कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची प्रतिमा-Kailash dham bishangarh jalore history in hindi

1
3254

Kailash Dham Bishangarh Jalore in hindi: भगवान शिव की महिमा से कोई भी अनजान नहीं है। पुराणों के अनुसार कहा जाता है शिव मंदिरों में दर्शन करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। शिव जी को देवों के देव महादेव भी कहते हैं। और इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, आदि नामों से भी जाना जाता है। देवो के देव महादेव जी के स्वरूप को देखने मात्र से ही इंसान के कष्ट दूर हो जाते हैं। भारत में भगवान शिव जी को समर्पित ऐसे कई मंदिर हैं जो विशाल और खूबसूरत हैं। ऐसा ही एक विशालकाय मंदिर भारत में राजस्थान राज्य के जालौर जिले में बिशनगढ़ गांव में स्थित है। बिशनगढ़ का यह धाम कैलाश धाम के नाम से जाना जाता है। कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा स्थापित है। कैलाश धाम बिशनगढ़ में दर्शन करने श्रद्धालु देशभर से आते हैं। आईये इस लेख में हम जानते हैं कैलाश धाम बिशनगढ़ के बारे मे।

Statue-of-Shivji-bishngarh-jalore

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर का इतिहास-Kailash Dham Bishangarh Jalore History in Hindi

Table of Contents

बिशनगढ़ के कैलाश धाम में स्थापित भगवान शिव जी की प्रतिमा देशभर में प्रसिद्ध हैं। कैलाश धाम का निर्माण जालोर जिले के भंवरानी गांव के निवासी भंवरलाल खींवेसरा द्वारा उनकी मां की इच्छा व स्मृति में श्रीमती अणसीदेवी प्रतापचंद खींवेसरा ट्रस्ट द्वारा निर्माण किया गया है। जालोर जिले के भंवरानी के रहने वाले भंवरलाल खींवेसरा का कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना व्यवसाय है। कहते है कि खींवेसरा परिवार की सदैव शिव भक्ति मे आस्था रही हैं। भंवरलाल जी की माताजी श्रीमती अणसीदेवी की शिव जी की भक्ति में अटूट विश्वास रहा है। भंवरलाल खींवेसरा का कहना है कि एक बार वो अपनी माताजी के साथ बेंगलूरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित शिवोहम टेंपल में पूजा के लिये गये। (Shivoham Temple Bengaluru Karnataka) इस दौरान उन्होने उनकी मां की इच्छा के मुताबिक शिवोहम टेंपल जैसे मंदिर की इच्छा जताई। अपनी माताजी की इच्छा के अनुसार भंवरलाल जी खींवेसरा ने शिवोहम टेंपल की तरह ही बिशनगढ़ जालौर मे कैलाश धाम का निर्माण कराया और अपनी माताजी श्रीमती अणसीदेवी प्रतापचंद जी खींवेसरा का सपना साकार किया। 

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर का निमार्ण कब हुआ था-When was Kailash Dham Bishangarh Jalore built in hindi

जालोर जिले मे भवरानी गांव के निवासी श्री भंवरलाल जी खींवेसरा ने जून 2010 में कैलाश धाम का निर्माण कराया है। कैलाश धाम बिशनगढ़ में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा कर्नाटक में बेंगलूरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित शिवोहम टेंपल की तरह है। कैलाश धाम में स्थापित भगवान शिव जी की प्रतिमा का निर्माण कर्नाटक के शिवमोगा के आर्किटेक्ट श्रीधर द्वारा किया गया है। और बेंगलुरु के शिवोहम टेंपल की प्रतिमा का निर्माण भी श्रीधर द्वारा किया गया है। कैलाश धाम में बनाई गयी मूर्ति शिवोहम मन्दिर की मूर्ति के तरह ही बनाई गयी है।लेकिन बेंगलुरु की मूर्ति की ऊंचाई 65.5 फीट एवं जालोर के कैलाश धाम में मूर्ति की ऊंचाई 72 फीट है। वही शिवोहम मन्दिर बेंगलुरु की मूर्ति क्रिम कलर में निर्मित की हुई है जबकी कैलाश धाम की मूर्ति नीले रंग एवं विभिन्न रंगों के से सजाया गया है।

श्रीमती-अणसीदेवी-प्रतापचंदजी-खींवेसरा-बिशनगढ़-जालौर

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर मंदिर परिसर-Kailash Dham Bishangarh Jalore Temple in hindi

