अल्मोड़ा में गर्मी शुरू होते ही पहाड़ी ढालों और घरों के आसपास बुरांस के फूल खिलने लगते हैं जो पूरे वातावरण को एक नया बना देते हैं। इस शहर में समय-समय पर बहुत से विद्वान, राजनीतिक, कवि, कलाकार हुए हैं जो अपनी कुछ यादें यहां छोड़ गए और साथ ही यहां की सुंदर वादियों की यादें अपने साथ ले गए। कवि रविंद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, लेखक यशपाल तथा कृषि वैज्ञानिक बोसी सेन इन के प्रमुख थे यहां की मशहूर मिठाई सिंगोली और बाल मिठाई है। दोस्तो जब आप यहां घूमने के लिए आए तो इनका स्वाद अवश्य ले।
दोस्तो आप भी अल्मोड़ा हिल स्टेशन की यात्रा करना चाहते हैं और यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख मे अल्मोड़ा हिल स्टेशन की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। almoda mein dekhne layak jagah
अल्मोड़ा हिल स्टेशन के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Top tourist places in almora in hindi
दोस्तो अल्मोड़ा हिल स्टेशन के आसपास कई खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं। अल्मोड़ा में प्रतिवर्ष अधिक संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं।
अल्मोड़ा का प्रसिद्ध किला – Almora fort history in hindi
अल्मोड़ा किले को बसाने का श्रेय राजा बालों कल्याण चंद को जाता है। यह किला नवमी शताब्दी में कतयूरी वंश के राजाओं ने किला बनाया ब्रिटिश शासन के बाद यह किला जिलाधीश के कार्यालय में तब्दील कर दिया गया था। इस किले में अल्मोड़ा शहर व आसपास के क्षेत्रों का मनोहारी दृश्य देखा जा सकता है।
अल्मोड़ा में घूमने लायक स्थान ब्राइट एंड कॉर्नर – Bright and Corner places to visit in Almora
Almoda mein ghoomane laayak sthaan : ब्राइट एंड कॉर्नर के नाम से मशहूर अल्मोड़ा के इस स्थान से सनराइज तथा सन सेट के कुदरती नजारे देख पर्यटक मुक्त हो जाते हैं। यह स्थान अल्मोड़ा से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हिमालय की पर्वत मालाओं के मध्य में सूरज का निकलना और फिर उन्हीं पर्वत मालाओं की गोद में छुप जाना एक खूबसूरत नजारा प्रस्तुत करता है। दोस्तो अल्मोडा की यात्रा के दोहरान इस स्थान पर भ्रमण करने जरुर जाए।
अल्मोड़ा हिल स्टेशन में घूमने लायक जगह गोविंद वल्लभ पंत म्यूजियम – Govind Vallabh Pant Museum in Almora Hill Station in hindi
Govind Vallabh Pant Museum : यह संग्रहालय अल्मोड़ा बस स्टॉप के पास स्थित है। गोविंद वल्लभ पंत म्यूजियम अल्मोड़ा का एकमात्र संग्रहालय है। इस संग्रहालय में अल्मोड़ा के इतिहास में और पुराने जमाने की वस्तुएं मौजूद है। इस संग्रहालय का कला दृष्टि से भी बहुत महत्व है यहां ग्रामीण शैली की पेंटिंग एपन हैं जो इस क्षेत्र की लोकप्रिय पेंटिंग मानी जाती है। इस संग्रहालय में कत्युरी और चांद राजवंशों की विरासतों से जुडे़ कई तथ्य मौजूद हैं। यह संग्रहालय अल्मोड़ा में आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता हैं।
अल्मोड़ा का प्रसिद्ध चितई मन्दिर – Famous Chitai Temple of Almora
Chitai mandir almora: यह मंदिर अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह मंदिर चंद्रवंशी राजाओं के वीर सेनापति अंशदेव की याद में बनाया गया है। मंदिर में भक्तो द्वारा लटकाई जाने वाली घंटिया गुंजायमान कर देती है। यहां पर आने वाले पर्यटक ईस मंदिर में दर्शन करने जरुर जाते हैं। दोस्तो आप जब भी अल्मोड़ा की यात्रा पर जाए तो चितई मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जरूर जाए।
यह भी पढ़े : नैनीताल में घूमने की जानकारी
अल्मोड़ा में घूमने लायक जगह डियर पार्क – almoda mein ghoomane laayak jagah deer paark
Dear park almora: यह पार्क अल्मोड़ा से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। डियर पार्क को एनडीटी N.D.T के नाम से भी जाना जाता है। डियर पार्क का सबसे प्रमुख आकर्षण देवदार के हरे-भरे वृक्ष है और उनके बीच घुमते हुए हिरण, तेंदुआ और काले भालू जैसे कई जानवर इसकी खूबसूरती को देखने लायक बना देते हैं। डियर पार्क मे शाम के समय काफी रौनक रहती है। डियर पार्क अल्मोड़ा हिल स्टेशन पर घूमने लायक जगह में प्रमुख हैं।
