जम्मू-कश्मीर का दिल गुलमर्ग में घूमने की जानकारी – Best tourist places in gulmarg in hindi

0
842
Best tourist places in gulmarg in hindi

Best tourist places in gulmarg in hindiGulmarg in hindi : गुलमर्ग भारत का केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। Best tourist places in gulmarg in hindi गुलमर्ग की मनमोहक सुंदरता के कारण इसे ‘धरती का स्वर्ग’ एवं ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है। गुलमर्ग भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों में एक है। ‘फूलों के प्रदेश’ के नाम से मशहूर यह स्थान बारामूला जिले में स्थित है। गुलमर्ग के हरे-भरे ढलान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। गुलमर्ग हनीमून पर आने वाले पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थान है। बॉलीवुड के लिए भी गुलमर्ग को एक खास जगह माना जाता है। यहां पर कई बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। गुलमर्ग को पहले गौरीमर्ग के नाम से जाना जाता था। समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर बसे गुलमर्ग में सर्दी के मौसम में काफी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

दोस्तो आप भी कश्मीर के गुलमर्ग मे घूमना चाहते हैं तो ईस लेख को पूरा जरूर पढ़िए ईस लेख मे गुलमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे गुलमर्ग की यात्रा कैसे करें, गुलमर्ग कश्मीर की यात्रा के दौरान क्या देखें और गुलमर्ग की यात्रा के दौरान कहा ठहरे।

गुलमर्ग का इतिहास – History of Gulmarg in hindi

Table of Contents

Top tourist palace in gulmarg in hindi गुलमर्ग की स्थापना अंग्रेजों ने सन् 1927 में अपने शासनकाल के दौरान की थी। गुलमर्ग का पुराना नाम गौरीमर्ग था जो यहां के चरवाहों ने इसे दिया था। 16वीं शताब्दी में कश्मीरी शासक युसुफ शाह ने इसका नाम गुलमर्ग रखा। आज के समय में गुलमर्ग सिर्फ पहाड़ों का शहर ही नहीं बल्कि यहां विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स और देश का प्रमुख स्कीइंग रिजार्ट भी है। गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर और भारत के प्रमुख और खूबसूरत हिल स्टेशनो मे जाना जाता है। इस लिए यहां पर साल भर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।

गुलमर्ग में घूमने लायक खुबसूरत पर्यटन स्थल खिलनमर्ग घाटी – Best tourist places in gulmarg in hindi

Jammu and Kashmir Tourism : खिलनमर्ग घाटी गुलमर्ग के आंचल में बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। खिलनमर्ग के हरे-भरे मैदानों में जंगली फूलों का सौंदर्य देखने लायक है। खिलनमर्ग से बर्फ से ढके हिमालय और कश्मीर घाटी का अद्भुत और सुन्दर नजारा पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यहां पर आने वाले पर्यटक फ़ोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद उठाते हैं। Khilanmarg in hindi दोस्तो आप भी कभी जम्मू कश्मीर का खुबसुरत हिल स्टेशन गुलमर्ग घूमने जाते हैं तो खिलनमर्ग घाटी को देखने जरूर जाएं।

Khilanmarg Valley gulmarg images

गुलमर्ग की प्रसिद्ध अल्पाथर झील – Gulmarg famous Alpather lake

Gulamarg ki prasiddh jheel in hindi: चीड और देवदारों के पेड़ों से घिरी अल्पाथर झील जफरात चोटी के नीचे स्थित है। गुलमर्ग से अल्पाथर झील की दूरी लगभग 12 किलामीटर है। सर्दियों मे इस खूबसूरत झील का पानी जम जाता है। गुलमर्ग में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अल्पाथर झील आकर्षण का केंद्र है। इस झील के आसपास शांत वातावरण और प्राकृतिक सुन्दरता होने से यह जगह फ़ोटोग्राफी के लिए बेहद ही खास मानी जाती हैं।Alpather lake gulmarg images

गुलमर्ग का खुबसूरत पर्यटन स्थल निंगली नल्लाह – Gulmarg’s beautiful tourist place Ningali Nallah in hindi

Jammu and Kashmir in hindi : गुलमार्ग से लगभग 9 किलोमीटर दूर निंगली नल्लाह एक धारा है। जो जफरात चोटी से पिघली बर्फ और अल्पायर झील के पानी से बनती है। यह सफेद धारा पानी में गिरती है और अंत में झेलम नदी में मिल जाती है। निंगली नल्लाह का यह अदभुत नजारा देखने लायक है। निंगली नल्लाह गुलमर्ग का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। दोस्तो आप भी गुलमर्ग घूमने जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं।

