
Ahmedabad Tourist Places in Hindi: अहमदाबाद गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है। पहले अहमदाबाद शहर गुजरात राज्य की राजधानी था। लेकिन बाद में गुजरात की राजधानी को गांधीनगर में स्थानांतरित कर दिया गया। साबरमती नदी के किनारे बसा अहमदाबाद शहर गुजरात राज्य का सबसे तेज विकसित होता शहर है। अहमदाबाद गुजरात राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र होने के नाते यहां पर कई पर्यटन स्थल भी ऐतिहासिक है। अहमदाबाद एक ऐसा शहर है जहां कई सारे ऐतिहासिक स्मारक मौजूद है जो हमें गुजरात के महान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक की याद दिलाते हैं। इसी शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सन् 1917 मे साबरमती आश्रम की स्थापना की थी। जो आज अहमदाबाद का प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है इसी तरह अहमदाबाद में और भी कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। अहमदाबाद की एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सालभर देशी और विदेशी पर्यटक होगा आवागमन रहता है।अहमदाबाद में और भी कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सालभर देशी और विदेशी पर्यटको का आवागमन रहता है।
दोस्तों आप भी अहमदाबाद शहर मे घूमना चाहते हैं और अहमदाबाद के पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए। इस लेख मे अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है
अहमदाबाद में देखने लायक प्रसिद्ध जगह साबरमती आश्रम – Ahmedabad Mein Dekhne Layak Prasidh Jagah Sabarmati Ashram in Hindi
famous places in ahmedabad: साबरमती आश्रम के नीव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सन 1917 में रखी थी। इस आश्रम में महात्मा गांधी जी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी ने अपने जीवन के कई वर्ष यहां गुजारे थे। साबरमती आश्रम का एक ऐतिहासिक महत्व है यहीं से गांधी जी ने सन् 1930 नमक कानून भंग करने के लिए ऐतिहासिक दांडी यात्रा की थी। साबरमती नदी के किनारे बना यह आश्रम साबरमती आश्रम, गांधी आश्रम, के नाम से जाना जाता है। आज के समय में यह आश्रम महात्मा गांधी जी का प्रसिद्ध संग्रहालय है। इस संग्रहालय में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा, पुरानी सूती कपड़े बनाने वाली मशीनें, सरखे, गांधीजी के समय के फोटोग्राफ, और उनके द्वारा लिखे गए पत्र, और यहां पर कई प्रकार की वस्तुएं संग्रहालय मे संजो कर रखी है। साबरमती आश्रम अहमदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है दोस्तों आप भी कभी अहमदाबाद की यात्रा पर जाते हैं तो साबरमती आश्रम जाना ना भूलें।
अहमदाबाद में घूमने लायक जगह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय – Ahmedabad Mein Ghumne Layak Jagah Sardar Vallabhbhai Patel National Museum In Hindi
best tourist places in ahmedabad: सरदार वल्लभभाई पटेल संग्रहालय अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में मोती शाही महल में स्थित है। यह म्यूजियम सरदार वल्लभाई पटेल की कलाकृतियों और सम्मान को प्रदर्शित करता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के इस म्यूजियम में आजादी के समय की कई तस्वीरें हमे देखने को मिलती है। यह संग्रहालय अहमदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में जाना जाता है। दोस्तों आप भी अहमदाबाद में जब भी घूमने आते हैं सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय में जरूर जाएं
अहमदाबाद में घूमने लायक जगह कांकरिया झील – Ahmedabad Mein Ghumne Layak Jagah Kankriya Lake in Hindi