भगवान शिव जी का यह कैलाश धाम मंदिर परिसर 35 बीघा में फैला हुआ है। मंदिर परिसर में खुबसूरत पेड़ पौधे और हरियाली है जो कैलाश धाम की सुंदरता चार चांद लगाते हैं। बिशनगढ गांव में स्थित कैलाशधाम जालोर जिले की विशेष पहचान बन गया हैं। यहां पर देशभर से श्रद्धालु भगवान महादेव के दर्शन करने आते हैं। कैलाश धाम मे श्रावण मास में तो यहां भक्तों की भीड़ हर समय रहती हैं। बिशनगढ गांव के आसपास और भी कई छोटे-बड़े गांव लगते हैं इस लिए यहां पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। 

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर में दर्शनीय स्थल-Attractions in Kailash Dham Bishangarh Jalore

जब हम कार या मोटरसाइकिल या फिर कोई भी वाहन से कैलाश धाम में दर्शन करने जाते हैं तो हमे लगभग 5 किलोमिटर दूर से ही भगवान शिव जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन होते हैं। जब हम कैलाश धाम पहुसते है तब सामने हैं। जब हम आगे की ओर बढ़ते तो सामने ही देवो के देव महादेव भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय मनमोहक प्रतिमा के दर्शन होते हैं। और शिव जी की प्रतिमा के सामने नंदी विराजमान हैं और मूर्ति के सामने ही एक छोटा सा सरोवर बनाया गया है इस सरोवर में कछुए रहते हैं और लोग इस सरोवर में सिक्के डालते हैं। शिव जी की मूर्ति के पास में ही श्री गणेश भगवान और अंबे माता की प्रतिमा भी स्थापित है। और पास हीं भगवान शिव जी का मंदिर है इस मंदिर में शिवलिंग स्थापित है भक्त यहां पर नतमस्तक होकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं। शिव जी की मूर्ति के पीछे की दिशा में कैलाश पर्वत बना है इसी कैलाश पर्वत में एक गुफा बनाई गई है इस गुफा में 12 ज्योतिर्लिंग के साक्षात दर्शन होते हैं। 

12-jyotirlinga-kailash-dham-bishangarh-jalore

12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर-12 Jyotirlinga Darshan Kailash Dham Bishangarh Jalore in hindi

कहते हैं भगवान शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद इंसान का जीवन सफल हो जाता है। इसलिए अपने धर्म में आस्था रखने वाले इंसान एक बार 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना जरूर चाहता है। आप भी भगवान शिव जी की 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर जरूर आना चाहिए यहां पर भगवान शिव जी की विशाल प्रतिमा के पिछे की दिशा में विशाल कैलाश पर्वत बना है इसी कैलाश पर्वत में एक गुफा बनाई गई है इस गुफा में 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित है इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: वाकल धाम विरात्रा बाड़मेर

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर कब जाये-When to visit Kailash Dham Bishangarh Jalore in hindi

वैसे तो पूरे साल भर कैलाश धाम में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है लेकिन महाशिवरात्रि और श्रावण मास में अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जालौर जिले की अनमोल धरोहर के रूप में पहचान रखने वाला बिशनगढ़ का यह कैलाश धाम राज्य सहित पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। कैलाश धाम में 72 फीट ऊंची भगवान शिव जी की प्रतिमा भक्तों का आकर्षक का केंद्र है। 35 बीघा में फैला हुआ मंदिर परिसर कैलाशधाम जालोर जिले की विशेष पहचान बन गया हैं। इसलिए कैलाश धाम में भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु आते हैं। आप भी कैलाश धाम में भगवान शिव जी के दर्शन करना चाहते हैं तो पूरे साल में कभी भी कैलाश धाम जा सकते हैं।

Kailash-Dham-Jalore

कैलाश धाम शिव मंदिर कहां पर स्थित है-Where is Kailash Dham Shiva Temple located in hindi

कैलाश धाम भारत के राजस्थान राज्य में जालौर जिले के बिशनगढ़ गांव में स्थित है। कैलाश धाम जालौर शहर से 14 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर स्थित है।

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर कैसे पहुंचे-How to reach Kailash Dham Bishangarh Jalore in hindi

अगर आप कैलाश धाम बिशनगढ़ की यात्रा का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आपको राजस्थान के जालौर शहर पहुंचना होता है। जालौर शहर भारत के विभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां पर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर के मुख्य शहर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जालौर पहुंचने के बाद आप कैलाश धाम बिशनगढ़ के लिए बस टैक्सी या फिर बाइक से आसानी से पहुंच सकते हैं।

Kailash-Dham-bishangarh-Jalore-in-hinde

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर सड़क मार्ग से कैसे पहुँचे-How to reach Kailash Dham Bishangarh Jalore by Road in hindi