यह भी पढ़े : श्रीनगर में घूमने लायक स्थान

गुलमर्ग मे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा रेशी की दरगाह – Gulmarg ki famous masjid baba reshi

Baba Reshi Dargah Gulmarg in hindi: यह मस्जिद मुसलमानों का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यह जियारत एक मशहूर मुस्लिम संत पायम-उद्दीन की याद में बनाई गई हैं। जिनका इंतकाल 1480 में हुआ था। संन्यास लेने से पहले वे कश्मीर के राजा तिमा-उल-अविदीत के दरबारी थे। बाबा रेशी की दरगाह गुलमर्ग में नीचे की ढलान पर है। यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दोस्तों आप भी गुलमर्ग कश्मीर की यात्रा के दौरान इस दरगाह को देखने जरूर जाएं।Baba Reshi Dargah Gulmarg Kashmir गुलमर्ग का गोल्फ कोर्स – Gulmarg Golf Course in hindi

Gulmarg Golf Course Jammu and Kashmir in hindi: गुलमर्ग का गोल्फ कोर्स विश्व के सबसे बड़े और हरे-भरे गोल्फ कोर्सों में से एक है। अंग्रेज यहां अपनी छुट्टियां बिताने जाते थे। उन्होंने ही गोल्फ के शौकीनों के लिए 1904 में इस गोल्फ कोर्स की स्थापना की थी। गुलमर्ग का यह गोल्फ कोर्स भारत का सबसे लम्बा गोल्फ कोर्स हैं। और विश्व के सबसे ऊंचे 18 होल गोल्फ कोर्स के रूप में जाना जाता हैं आजकल इसकी देख-रेख जम्मू-कश्मीर का पर्यटन विकास प्रधिकरण करता है। दोस्तो आप भी कभी जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग की यात्रा पर जाते हैं तो इस गोल्फ कोर्स में घूमने जरूर जाए।Gulmarg golf course photography

गुलमर्ग में स्कीइंग का मजा – Enjoy skiing in Gulmarg Jammu and Kashmir in hindi

Gulmarg Kashmir top tourist places स्कीइंग में रुचि रखने वालों के लिए गुलमर्ग देश का नहीं बल्कि इसकी गिनती पूरे विश्व के सर्वोत्तम स्कीइंग रिजॉर्ट में की जाती है। जनवरी और फरवरी में बर्फ गिरने के बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक स्कीइंग करने जाते हैं। यहां स्कीइंग करने के लिए ढलानों पर स्कीइंग करने का अनुभव होना चाहिए। जो लोग स्कीइंग सीखना शुरू कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सही जगह है। गुलमर्ग मे स्कीइंग की सभी सुविधाएं और अच्छे प्रशिक्षक भी मौजूद हैं। यहां स्कीइंग करने की फीस 400 रुपए से शुरू होती है। दोस्तो आप भी गुलमर्ग कश्मीर की यात्रा के दौरान स्कीइंग करने का आनंद जरूर ले।Skiing in gulmarg photos

गोंडोला केबल कार गुलमर्ग – Gondola Cable Car Gulmarg in hindi

Gondola Cable Car in hindi गोंडोला केबल कार दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची केबल कार है। इस केबल कार परियोजना का पहला चरण 1 मई 1998 में चालू हुआ था। जबकि दूसरा चरण मई 2005 में चालू किया हुआ था। इस परियोजना में लगभग ग्यारह करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस प्रोजेक्ट में जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ फ्रांस की एक कम्पनी पोमागालस्को भी शामिल थी। यह केबल कार पांच किलोमीटर की दूरी तय करके पर्यटकों को 13,400 फुट की ऊंचाई तक ले जाती है। गुलमर्ग से जफारत की पहाड़ियों तक का केबल कार से सफर लोगों को स्वर्गिक आनंद की अनुभूति देता है। इसमें बैठकर सैलानी ‘पीरपंजाल’ पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी जफारत तक जाते हैं। गोंडोला केबल कार को गुलमर्ग कश्मीर की प्रमुख पर्यटन स्थलों में जाना जाता है। दोस्तों आप भी अपनी गुलमर्ग की यात्रा के दौरान गोंडोला केबल कार में सवार होकर पूरे गुलमर्ग का खुबसूरत नजारा जरूर देखें।Gondola Cable Car Gulmarg image

गोंडोला केबल कार गुलमर्ग का शुल्क कितना है – Gondola cable car gulmarg fee

दोस्तों गोंडोला केबल कार गुलमर्ग के टिकट शुल्क के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि गोंडोला केबल कार में पहले चरण की राइड लेने के लिए 740 रुपए शुल्क प्रति व्यक्ति है और दूसरे चरण की राइड लेने के लिए 950 रुपए प्रति व्यक्ति है।