नैना देवी मंदिर अल्मोड़ा – Naina Devi Temple Almora Uttarakhand in hindi
Naina devi mandir almora : सैकड़ों वर्ष पुराना नैना देवी का मंदिर अल्मोड़ा के मुख्य बाजार के मध्य में स्थित है। इस मंदिर की दीवारों पर बनी मूर्तियां देखने लायक है इस मंदिर की अपनी धार्मिक म्हत्वता है प्रतिवर्ष यहां नैना देवी का मेला लगता है जिसकी रौनक देखने लायक होती हैं। दोस्तो अल्मोड़ा यात्रा के समय इस मंदिर में दर्शन करने जरुर जाए।
यह भी पढ़े : रानीखेत में घूमने की जानकारी
अल्मोड़ा का प्रसिद्ध मंदिर कटारमल सूर्य मंदिर – Famous temple of Almora Katarmal Sun Temple in hindi
kataaramal sury mandir almora : यह मन्दिर उड़ीसा के कोणार्क के सूर्य मंदिर कि तरह देश मे दूसरा महत्वपूर्ण सूर्य मंदिर बना है जो कि 800 साल पुराना है वर्तमान में यह मंदिर जर्जर हालात में फिर भी इसकी स्थापत्य कला देखने लायक है। इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती के अलावा लक्ष्मी-नारायण की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं। अल्मोड़ा से यह मंदिर 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस मंदिर के चारों और चीड के हरे भरे वृक्ष है जिनकी छटा देखने लायक है। कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक हैं। दोस्तो आप भी अल्मोड़ा यात्रा के समय इस मंदिर में दर्शन करने जरुर जाए।
अल्मोड़ा के दर्शनीय स्थल जागेश्वर मंदिर – Jageshwar Temple at Almora Uttarakhand in hindi
Almora ke darshaneey sthal : यह मंदिर अल्मोड़ा से लगभग 35 किलोमीटर की दूर जटागंगा घाटी पर स्थित है। भगवान शिव को समर्पित यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है।ऐसी मान्यता है कि जगतगुरू आदि शंकराचार्य ने इस स्थान का भ्रमण किया और इसको पुनर्स्थापित किया भगवान शिव को तथा अन्य देवी-देवताओं को समर्पित है। जिसमें जागेश्वर, मृत्युंजय, नवदुर्गा, सूर्य, नवग्रह, पुष्टि देवी, कालिका तथा लक्ष्मी देवी मुख्य है। जागेश्वर मंदिर समूह में 100 से अधिक छोटे बड़े मंदिर है। जागेश्वर धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर हरी झंडी नामक एक पहाड़ी है जहां का मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत लुभाता है। दोस्तो आप भी अल्मोड़ा की यात्रा के दोहरान जागेश्वर धाम में दर्शन करने जरुर जाए।
यह भी पढ़े : गंगोत्री उत्तराखंड में घूमने की जानकारी
अल्मोड़ा हिल स्टेशन पर घूमने लायक जगह बिनसर – Binsar Place to visit at Almora Hill Station
almora tourist places binsar : अल्मोड़ा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर मंदिर का निर्माण चंद्रवंशी राजा कल्याण ने करवाया था यहां का स्थान तो मनोरम वातावरण पर्यटकों के मन को आत्मिक शांति प्रदान करता है। बिनसर हरे-भरे जंगल, घास के मैदानो और खूबसूरत मंदिरों के लिए जाना जाता हैं। दोस्तो अल्मोड़ा यात्रा के समय इस जगह पर जरूर जाएं।
अल्मोड़ा में घूमने लायक जगह सिमतोला – Simtola places to visit in Almora
almora uttarakhand tourism : चीड़ के वृक्षों से घिरा हुआ अल्मोड़ा से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिमतोला एक रमणीय पिकनिक स्थल है यहां मार्च-अप्रैल में पर्यटकों का मेला लगा रहता है। इस स्थान पर आने वाले पर्यटक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद उठाते है। सिमतोला अल्मोड़ा में घूमने लायक प्रमुख जगहो में से एक माना जाता है। दोस्तो आप कभी भी अल्मोड़ा हिल स्टेशन पर घूमने आते है तो इस जगह जरूर जाएं।
यह भी पढ़े : चित्तौड़गढ़ किले का इतिहास
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोसी – Famous tourist places of Almora Kosi in hindi