आप भारत में किसी भी राज्य से हो और कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करना चाहते हो तो बतादें की जालौर शहर भारत के प्रमुख सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। यहां पर गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, जयपुर और जोधपुर से प्रतिदिन सीधी बस सेवा उपलब्ध है। बस द्वारा आप जालौर आसानी से पहुंच सकते हैं जालौर पहुंचने के बाद आप कैलाश धाम बिशनगढ़ के लिए यहां से टैक्सी और सरकारी बस से आसानी से कैलाश धाम पहुंच सकते हैं। और आप अपना पर्सनल वाहन लेकर आते हैं तो भी आसानी से कैलाश धाम बिशनगढ़ पहुंच सकते हैं।

Kailash-Dham-bishangarh-Jalore-railway-station

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर रेल द्वारा कैसे पहुँचे-How to reach Kailash Dham Bishangarh Jalore by Train in hindi

अगर आप कैलाश धाम बिशनगढ़ की यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं तो बतादे कैलाश धाम का नजदीकी रेलवे स्टेशन बिशनगढ़ है। रेलवे स्टेशन से कैलाश धाम की दूरी 1 किलोमिटर है यहां से आप ऑटो रिक्शा से कैलाश धाम आसनी से पहुंच सकते हैं। और यहां का दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन जालौर है। जालौर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जालौर के लिए प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और जोधपुर से रेल सेवा चालू है। जालौर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप यहां से टैक्सी या सरकारी बस द्वारा कैलाश धाम आसानी से पहुंच सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: नागाणा धाम बाड़मेर

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर हवाई जहाज से कैसे पहुँचे-How to reach Kailash Dham Bishangarh Jalore by Airplane in hindi

यदि आप कैलाश धाम बिशनगढ़ की यात्रा हवाई मार्ग से करना चाहते हैं तो बता दें कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर का निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर में हैं। जोधपुर हवाई अड्डा भारत के प्रमुख हवाई अड्डे मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जोधपुर से कैलाश धाम बिशनगढ़ बस या ट्रेन द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं जोधपुर से कैलाश धाम बिशनगढ़ की दूरी लगभग 140 किलोमिटर है। जोधपुर से जालौर के लिए हर समय बस और ट्रेन आसानी से मिल जाती है।

Ansidevi-PratapchandJi-Khinvesara-Religious-charitable-trust-bhawrani-jalore

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर मे कहा ठहरे-Where to stay in Kailash Dham Bishangarh Jalore in hindi

कैलाश धाम की यात्रा के दौरान आपको रात्रि में रुकना हो तो आपको बतादें की यहां कैलाश धाम में आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं। यहां पर आपको चाय नाश्ता और भोजन की संपूर्ण व्यवस्था कैलाश धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध है। अगर आप रात्रि विश्राम के लिए दूसरा विकल्प ढूंढते हैं तो कैलाश धाम बिशनगढ़ से 14 किलोमीटर दूर जालौर शहर है जालौर शहर में आपको कई प्रमुख होटलें मिल जाएगी जहां पर आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर प्रवेश शुल्क-Kailash Dham Bishangarh Jalore Entry Fee

कैलाश धाम में भगवान शिव जी के दर्शन के लिए किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं है। अगर आप अपने साथ कोई प्राइवेट वाहन लेकर आते हैं तो भी यहां पर कोई पार्किंग शुल्क नहीं है आप मंदिर परिसर की पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके भगवान शिव जी के दर्शन आराम से कर सकते हैं।
दोस्तों इस पूरे लेख में मेरे द्वारा दी गई जानकारी में कोई भूल रह गई हो तो आप मुझे जरुर बताइए। कैलाश धाम बिशनगढ़ की यह पूरी जानकारी मैंने मेरी कैलाश धाम बिशनगढ़ यात्रा के दौरान वहा पर मिले बड़े बुजुर्ग और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से ली है फिर भी अगर कैलाश धाम के संबधित कोई जानकारी पीछे रह गई हो तो आप मुझे जरूर बताइए मैं आपका आभारी रहूंगा।

कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर फोटो गैलरी-Kailash Dham bishangarh Jalore photo gallery

Bishangarh-ke-mahadev

Kailash-sarovar-Kailash-Dham-bishangarh-Jalore

Mahadev-Mandir-bishangarh-Jalore-Rajasthan

Kailash-parvat-Kailash-Dham-bishangarh-Jalore

Kailash-Dham-photo-gallery

Shivoham-Temple-Bengaluru-Karnataka-photos

Mhadev-mandir-vishngarh-jalore-rajasthan
Kailash-Dham-photo-gallery

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here