
Sabarmati riverfront in hindi: साबरमती रिवरफ्रंट भारत के गुजरात राज्य मे अहमदाबाद शहर में चलने वाली साबरमती नदी के किनारे बना है। साबरमती रिवरफ्रंट एक सुंदर पर्यटन स्थल है। रिवरफ्रंट का पूरा नाम साबरमती रिवरफ्रंट पार्क है। साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलो में से एक हैं। साबरमती रिवरफ्रंट में वर्ष मे एक बार फ्लावर शो होता है जो देखने लायक होता है। और भी यहां पर कई प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। साबरमती रिवरफ्रंट के अन्दर घूमने लायक कई खुबसूरत जगहे है जो साबरमती रिवरफ्रंट मे घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
दोस्तों आप भी कभी साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद घूमने जाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख में साबरमती रिवरफ्रंट में घूमने लायक जगहो और साबरमती रिवरफ्रंट इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।
साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद इतिहास – Sabarmati riverfront ahmedabad history in Hindi
Sabarmati riverfront history in hindi: आज से करीब 30 से 40 साल पहले साबरमती नदी के किनारे कच्ची बस्ती हुआ करती थी | साल 1960 में साबरमती रिवरफ्रंट का प्रस्ताव हुआ इसके बाद साल 2005 में काम चालू हुआ और साल 2011-12 में संपूर्ण काम होने के बाद उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों रिवरफ्रंट का उद्घाटन हुआ। और रिवरफ्रंट को आम लोगों के लिए खोल दिया गया।साबरमती रिवरफ्रंट में हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रम और फ्लावर शो और कई प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं | अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर होने के नाते यहां पर हमेशा पर्यटकों का आना जाना रहता है। दोस्तो आप भी अहमदाबाद में घूमने आते हो तो साबरमती रिवरफ्रंट देखने जरूर जाइये।
साबरमती नदी और रिवरफ्रंट पार्क की सुंदरता – Beautyful view of Sabarmati river and riverfront park in hindi
Sabarmati River: साबरमती नदी भारत की प्रमुख नदियों मे से एक है। साबरमती नदी का उदय राजस्थान की अरावली पर्वतमाला से होता है और फिर राजस्थान और गुजरात में दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बहते हुए अरब सागर की खंभात की खाड़ी में मिल जाती है। गुजरात के अहमदाबाद शहर मे साबरमती नदी के तट पर गुजरात सरकार के द्वारा बहुत ही खुबसूरत पार्क बनाया गया है जो साबरमती रिवरफ्रंट पार्क के नाम से जाना जाता है। साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है। अहमदाबाद शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर होने से यहां पर भीड़-भाड़ और शोर भी अधिक रहता है इसलिए कुछ पल शांति में बिताने के लिए लोग इस पार्क में घूमने आते रहते हैं।
साबरमती रिवरफ्रंट में घूमने लायक स्थान – Top Tourist places in Sabarmati riverfront ahmedabad in hindi
रिवरफ्रंट मे घूमने लायक कई खुबसूरत स्थान है जो अलग अलग नाम से जाने जाते हैं। 1. थॉट गार्डन 2. सन डायल 3. लोटस पॉन्ड 4. चिल्ड्रन प्ले एरिया 5. एमपीथियेटर 6.कौनसेट्रिक सर्कल 7. माउंट प्लाजा 8. स्टेपवेल 9. बाजार स्ट्रीट 10. फूड कोर्ट 11. फ्लावर पार्क 12. चिल्ड्रन पार्क यह सभी जगह रिवरफ्रंट की सुन्दरता अहम हिस्सा हैं। रिवरफ्रंट साबरमती नदी के किनारे होने से यहा का शांत वातावरण पर्यटकों मन मोहित कर देता है। दोस्तो आप भी कभी अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट घूमने जाते है तो इन सभी स्थानों पर जरूर जाए।
साबरमती रिवरफ्रंट फ्लावर पार्क – Sabarmati Riverfront Flower Park in hindi
Riverfront Flower Park: फ्लावर पार्क रिवरफ्रंट की मुख्य जगह है। रिवरफ्रंट फ्लावर पार्क मे वर्ष मे एक बार फ्लावर शो होता है। जब फ्लावर शो होता तब पूरे रिवरफ्रंट पार्क को फूलों से सजाया जाता है और यहां पर फूलों से कई प्रकार की आकृतियां बनाई जाती है जो देखने लायक होती है। रिवरफ्रंट मे फ्लावर शो के समय यहाँ कई प्रकार के रंग बिरंगे फूल देखने को मिलते हैं। साबरमती रिवरफ्रंट फ्लावर शो को देखने के लिए यहां पर बहुत भीड़ रहती हैं। दोस्तो आप भी कभी अहमदाबाद शहर घूमने जाते है तो आप साबरमती रिवरफ्रंट फ्लावर पार्क देखने जरुर जाएं।
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान – Places to visit near Sabarmati riverfront
दोस्तों आप साबरमती रिवरफ्रंट घूमने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर आते हैं और पूरा रिवरफ्रंट देखने के बाद आप और भी अहमदाबाद में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देखना चाहते हैं। तो बता दें कि साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास बहुत से पर्यटक स्थल देखने लायक है।