almora tourism : अल्मोड़ा से 13 किलोमीटर की दूरी पर कोसी भी प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हैं पर्यटक यहां के शान्त और मनोरम वातावरण में रस बस जाते हैं। यहां पर केंद्र सरकार का गोविंद बल्लभ पंत मनोरम संस्थान है जो कि मध्य हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी शोध का महत्वपूर्ण केंद्र है।
अल्मोड़ा में देखने वाली खुबसूरत जगह मारतोला – Martola beautiful place to see in Almora
Martola almora : मारतोला अल्मोड़ा से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुदरती नजारा से भरपूर बाग बगीचा वाला यह स्थान पर्यटकों का मन मोह लेता है। तथा यहां आकर पर्यटकों का वापस लौटने का मन ही नहीं करता। दोस्तो आप अल्मोड़ा में घूमने आते है तो इस जगह पर जरूर जाएं।
यह भी पढ़े : आमेर किला जयपुर का इतिहास
अल्मोड़ा उत्तराखंड के दर्शनीय स्थल बैजनाथ – Baijnath places to visit in Almora Uttarakhand in hindi
अल्मोड़ा से 71 किलोमीटर दूर बैजनाथ पुरातात्विक महत्व के मंदिरों की श्रंखला है। गोमती नदी के तट पर बने भगवान शिव पार्वती व गणेश जी के इन मंदिरों का निर्माण 12वीं और 13वीं शताब्दी में कतयूरी वंश के राजाओं द्वारा करवाया गया था। इन मंदिरों की स्थापना कला पर्यटकों को बेहद पसंद आती है। बैजनाथ अल्मोड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थानों में से एक है।
अल्मोड़ा का प्रसिद्ध कसार देवी मंदिर – Famous Kasar Devi Temple of Almora in hindi
almora hills station : दूसरी शताब्दी में निर्मित यह प्राचीन मंदिर अल्मोड़ा से 5 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर बना है इस मंदिर की अपनी धार्मिक महत्वता है। यह मंदिर अद्भुत है यहां पर चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव है जो एक अनसुलझा रहस्य है। अल्मोड़ा की यात्रा पर आने वाले पर्यटक कसार देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जरूर जाते हैं।
अल्मोड़ा शहर का टमता मोहल्ला – Tamta Mohalla of Almora city
टमता मोहल्ला पुरानी अल्मोड़ा शहर की बस्ती है जो प्रारंभिक काल में ताम्रकारो से संबंधित थी यह तथ्य प्रसिद्ध है कि तांबे के बर्तन बनाना अल्मोड़ा की पारंपरिक कलाओं में से एक हैं आज भी अनेक बढ़िया ताम्रकार टमता मोहल्ले में अपना व्यापार करते हैं। यहां से बढ़िया और सस्ते तांबे के बर्तन खरीदे जा सकते हैं। दोस्तो आप भी अल्मोड़ा यात्रा के समय इस जगह जरूर जाएं और यहां से तांबे की वस्तुएं पसंद आए तो जरूर खरीदिये।
अल्मोड़ा में लगने वाले मेले – almoda mein lagane vaale mele
अल्मोड़ा में प्रतिवर्ष दशहरे के अवसर पर यहां लगने वाले मेले की रौनक देखने योग्य होती हैं सितंबर माह में यहां आयोजित होने वाला नैना देवी का विशाल मेला भी पर्यटकों को आकर्षित करता है।
अल्मोड़ा हिल स्टेशन पर ट्रैकिंग – Trekking at Almora Hill Station Utrakhand
दोस्तो आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो अल्मोड़ा से शीतलाखेत, मुक्तेश्वर, जलाना, शहरफाटक, लंमगड़ा, मोरनौला आदि खुबसूरत स्थलों की ट्रैकिंग का प्रोग्राम बना सकते हैं। यह स्थान अल्मोड़ा में ट्रैकिंग करने के लिए सबसे अच्छी जगह है।
यह भी पढ़े : सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़
अल्मोड़ा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Almora Uttarakhand in hindi
अल्मोड़ा की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मार्च और मई के बीच का माना जाता हैं। क्यों कि इस समय अल्मोड़ा में वातावरण पर्यटकों के लिए सही रहता है। अल्मोड़ा में गर्मियों में भी सुबह शाम हल्की ठंड रहती है इसलिए गर्मियों के मौसम में भी हल्के ऊनी वस्त्र साथ लेकर जाएं वेसे बारिश के मौसम को छोड़कर अल्मोड़ा किसी भी मौसम में घुमा जा सकता है।
अल्मोड़ा घूमने केसे जाये – How to visit Almora Uttarakhand
Almora ghumne kese jaye : दोस्तो आप अल्मोड़ा हिल स्टेशन की यात्रा करना चाहते है तो बता दे कि अल्मोड़ा यात्रा किसी भी रास्ते से आसानी से कर सकते हैं सड़क मार्ग, रेल मार्ग, और हवाई मार्ग इन सभी रास्तों से अल्मोड़ा आसानी से पहुंच सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी रास्ते से अल्मोड़ा उत्तराखंड पहुंच सकते हैं।
