ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक राज्य से जुड़ा नीलगिरी पर्वत की आगोश में बसा एक सुंदर पर्यटन स्थल है। ऊटी का दूसरा नाम उदगमंडलम है। ऊटी को पहाड़ों की रानी क्वीन ऑफ हिल्स ( Queen of hills ) भी कहा जाता है। यह हिल स्टेशन भारत के सबसे प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक हैं। ऊटी देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। ऊटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और घने जंगल, झरने, पहाड़ों की चोटियां और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।
ऊटी तमिलनाडु में घूमने की जगह – Ooty Tamilnadu Mein Ghumne Ki Jagah In Hindi
दोस्तों आप भी कभी ऊटी घूमने जाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख में ऊटी में घूमने लायक जगहो के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। दोस्तों यहां के आसपास के मैदान सुनहरा मौसम और शांत वातावरण पर्यटकों के लिए एक स्वर्ग सा है। दोस्तों अगर आप भी दक्षिण भारत के तमिलनाडु में ऊटी घूमने आते हैं तो आइए हम जानते हैं ऊटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में।
ऊटी में देखने लायक खूबसूरत जगह ऊटी झील – Ooty Mein Dehkne Layak Jagah Ooty Lake In Hindi
ऊटी झील एक कृत्रिम झील है जिसे देखना अपने आप में एक अनोखा और सुखद अनुभव है इस झील के चारों और रंग-बिरंगे फूल है यह फूल इस झील की सुंदरता के चार चांद लगाते हैं। इस झील में मोटर बोट, पेंडल बोट व रो बोट्स में बोटिंग का आनंद भी उठाया जा सकता है। ऊटी झील का बोट हाउस यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए मनोरंजन का मुख्य केंद्र माना जाता है। यहां पर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यहां बोट्स (नाव) पर्यटकों के लिए किराए पर उपलब्ध रहती है। ऊटी झील के पूर्वी किनारे पर बच्चों का पार्क हैं जहां बच्चों के मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त है। यहां पर आसपास में खाने पीने के लिए भी सुविधा है। दोस्तों इस झील में कई भारतीय फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। आप भी अगर ऊटी घूमने आते हैं तो इस झील पर जरूर आइए।
नीलगिरी पर्वत ऊटी में रेल का नजारा – Rail view in Nilgiri mountain Ooty Tamilnadu
नीलगिरी टॉय ट्रेन पूरे विश्व में प्रसिद्ध है यह रेल ऊटी से 46 किलोमीटर दूर पलायम की दूरी को 4 से 5 घंटे में पूरा करती है यह रेल रास्ते में आने वाली 16 सुरंगों में से होकर गुजरती है घुमावदार पहाड़ियों पर चलती ट्रेन से प्राकृतिक के रोमांचक नजारे देखने लायक होते हैं नीलगिरी की यह टॉय ट्रेन से 300 से 7000 फीट ऊंचा सफर एक यादगार सफर होता है दोस्तों आप भी कभी ऊटी में नीलगिरी पर्वत की टॉय ट्रेन में बैठना मत भूलना।
ऊटी का प्रमुख पर्यटन स्थान डोडाबेट्टा चोटी – Ooty’s main tourist place Dodabetta Peak in hindi
डोडाबेट्टा की चोटी ऊटी से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। डोडाबेट्टा की चोटी नीलगिरी पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है। डोडाबेट्टा चोटी की ऊंचाई लगभग 2636 मीटर है इस चोटी के शिखर से जब हम आसपास का नजारा देखते हैं तो बहुत ही सुंदर नजारा दिखता है इस चोटी से कोयंबटूर और मैसूर शहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है यहां पर हमेशा देशी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना रहता है।
यह भी पढ़े – केरल का खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार
ऊटी में घूमने लायक प्रमुख स्थान बॉटनिकल गार्डन – Top places to visit in Ooty Botanical Garden
बॉटनिकल गार्डन ऊटी के खूबसूरत और प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है बॉटनिकल गार्डन का निर्माण सन् 1847 में किया गया था। बॉटनिकल गार्डन में कई प्रकार के रंग बिरंगे फूल और पेड़ पौधे हैं जो इस गार्डन की सुंदरता के चार चांद लगाते हैं। बॉटनिकल गार्डन डोडाबेट्टा चोटी की निचली ढलानों पर बना है बॉटनिकल गार्डन का क्षेत्रफल लगभग 22 हेक्टेयर में फैला है। बॉटनिकल गार्डन में कई कार्यक्रम होते हैं जिसमें फ्लावर शो देखने लायक होता है। दोस्तों आप कभी भी ऊटी यात्रा पर आते हो तो इस गार्डन में जरूर आना।