यह भी पढ़े : अल्मोड़ा हिल स्टेशन उत्तराखंड

गोंडोला केबल कार गुलमर्ग का समय – Gondola Cable Car Gulmarg Timing in hindi

टाइमिंग के बारे मे जानना चाहते हैं तो बता दें कि गोंडोला केबल कार सैर करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलती है। गोंडोला केबल कार में एक साथ में 6 लोग यात्रा कर सकते हैं।

गुलमर्ग घूमने जाने का सही समय – Best time to visit Gulmarg in hindi

दोस्तों गुलमर्ग जम्मू कश्मीर घूमने की यात्रा बरसात के मौसम को छोड़कर कभी भी कर सकते हैं। लेकिन अप्रैल से अक्टूबर का समय यहां घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। सर्दी यहां हर समय रहती है, इसलिए दोस्तो आप जब भी गुलमर्ग जाएं तो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जाएं।

यह भी पढ़े : अहमदाबाद में घूमने लायक स्थान

गुलमर्ग घूमने कैसे जाएं – How to visit in Gulmarg Jammu and Kashmir in hindi

Gulmarg travel guide in hindi दोस्तो आप गुलमर्ग कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि भारत का केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जम्मू-कश्मीर मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के कोई भी शहर में आने के बाद आप गुलमर्ग आसानी से पहुंच सकते हैं।Indian top hill station Jammu Kashmir

बस द्वारा गुलमर्ग कश्मीर घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Gulmarg Kashmir by Bus in hindi

Gulmarg trip in hindi दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से गुलमर्ग कश्मीर की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि गुलमर्ग के लिए आपको सीधा बस नही मिले तो आपको गुलमर्ग के लिए जम्मू-कश्मीर के किसी भी बड़े शहर श्रीनगर या जम्मू तक पहुंचना होता है। श्रीनगर और जम्मू शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसलिए देश के प्रमुख शहरों से श्रीनगर और जम्मू के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और भी पड़ोसी राज्य से श्रीनगर के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है।श्रीनगर और जम्मू से आप स्थानीय बसों और निजी वाहनो से गुलमर्ग आसानी से पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग से गुलमर्ग कश्मीर घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Gulmarg Kashmir by Train in hindi

Jammu railway station दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा गुलमर्ग की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि गुलमर्ग का निकटतम जम्मू रेलवे स्टेशन है। जो गुलमर्ग से लगभग 290 किलोमीटर दूर है। देश के सभी प्रमुख शहरों से जम्मू शहर के लिए रेल सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, भोपाल, कोलकाता तथा कन्याकुमारी जैसे शहरों से जम्मू के लिए हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। जम्मू से आप स्थानीय बसों और निजी वाहनो से गुलमर्ग आसानी से पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़े : साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद 

हवाई जहाज से गुलमर्ग कश्मीर घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Gulmarg Kashmir by Airplane in hindi

दोस्तों अगर आप गुलमर्ग की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि गुलमर्ग का सबसे नजदीकी ( Sheikh Ul Alam International Airport ) हवाई अड्डा श्रीनगर है। जो गुलमर्ग से 56 किलोमीटर दूर है। श्रीनगर का शेख उल आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां पर देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है। आप देश के किसी भी शहर से श्रीनगर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट से गुलमर्ग जाने के लिए किराए के वाहनों की सेवाएं हर समय उपलब्ध रहती हैं।

गुलमर्ग का स्थानीय भोजन – Gulmarg local food in hindi

Local food of gulmarg गुलमर्ग खूबसूरत हिल स्टेशन होने के नाते यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। इस लिए गुलमर्ग हिल स्टेशन पर आपको कई तरह का वेज और नॉन वेज स्थानीय स्वादिष्ट भोजन मिलेगा

गुलमर्ग कश्मीर की यात्रा के दौरान कहां ठहरें? – Where to stay during your trip to Gulmarg Kashmir?

Top tourist hotels in gulmarg दोस्तों आप अगर गुलमर्ग घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की गुलमर्ग कश्मीर का खुबसुरत हिल स्टेशन है इस लिए यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं। इस लिए गुलमर्ग में आपको कई सस्ती और महंगी होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे जिसमें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में ठहर सकते हैं।

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर फोटो गैलरी – Gulmarg Jammu and Kashmir photo galleryNingali nallah gulmarg photosGulmarg Jammu and kashmir photosTop famous temple of Gulmarg photoBeautiful view of Gulmarg KashmirGolf stedium in gulmarg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here