बस से अल्मोड़ा हिल स्टेशन कैसे पहुंचे – How to reach Almora Hill Station by Bus
दोस्तों आप भारत के किसी भी राज्य से बस द्वारा अल्मोड़ा उत्तराखंड की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि उत्तराखंड देश के प्रमुख मार्गो से जुड़ा हुआ है। अगर आपको अपने शहर से अल्मोड़ा के लिए सीधी बस नहीं मिलती है तो आप उत्तराखंड के किसी बड़े शहर देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और पिथोरागढ़ तक पहुंच सकते है। और इन शहरों से आपको अल्मोड़ा के लिए आसनी से बस मिल जाएगी। बस द्वारा अल्मोड़ा जाने का दूसरा विकल्प देश की राजधानी दिल्ली है। दिल्ली से अल्मोड़ा तक डायरेक्ट बसें चलती हैं
ट्रेन से अल्मोड़ा कैसे पहुंचे – How to reach Almora by Train
दोस्तों अगर आप अल्मोड़ा की यात्रा ट्रेन द्वारा करना चाहते हैं तो बता दें कि अल्मोड़ा में रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन अल्मोड़ा का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो अल्मोड़ा से 91 किलोमीटर दूर है दिल्ली बरेली रामपुर आदि शहरों से काठगोदाम के लिए नियमित रूप से ट्रेनें चलती हैं काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए नियमित रूप से चलने वाली बसों और टैक्सियों द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।
हवाई जहाज से अल्मोड़ा कैसे पहुंचे – How to reach Almora by Airplane
Almora airport : दोस्तों अगर आप अल्मोड़ा उत्तराखंड की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि अल्मोड़ा का नजदीकी हवाई अड्डा (airport) पंत नगर एयरपोर्ट है। जो अल्मोड़ा से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंत नगर का हवाई अड्डा भारत के प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। पंत नगर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप यहां से सरकारी और निजी बसों द्वारा अल्मोड़ा आसानी से पहुंच सकते हैं।
अल्मोड़ा हिल स्टेशन में कहाँ रुके – Where to stay in Almora Hill Station
दोस्तो अल्मोड़ा हिल स्टेशन में घूमने के साथ हमे यहां पर ठहरने के लिए होटल की तलाश भी रहती है।तो बता दे कि अल्मोड़ा भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां पर पूरे साल पर्यटकों का आना जाना रहता है इसलिए अल्मोड़ा में रुकने के लिए कई विकल्प है। अल्मोड़ा में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल उपलब्ध है। जो आप अपने बजट के अनुसार इन होटलों में रूम बुक करवा सकते हैं।
अल्मोड़ा में ठहरने लायक होटल – Top hotels in almora tourist
होटल कसार जंगल रिजॉर्ट अल्मोड़ा
Hotel Kasar Jungle Resort Almora
होटल हरि दर्शन रिजॉर्ट अल्मोड़ा
Hotel Hari Darshan Resort Almora
होटल शिकार अल्मोड़ा
Hotel Shikar Almora
अल्मोड़ा का स्थानीय भोजन – local food of almora utrakhand in hindi
दोस्तों अल्मोड़ा हिल स्टेशन घूमने के बाद कुछ भोजन या नाश्ता करना चाहते हैं। तो बता दें कि अल्मोड़ा एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के नाते यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते है। और यहां पर आपको एक से बढ़कर एक नाश्ता और भोजन मिलेगा। आप यहां पर कंडाली का साग, कुमौनी रायता, आलू का झोल, झंगोरा की खीर, गुलगुला, भांग की चटनी, गढ़वाल का पन्हा और भी यहां पर आप अल्मोड़ा के स्थानीय स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं।
अल्मोड़ा के नजदीक शहर से दूरी – Distance from city near Almora
अल्मोड़ा से नैनिताल की दुरी 65 किलोमिटर है
Almora to Nainital distance is 65 kms.
अल्मोड़ा से रानीखेत की दुरी 46 किलोमिटर है
Almora to Ranikhet distance is 46 kms.
अल्मोड़ा से भीमताल की दुरी 64 किलोमिटर है
The distance from Almora to Bhimtal is 64 kms.
अल्मोड़ा हिल स्टेशन फोटो गैलरी – Almora Hill Station Photo Gallery