरे साल में कभी भी कैलाश धाम जा सकते हैं।
कैलाश धाम भारत के राजस्थान राज्य में जालौर जिले के बिशनगढ़ गांव में स्थित है। कैलाश धाम जालौर शहर से 14 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर स्थित है।
अगर आप कैलाश धाम बिशनगढ़ की यात्रा का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आपको राजस्थान के जालौर शहर पहुंचना होता है। जालौर शहर भारत के विभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां पर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर के मुख्य शहर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जालौर पहुंचने के बाद आप कैलाश धाम बिशनगढ़ के लिए बस टैक्सी या फिर बाइक से आसानी से पहुंच सकते हैं।
आप भारत में किसी भी राज्य से हो और कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करना चाहते हो तो बतादें की जालौर शहर भारत के प्रमुख सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। यहां पर गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, जयपुर और जोधपुर से प्रतिदिन सीधी बस सेवा उपलब्ध है। बस द्वारा आप जालौर आसानी से पहुंच सकते हैं जालौर पहुंचने के बाद आप कैलाश धाम बिशनगढ़ के लिए यहां से टैक्सी और सरकारी बस से आसानी से कैलाश धाम पहुंच सकते हैं। और आप अपना पर्सनल वाहन लेकर आते हैं तो भी आसानी से कैलाश धाम बिशनगढ़ पहुंच सकते हैं।
अगर आप कैलाश धाम बिशनगढ़ की यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं तो बतादे कैलाश धाम का नजदीकी रेलवे स्टेशन बिशनगढ़ है। रेलवे स्टेशन से कैलाश धाम की दूरी 1 किलोमिटर है यहां से आप ऑटो रिक्शा से कैलाश धाम आसनी से पहुंच सकते हैं। और यहां का दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन जालौर है। जालौर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जालौर के लिए प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और जोधपुर से रेल सेवा चालू है। जालौर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप यहां से टैक्सी या सरकारी बस द्वारा कैलाश धाम आसानी से पहुंच सकते हैं।
यदि आप कैलाश धाम बिशनगढ़ की यात्रा हवाई मार्ग से करना चाहते हैं तो बता दें कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर का निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर में हैं। जोधपुर हवाई अड्डा भारत के प्रमुख हवाई अड्डे मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जोधपुर से कैलाश धाम बिशनगढ़ बस या ट्रेन द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं जोधपुर से कैलाश धाम बिशनगढ़ की दूरी लगभग 140 किलोमिटर है। जोधपुर से जालौर के लिए हर समय बस और ट्रेन आसानी से मिल जाती है।
कैलाश धाम की यात्रा के दौरान आपको रात्रि में रुकना हो तो आपको बतादें की यहां कैलाश धाम में आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं। यहां पर आपको चाय नाश्ता और भोजन की संपूर्ण व्यवस्था कैलाश धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध है। अगर आप रात्रि विश्राम के लिए दूसरा विकल्प ढूंढते हैं तो कैलाश धाम बिशनगढ़ से 14 किलोमीटर दूर जालौर शहर है जालौर शहर में आपको कई प्रमुख होटलें मिल जाएगी जहां पर आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
कैलाश धाम में भगवान शिव जी के दर्शन के लिए किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं है। अगर आप अपने साथ कोई प्राइवेट वाहन लेकर आते हैं तो भी यहां पर कोई पार्किंग शुल्क नहीं है आप मंदिर परिसर की पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके भगवान शिव जी के दर्शन आराम से कर सकते हैं।
दोस्तों इस पूरे लेख में मेरे द्वारा दी गई जानकारी में कोई भूल रह गई हो तो आप मुझे जरुर बताइए। कैलाश धाम बिशनगढ़ की यह पूरी जानकारी मैंने मेरी कैलाश धाम बिशनगढ़ यात्रा के दौरान वहा पर मिले बड़े बुजुर्ग और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से ली है फिर भी अगर कैलाश धाम के संबधित कोई जानकारी पीछे रह गई हो तो आप मुझे जरूर बताइए मैं आपका आभारी रहूंगा।
Baccarat Site – VRSURVES
Join 온라인 카지노 조작 The Winners 온라인 카지노 추천 Lounge. This is a unique online 플러스 카지노 먹튀 baccarat website that allows you to place real 라이브 카지노 사이트 money bets on your favourite games. The best part 바카라 사이트 쿠폰 is that