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान महात्मा गांधी आश्रम साबरमती – Places to visit near Sabarmati Riverfront Mahatma Gandhi Ashram Sabarmati
Sabarmati Gandhi Ashram: रिवरफ्रंट के सामने की दिशा में महात्मा गांधी आश्रम है। साबरमती नदी के एक किनारे रिवरफ्रंट है और दूसरे किनारे महात्मा गांधी आश्रम है। यहां पर महात्मा गांधी जी की कई पुरानी वस्तुएं देखने लायक है पुरानी सूती कपड़े बनाने वाली मशीनें, सरखे, गांधी जी की प्रतिमा और यहां पर कई प्रकार की वस्तुएं संजो कर रखी है। रिवरफ्रंट से महात्मा गांधी आश्रम की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है।
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय – Sardar Vallabhbhai Patel National Museum Nearby Sabarmati Riverfront in hindi
साबरमती रिवरफ्रंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय। जो देखने लायक है यह म्यूजियम सरदार वल्लभाई पटेल की कलाकृतियों और सम्मान को भी प्रदर्शित करता है। दोस्तो साबरमती रिवरफ्रंट घूमने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल म्यूजियम देखने जरूर जाए
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान हठी सिंह जैन मंदिर – Places to visit near Sabarmati Riverfront Hathi Singh Jain Temple
Jain temple ahmedabad: हठी सिंह जैन मंदिर साबरमती रिवरफ्रंट से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हठी सिंह जैन मंदिर वर्ष 1848 में बनाया गया था और यह 15 वें जैन तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ को समर्पित है। यहां पर कुल 52 मंदिर है। इन मंदिरों पर की गई कारीगरी का नकाशी देखने लायक है पूरी जगह को हठी सिंह वाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तो साबरमती रिवरफ्रंट घूमने के बाद हठी सिंह वाड़ी में दर्शन करने जरूर जाए
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान काँकरिया झील – Places to visit near Sabarmati Riverfront Kankaria Lake in hindi
Kankaria Lake: साबरमती रिवरफ्रंट से काँकरिया झील की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। काँकरिया झील को काँकरिया तालाब के रूप से भी जाना जाता है। काँकरिया झील का निर्माण 15वी सदी में हुआ था। यहां पर शांत वातावरण और मनोरंजन के भरपूर संसाधन है। दोस्तो साबरमती रिवरफ्रंट घूमने के बाद काँकरिया झील देखने भी जरूर जाए
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान अडालज की वाव – Adalaj Ki Vav Nearby Sabarmati Riverfront in hindi
Adalaj stepwell: साबरमती रिवरफ्रंट से अडालज की वाव की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है। अडालज की वाव एक सीढ़ीदार कुआं है प्राचीन काल में बने इस कुएं पर की गई कारीगरी और नक्काशी देखने लायक है
यह भी पढ़े: कांकरिया झील अहमदाबाद
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान लॉ गार्डन – Places to visit near Sabarmati Riverfront Law Garden
Low garden ahmedabad: साबरमती रिवरफ्रंट से लॉ गार्डन की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है। लॉ गार्डन अहमदाबाद का सबसे लोकप्रिय पार्क है इस पार्क में काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते रहते हैं दोस्तों अहमदाबाद की यात्रा के दौरान आप भी लो गार्डन को देखना ना भूलें
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास घूमने लायक स्थान अक्षर धाम मंदिर – Places to visit near Sabarmati Riverfront Akshar Dham Temple
Akshar dham temple ahmedabad: अक्षरधाम मंदिर अहमदाबाद के गांधीनगर इलाके में बना यह मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। अक्षरधाम मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की सोने की करीब 7 फीट ऊंची मूर्ति रखी है। जो देखने लायक है अक्षरधाम मंदिर मे की गई कारीगरी और जटिल नक्काशी बहुत ही खुबसूरत हैं।
साबरमती रिवरफ्रंट वीडियो देखें
साबरमती रिवरफ्रंट खुलने का समय – Sabarmati Riverfront Ahmedabad timing in hindi
Riverfront timing: दोस्तों अगर आप साबरमती रिवरफ्रंट घूमने के लिए जाते हैं तो बता दें कि हर सोमवार के दिन साबरमती रिवरफ्रंट बंद रहता है और हफ्ते के बाकी दिनों सुबह 10:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक खुला रहता है। और रविवार के दिन रिवरफ्रंट मे अधिक संख्या लोग घूमने आते हैं।
साबरमती रिवरफ्रंट में एंट्री फीस कितनी है – Sabarmati Riverfront entry fee