ऊटी मे देखने लायक खूबसूरत जगह कलहट्टी झरना – Kalahatti Waterfall is a beautiful place to see in Ooty
ऊटी का यह कलहट्टी झरना ऊटी से लगभग 14 किलोमीटर दूर ऊटी मैसूर रोड पर स्थित है। कलहट्टी झरने की 100 फुट ऊंचाई है। यहां पर आने वाले पर्यटक इस धरने का नजारा देखकर मन मोहित हो जाते हैं कलहट्टी का यह झरना ऊटी के खूबसूरत और प्रसिद्ध झरनों में से एक है। यह जगह पिकनिक और ट्रेकिंग के लिए एक आदर्श जगह है। यहां पर हमेशा कई प्रकार के पर्वतीय पक्षी भी देखे जा सकते हैं। इस जगह पर भी हमेशा बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं।
सेंट स्टीफंस चर्च ऊटी तमिलनाडु – St. Stephen’s Church Ooty Tamil Nadu in hindi
ऊटी में अनेक चर्च है जिनमें से मुख्य है, सन 1829 में निर्मित नीलगिरी का सबसे प्राचीन चर्च सेंट स्टीफंस है। इसके विशाल लकड़ी के स्तंभ टीपू सुल्तान के महल से आए थे इस चर्च में एक विशाल घड़ी (क्लॉक टावर-clock tower) है जो देखने लायक हैं। सेंट स्टीफंस चर्च भी ऊटी के मुख्य पर्यटन स्थानों में से एक हैं।
यह भी पढ़े – नैनीताल उत्तराखंड में घूमने की संपूर्ण जानकारी
डॉल्फिंस नोज ऊटी तमिलनाडु – Dolphins Nose Ooty Tamil Nadu
ऊटी की यह खूबसूरत जगह डॉल्फिंस के नाक के आकार जैसी एक विशाल चट्टान है। यह स्थान रोचक और रोमांच पैदा करने वाला स्थान है यहां से पूरी घाटी का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। इस जगह पर बच्चों के साथ आउटडोर पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है। दोस्तों आप भी कभी अपनी ऊटी यात्रा के समय इस जगह जरूर आना।
कोटागिरी हिल ऊटी तमिलनाडु – Kotagiri Hill Ooty Tamil Nadu
ऊटी से लगभग 28 किलोमीटर दूर कोटागिरी हिल प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध जगह है। कोटागिरी में चाय के बागानों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। कोटागिरी में आगर और ऊटी से 67 किलोमीटर दूर वाइल्ड लाइफ सैकचुरी है जहां पर कई दुर्लभ प्रजातियों के पशुओं को देखा जा सकता है।
ऊटी का प्रमुख पर्यटन स्थल रोज गार्डन – Ooty Ka Parmukh Paryatan Sthal Rose Garden
रोज गार्डन ऊटी के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। रोज गार्डन की स्थापना 1995 में की गई थी रोज गार्डन लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ खूबसूरत पर्यटक स्थान है। इस गार्डन में लगभग 20 हजार से भी अधिक प्रजातियों के फूल हैं जो यहां के वातावरण को सुगंधित रखते हैं। रोज गार्डन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए खूबसूरत जगह है।
मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान ऊटी तमिलनाडु – Mukurthi National Park Ooty Tamil Nadu
मुकुर्थी नेशनल पार्क नीलगिरी पर्वत के पश्चिम भाग में स्थित है। मुकुर्थी पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है इस पार्क में कई वन्यजीव हैं जैसे टाइगर, हाथी, जंगली भालू, चीता और भी कई प्रकार के वन्यजीव है। यहां इस पार्क में भी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
यह भी पढ़े – मनाली घूमने कैसे जाये
कुनूर हिल स्टेशन ऊटी तमिलनाडु – Coonoor Hill Station Ooty Tamil Nadu
कुनूर ऊटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। कुन्नूर में चाय की झाड़ियां कल-कल करते झरने और पक्षियों का शोरगुल कुनूर में आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कुनूर में नीलगिरी के वन में घूमना यहां की चाय और कॉफी के बगीचियो का दृश्य व सेंट केथरीन की शोभा मन को मोहित कर देती है। कुनूर हिल स्टेशन पर भी हमेशा पर्यटक आते रहते हैं। दोस्तों आप भी ऊटी यात्रा के दौरान कुनूर आना नहीं भूले।
ऊटी जाने का सही समय – Best Time To Visit Ooty In Hindi
वेसे तो हम ऊटी कभी भी जा सकते हैं। और पर्यटक भी पूरे साल में हर समय ऊटी आते रहते हैं। लेकिन अप्रैल से नवंबर माह तक ऊटी जाने का सही समय माना जाता है। साल के बाकी महीनों में यहां गर्मी और बरसात का मौसम रहता है और सर्दियों के समय में यहां सर्दियां भी अधिक पड़ती है इसलिए आप ऊटी की यात्रा अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर तक कर सकते हैं।