top 10 places to visit ahmedabad: काँकरिया झील को काँकरिया तालाब के रूप से भी जाना जाता है। काँकरिया झील का निर्माण 15वी सदी में हुआ था। कहा जाता है कि पहले कांकरिया झील को क़ुतुबु हौज और हौज-ए-क़ुतुबु के नाम से भी जाना जाता था। काँकरिया झील अहमदाबाद के मणिनगर क्षेत्र के पास स्थित हैं। कांकरिया झील लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यहां पर शांत वातावरण और मनोरंजन के भरपूर संसाधन है कांकरिया में मनोरंजन के लिए यहां पर चिड़ियाघर, बाल वाटिका, सरीसृप गृह, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय,झूले और कांकरिया झील का सबसे खूबसूरत स्थान नगीना वाडी है जो कांकरिया झील के बीचो बीच स्थित है। कांकरिया झील का समय-समय पर गुजरात सरकार की ओर से विकास हुआ है। कांकरिया झील में हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। कांकरिया झील को अहमदाबाद के प्रमुख और खूबसूरत पर्यटक स्थानों में से एक माना जाता है। दोस्तों आप भी अपनी अहमदाबाद की यात्रा के दौरान कांकरिया झील देखने जरुर जाएं।
अहमदाबाद के दर्शनीय स्थल हठी सिंह जैन मंदिर – Ahmedabad Ke Darshaniya Sthan Hathi Singh Jain Temple in Hindi
Ahmedabad famous temple in hindi: हठी सिंह जैन मंदिर वर्ष 1848 में बनाया गया था और यह 15 वें जैन तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ को समर्पित है। यहां पर कुल 52 मंदिर है। इन मंदिरों पर की गई कारीगरी का नकाशी देखने लायक है पूरी जगह को हठी सिंह वाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। हठी सिंह वाड़ी मे 78 फीट लंबा महावीर स्तम्भ भी है। इस स्तम्भ पर की गई कारीगरी और जटिल नक्काशी बहुत ही सुन्दर है। हठी सिंह जैन मंदिर अहमदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलों मे जाना जाता है। दोस्तों आप भी अहमदाबाद में घूमने के लिए आते हैं तो हठी सिंह जैन मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं है।
अहमदाबाद के आकर्षण स्थान साबरमती रिवरफ्रंट – Ahmedabad ke Aakrshan Sthan Sabarmati Riverfront in Hindi
Top famous tourist places in ahmedabad in hindi: साबरमती नदी के किनारे बना रिवरफ्रंट खूबसूरत पब्लिक पार्क है। यह पार्क साबरमती रिवर फ्रंट के नाम से जाना जाता है। साबरमती रिवरफ्रंट में वर्ष मे एक बार फ्लावर शो होता है जो देखने लायक होता है। और भी यहां पर कई प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। साबरमती रिवरफ्रंट के अन्दर घूमने लायक कई खुबसूरत जगहे है जो साबरमती रिवरफ्रंट मे घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। दोस्तों आप भी कभी घूमने के लिए अहमदाबाद की यात्रा करते हैं। तो साबरमती रिवरफ्रंट जरूर जाएं।
अहमदाबाद की एतिहासिक जगह अडालज की वाव – Ahmedabad ki aitihasik jagah Adalat Stepwell in Hindi
Popular places in ahmedabad in hindi : अहमदाबाद के अडालज इलाके में पुराने समय में बना एक सीढ़ीदार कुआं है जो अडालज की वाव और अडालज की बावड़ी के नाम से जाना जाता है। प्राचीन काल में बने इस एतिहासिक कुएं पर की गई कारीगरी और नक्काशी देखने लायक है। दोस्तों अहमदाबाद की यात्रा के दौरान इस ऐतिहासिक जगह पर जरूर जाएं।
अहमदाबाद मे घूमने लायक गार्डन लो गार्डन – Ahmedabad Mein Ghumne Layak Park Low Garden in Hindi
Top famous park in ahmedabad in hindi: लॉ गार्डन अहमदाबाद का सबसे खुबसूरत और लोकप्रिय पार्क है। लॉ गार्डन मे हमेशा हलचल रहती है इस पार्क में काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते रहते हैं। लो गार्डन के चारों ओर बाजार लगता है इस बाजार में स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले पर्यटक खूब जमकर खरीदारी करते हैं। दोस्तों आप भी अमदाबाद की यात्रा के दौरान लो गार्डन में घूमने का आनंद जरुर ले।