entry fee in riverfront: साबरमती रिवरफ्रंट में प्रवेश गेट के पास टिकट काउंटर है रिवरफ्रंट मे बच्चों और बड़ों की अलग-अलग टिकट शुल्क है। साबरमती रिवरफ्रंट मे बच्चों के लिए 5 रूपये और बड़ों के लिए 10 रूपये प्रति व्यक्ति है।
यह भी पढ़े: सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़
साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास भोजनालय – Sabarmati Riverfront Ahmedabad near Restaurants
Top restaurant in Ahmedabad: दोस्तों साबरमती रिवरफ्रंट में घूमते समय आपको भूख लगती है तो बता दे कि साबरमती रिवरफ्रंट के आसपास आपको कई खाने-पीने की वस्तुएं मिल जाएगी जिसमें चाय, कॉफी, दूध, बिस्किट और खाने में चाइनीस, गुजराती, पंजाबी हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध हैं।
साबरमती रिवरफ्रंट घूमने जाने का सही समय – Best time to visit Sabarmati Riverfront Ahmedabad
दोस्तों वैसे तो आप साबरमती रिवरफ्रंट घूमने अहमदाबाद की यात्रा कभी भी कर सकते हैं लेकिन गर्मियों को छोड़कर सर्दियों में यहां पर घूमने का सही समय रहता है ठंडे मौसम में आप साबरमती रिवरफ्रंट के साथ-साथ अहमदाबाद के और भी पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: अल्मोड़ा हिल स्टेशन घूमने की जानकारी
साबरमती रिवरफ्रंट कैसे पहुंचे – How to reach Sabarmati Riverfront Ahmedabad in hindi
Ahmedabad: साबरमती रिवरफ्रंट घूमने के लिए सबसे पहले आपको गुजरात के अहमदाबाद शहर पहुंचना होता है। अहमदाबाद शहर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद मुख्य शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अहमदाबाद पहुंचने के बाद आप साबरमती रिवरफ्रंट के लिए ऑटो रिक्शा, या फिर सिटी बस से आसानी से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच सकते है।
बस द्वारा साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद घूमने केसे जायें – Sabarmati Riverfront Ahmedabad Travelling by Bus
दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि अहमदाबाद शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से नियमित रूप से चलने वाली बसों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। आप देश के कोई भी हिस्से में हो अहमदाबाद आसानी से पहुंच सकते हैं। अहमदाबाद पहुंचने के बाद आपको यहां से साबरमती रिवरफ्रंट के लिए सरकारी बस, सरकारी बीआरटीएस बस, ऑटो रिक्शा द्वारा आसानी से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच सकते है।
रेल द्वारा साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Sabarmati Riverfront Ahmedabad by Train
दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि अहमदाबाद का मुख्य रेलवे स्टेशन कालूपुर है। (Kalupur railway station Ahmedabad)कालूपुर रेलवे स्टेशन अहमदाबाद और गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भारत के सभी प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद में देश के बड़े शहर मुंबई, बेंगलुरु, जोधपुर, जयपुर, इंदौर, गांधीधाम जैसे शहरों से हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको साबरमती रिवरफ्रंट के लिए सरकारी बस, ऑटो रिक्शा, सरकारी बीआरटीएस बस, ऑटो रिक्शा द्वारा आसानी से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच सकते हैं अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से साबरमती रिवरफ्रंट की दूरी 5 किलोमीटर है।
हवाई जहाज से साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Sabarmati Riverfront Ahmedabad by Airplane
Ahmedabad airport: दोस्तों अगर आप साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। ( Sardar Vallabhbhai Patel international airport Ahmedabad )
यहां पर देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती रिवरफ्रंट की दूरी 10 किलोमीटर है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से आप सरकारी बस, ऑटो रिक्शा या सरकारी बीआरटीएस बस, और कैब द्वारा आसानी से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़े: ऊटी तमिलनाडु में घूमने की जानकारी
साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद की यात्रा के समय ठहरने लायक स्थान – Sabarmati Riverfront Ahmedabad near Hotel
Top hotels in Ahmedabad: दोस्तों आप अगर साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की अहमदाबाद शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर है अहमदाबाद में आपको कई सस्ती और महंगी होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे और यहां पर सस्ती और महंगे कई गेस्ट हाउस भी उपलब्ध है जो आप अपने बजट के अनुसार कहीं भी ठहर सकते हैं।