ऊटी तमिलनाडु कैसे पहुंचे – How To Reach Ooty Tamilnadu In Hindi
ऊटी की यात्रा किसी भी रास्ते से आसानी से कर सकते हैं सड़क मार्ग, रेल मार्ग, और हवाई मार्ग इन सभी रास्तों से ऊटी आसानी से पहुंच सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी रास्ते से ऊटी तमिलनाडु पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा ऊटी कैसे पहुंचे – How to reach Ooty by Bus in hindi
दोस्तों आप भारत के किसी भी राज्य से बस द्वारा ऊटी की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि तमिलनाडु में स्थित ऊटी शहर देश के प्रमुख मार्गो से जुड़ा हुआ है। अगर आपको ऊटी के लिए सीधी बस नहीं मिलती है तो आप बेंगलुरु या मैसूर तक आ सकते हैं बेंगलुरु और मैसूर से ऊटी के लिए हर समय बस सुविधा उपलब्ध रहती है। इस तरह आप सड़क मार्ग द्वारा ऊटी आसानी से पहुंच सकते हैं।
रेल द्वारा ऊटी कैसे पहुंचे – How to reach Ooty by Train in hindi
दोस्तों अगर आप ऊटी की यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं तो बता दें कि ऊटी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मेट्टुपलायम (mettupalayam) है। मेट्टुपलायम से ऊटी की दूरी 40 किलोमीटर है। मेट्टुपलायम रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से जुड़ा हुआ है। बेंगलुरु और मैसूर से हर समय मेट्टुपलायम के लिए ट्रेने आती जाती रहती है। मेट्टुपलायम पहुसने के बाद आप यहां से सरकारी या निजी बस या फिर टैक्सी द्वारा आसानी से ऊटी पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से ऊटी कैसे पहुंचे – How to reach Ooty by Airplane in hindi
दोस्तों अगर आप ऊटी तमिलनाडू की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि ऊटी का नजदीकी हवाई अड्डा (airport) कोयंबटूर हवाई अड्डा है। जो ऊटी से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोयंबटूर का हवाई अड्डा भारत के प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। कोयंबटूर के लिए चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद और दिल्ली से नियमित रूप से उड़ाने भरी जाती है। कोयंबटूर पहुंचने के बाद आप यहां से सरकारी और निजी बसों द्वारा ऊटी आसानी से पहुंच सकते हैं। दोस्तों को ऊटी का नजदीकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बेंगलुरु है जो पर्यटक विदेशों से सीधा आते हैं उनको बेंगलुरु आना होता है।
ऊटी मे कहां रुके – where to stay in ooty in hindi
ऊटी दक्षिण भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां पर पूरे साल पर्यटकों का आना जाना रहता है इसलिए ऊटी में रुकने के लिए कई विकल्प है। ऊटी में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल उपलब्ध है जिसमें ₹1000 से लेकर ₹35000 तक होटल पर है। जो आप अपने बजट के अनुसार इन होटलों में रूम बुक करवा सकते हैं। इन सभी होटलों की सुविधा अलग अलग रहती है।
ऊटी में प्रमुख होटल – Top Best Hotels in Ooty Tamilnadu in hindi
होटल होलीडे इन पार्क – Hotel Holiday In Park Ooty Tamilnadu
होटल नीलगिरी – Hotel Nilgiri Ooty Tamilnadu
होटल सिल्वर – Hotel Silver Ooty Tamilnadu
होटल होलीडे इन जैम पार्क – Hotel Holiday In Jam Park Ooty tamilnadu
होटल बेरी हिल्स रिसॉर्ट – Hotel Berry Hills Resort in Ooty Tamilnadu
होटल नाहर नीलगीरी – Hotel Nahar Nilgiri Ooty Tamilnadu
Top hotels in mumbai
ऊटी के आसपास बड़े शहरों की दूरी – Distance to big cities around Ooty Tamilnadu
दोस्तों के ऊटी के आसपास कई बड़े शहर है। आइए हम जानते हैं इन शहरों से ऊटी की दूरी के बारे में
मैसूर से ऊटी की दूरी 218 किलोमीटर है
बेंगलुरु से ऊटी की दूरी 331 किलोमीटर है
मेट्टुपलायम से ऊटी की दूरी 40 किलोमीटर है
कोयंबटूर से ऊटी की दूरी 90 किलोमीटर है
तमिलनाडु से ऊटी की दूरी 271 किलोमीटर है
दोस्तों इस लेख मे ऊटी तमिलनाडु के बारे मे दी गई जानकारी आप को कैसी लगी यह आप कमेंट करके जरूर बताना।