यह भी पढ़े: कांकरिया झील अहमदाबाद में घूमने की जानकारी
अहमदाबाद का किला – Ahmedabad ka Killa in Hindi
Ahmedabad fort history in hindi: अहमदाबाद के किले का निर्माण अहमद शाह ने करवाया था यह किला लगभग 45 एकड़ में फैला हुआ है। और इस किले में सुंदर महल, भद्र काली मंदिर, नगीना बाग, और अहमद शाह की मस्जिद है। इस किले के पास में ही मां भद्रकाली का मंदिर है इसलिए इस किले का नाम भद्र का किला के नाम से जाना जाता है। भद्र का किला अहमदाबाद की ऐतिहासिक जगहों में से एक है। दोस्तों आप भी अहमदाबाद में घूमने आते हैं तो भद्र का किला ( Bhadra Fort Ahmedabad ) देखने जरूर जाएं।
अहमदाबाद के एतिहासिक स्थल जामा मस्जिद – Ahmedabad ki Famous Jama masjid in Hindi
famous masjid in ahmedabad in hindi: अहमद शाह के द्वारा बनवायी गई जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। जामा मस्जिद को अहमद शाह के शासनकाल में 1424 मे बनवाया गया था। पीले रंग की पत्थरों से बनी जामा मस्जिद की बड़ी-बड़ी दीवारों पर की गई कारीगरी और नक्काशी ऐतिहासिक है। जामा मस्जिद मे हिंदू और मुस्लिम वास्तुकला शैलियों का एक सुंदर मिश्रण यहां देखा जाता है। जामा मस्जिद अहमदाबाद की ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों में से एक है। दोस्तों अहमदाबाद की यात्रा के दौरान जामा मस्जिद देखने जरूर जाएं।
अहमदाबाद में फेमस सिद्दी सैयद मस्जिद – Ahmedabad Top Tourist Places Sidi Saiyyed Masjid in Hindi
most famous places in ahmedabad: सिद्दी सैयद मस्जिद का निर्माण सन् 1573 हुआ था। सिद्दी सैयद मस्जिद अहमदाबाद की सबसे लोकप्रिय मस्जिदों में से एक है। यह मशीन विशेष रूप से जालीदार खिड़कियों के लिए प्रसिद्ध है। सिद्दी सैयद मस्जिद का निर्माण का श्रेय मुग़ल सेनापति बिलाल झज्जर खान के रिटायर्ड फौजी सिद्दी सैय्यद को जाता है। यह मैच एक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक शानदार जगह है। सिद्दी सैयद मस्जिद अहमदाबाद की लोकप्रिय मस्जिद होने के नाते यहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं दोस्तों आप भी अहमदाबाद घूमने के लिए जाते हैं तो इस मस्जिद में जरूर जाएं।
अहमदाबाद में घूमने लायक स्थान साइंस सिटी – Ahmedabad Mein Ghumne Layak Sthan Science City
science city ahmedabad in hindi: साइंस सिटी गुजरात सरकार द्वारा बनवाया गया एक शानदार प्रोजेक्ट है। साइंस सिटी 107 हेक्टेयर भूमि में फैला वह स्थान है जहां घूमने के साथ-साथ विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया। साइंस सिटी में विज्ञान से जुड़ी कई चीजें हमें यहां पर देखने को मिलती है दोस्तों आप भी गुजरात के अहमदाबाद शहर में घूमने के लिए जाते हैं तो साइंस सिटी मे घूमने जरूर जाएं।
अहमदाबाद का प्रसिद्ध नाश्ता – famous breakfast of ahmedabad in Hindi
famous food of ahmedabad in hindi: अहमदाबाद के पर्यटक स्थल जितने खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत यहां का स्वादिष्ट नाश्ता और भोजन है। दोस्तो अहमदाबाद की यात्रा के दोहरान हम यहां अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनो का आंनद ले सकते हैं। मेथी के गोटे, कड़ी, फाफड़ा, जलेबी, खमण, पोहा, और भी कई प्रकार के व्यंजन है जो अहमदाबाद के प्रसिद्ध नाश्ता के रूप में जाने जाते हैं।
अहमदाबाद का प्रसिद्ध भोजन – famous food of ahmedabad in Hindi
ahmedabad top places to visit: भारत का गुजरात राज्य शाकाहारी भोजन के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के स्थानीय व्यंजन मीठेपन व नमकीन के मिश्रण से बनते है जो कि अन्य किसी भी भारतीय व्यंजनों से अलग है। अहमदाबाद का प्रसिद्ध भोजन गुजराती थाली है। जिसमे कई परकार की सब्जियां, राइस, पापड़, मिष्ठान, रजवाड़ी साछ और चपाती होती हैं। गुजराती थाली के अलावा यहां पर पंजाबी, साउथ इंडियन और चाइनीस भोजन भी फेमश हैं।
यह भी पढ़े: साबरमती रिवर फ्रंट में घूमने की जानकारी
अहमदाबाद की यात्रा करने का सही समय – Best time to visit Ahmedabad in hindi
Ahmedabad trip in hindi: दोस्तों आप अहमदाबाद की यात्रा करने के बारे में सोचते हैं तो बता दें कि अहमदाबाद की यात्रा हम साल के किसी भी समय कर सकते हैं। लेकिन गर्मियों को छोड़कर सर्दियों में अहमदाबाद घूमने का सही समय रहता है ठंडे मौसम में आप अहमदाबाद के खुबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूमने का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
अहमदाबाद घूमने कैसे पहुंचे – Ahmedabad ghumne kaise jaye in hindi
Ahmedabad Gujarat in Hindi: अहमदाबाद गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर होने के नाते अहमदाबाद भारत के विभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद मे आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग, और सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा अहमदाबाद घूमने केसे जायें – How to visit Ahmedabad by Bus in hindi
दोस्तों आप बस द्वारा अहमदाबाद घूमने की यात्रा करना चाहते है तो बता दें कि अहमदाबाद शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से जुड़ा हुआ है। आप भारत मे किसी भी शहर से बस द्वारा अहमदाबाद की यात्रा कर सकते है। अहमदाबाद में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से नियमित रूप से चलने वाली बसों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। दोस्तो आप देश के किसी भी हिस्से से बस द्वारा अहमदाबाद आसानी से पहुंच सकते हैं।
रेल द्वारा अहमदाबाद घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Ahmedabad by Train in hindi
दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा अहमदाबाद की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि अहमदाबाद का मुख्य रेलवे स्टेशन कालूपुर है। (Kalupur railway station Ahmedabad)कालूपुर रेलवे स्टेशन अहमदाबाद और गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भारत के सभी प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद में देश के बड़े शहर मुंबई, बेंगलुरु, जोधपुर, जयपुर, इंदौर, गांधीधाम जैसे शहरों से हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। दोस्तो आप देश के किसी भी हिस्से से रेल द्वारा अहमदाबाद आसानी से पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से अहमदाबाद घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Ahmedabad by plane in hindi
Ahmedabad airport: दोस्तों अगर आप अहमदाबाद की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। ( Sardar Vallabhbhai Patel international airport Ahmedabad )यहां पर देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है।
अहमदाबाद की यात्रा के समय ठहरने लायक होटल – Top Tourist Hotels in Ahmedabad in Hindi
Top hotels in Ahmedabad: दोस्तों आप अहमदाबाद घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की अहमदाबाद शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर है अहमदाबाद में आपको कई सस्ती और महंगी होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे और यहां पर सस्ती और महंगे कई गेस्ट हाउस भी उपलब्ध है जो आप अपने बजट के अनुसार कहीं भी ठहर सकते हैं। और आप अपनी यात्रा के दौरान होटलों में ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हैं।