
haunted places kiradu in hindi किराडू एक ऐसा रहस्य से भरा पड़ा है जिसका इतिहास पूरी तरह से कोई नहीं जान पाया है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है, कि शाम होने के बाद अगर किराडू में कोई इंसान ठहर जाता है तो वह पत्थर बन जाता है। किराड़ू के मंदिर अपनी स्थापत्य कला और बेजोड़ नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। इस लिऐ किराड़ू को राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है।
Kiradu temple in hindi दोस्तो आप भी बाड़मेर के किराडू मंदिर का इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो ईस लेख को पूरा जरूर पढ़िए ईस लेख मे किराडू के मंदिरों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे किराडू मंदिर बाड़मेर का इतिहास, किराडू मंदिरों को श्राप किसने दिया, किराडू में रात रुकने से क्या होता है और किराडू मंदिर बाड़मेर देखने कैसे जाएं।
किराडू मंदिर का रहस्य – kiradu temple mystery in hindi
Kiradu ke mandir राजस्थान की धरती इतिहास में हमेशा आगे रहती है। यहां की संस्कृति और यहां के मनोरम पर्यटक स्थल। पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित किराडू की। थार के रेगिस्तान में बसा बाड़मेर शहर अपने आप में बहुत ही खूबसूरत है। और बाड़मेर से थोड़ी दूरी पर एक ऐसी जगह है जहां लोग जाना भी चाहते हैं लेकिन डर भी लगता है। वह जगह है किराडू के मंदिर। किराडू के दोनों और पहाड़ियां हैं जिस पर माता सच्चियाय का मंदिर है। यहां पर दिन में जितनी शांति रहती है तो रात में उतनी ही खामोशी सिरहन पैदा करती है। किराडू कि यह जगह कई सालों से गुमनाम थी। लेकिन अब लोगों तक किराडू के बारे में इंटरनेट के जरिए सूचनाएं मिलती रहती है। kiradu temple यह स्थान धीरे-धीरे पर्यटक स्थल में बदल रहा है। किराडू मंदिरों के बारे मे आज तक कोई सही से नहीं जान पाया लेकिन पुराने जमाने के हिसाब से कोई साधु के श्राप की बात करता है। तो कोई विदेशी लुटेरों के बारे में कोई यहां का पक्का सबूत नहीं है। किराडू का असली इतिहास क्या है आज तक किसी को नहीं पता।
किराडू मंदिर बाड़मेर का इतिहास – kiradu temple history in hindi
Kiradu mandir ka itihaas in hindi किराडू राजस्थान के बाड़मेर जिले से 39 किलोमीटर दूर हाथमा गांव में एक ऐसी विरान नगरी है, जिसका खौफनाक रहस्य से लोग चौक जाते हैं। किराडू में 5 मंदिरों का समूह है जो कई सदियों पुराना है। किराडू के इन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया इसके बारे में आज तक कोई पक्का सबूत नहीं मिला यहां पर कुछ शिलालेख हैं। जिसमें भी इन मंदिरों के निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किराडू में स्थित एक शिलालेख के अनुसार कहा जाता है। किराडू 11-12 वीं शताब्दी में एक समृद्ध नगरी हुआ करती थी। यहा के परमार एवं चौहान शासक गुजरात के सोलंकी राजाओं के अधीन थे। विदेशी आक्रांताओं के फलस्वरुप यह नगरी उजड़ गई। इस किराडू नगरी में 11वीं शताब्दी में अनेक भव्य मंदिरों के निर्माण हुए थे जो आज भी हमारे प्राचीन गौरव के प्रतीक हैं। वर्तमान में मरु गुर्जर शैली के मात्र 5 शेव-वैष्णव मंदिरों के भग्नावशेष ही अवशिष्ठ है। इनमें से सोमेश्वर मंदिर सर्वाधिक अनूठा है। गर्भगृह। अंतराल। महामंडप। तथा द्वारमंडप कक्षाओ से युक्त यह मंदिर विभिन्न कलापूर्ण ।अभीव्यक्तियों। प्रतिमाओं आदि से अलंकृत है। यह इतिहास यहां पर एक लेख से पता चलता है। लेकिन यहां के स्थानीय लोगों का कहना है यहा एक साधु के श्राप के कारण पूरी नगरी उजड़ गई थी।
किराडू मंदिर को को श्राप किसने दिया – Kiradu temple curse in hindi
kiradu mandir ka rahasya in hindi कहा जाता है कई सालों पहले किराडू नगरी में एक साधु महात्मा आए थे उनके साथ उनके शिष्य भी थे। जिस समय किराडू नगरी हरी-भरी हुआ करती थी। साधु एक दिन शिष्यों को किराडू में ही छोड़कर भ्रमण पर निकल पड़े साधु के जाने के बाद कुछ समय बाद किराडू में बीमारी फैल गई जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उस समय साधु के शिष्य भी बीमार पड़ गए उन शिष्यों की देखभाल एक कुम्हारिन महिला के अलावा इन पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और उस समय साधु महात्मा वापस लौट कर आए तो शिष्यों की बुरी हालत देखकर साधु महात्मा क्रोधित हो उठे। इसके बाद साधु ने कहा जिस स्थान पर दया भाव नहीं होता वहां पर मानव जाति को होना नहीं चाहिए यहां पर सब पत्थर दिल लोग हैं। साधु महात्मा ने पूरे नगर वासियों को पत्थर बन जाने का श्राप दे दिया। लेकिन जिस कुम्हारिन महिला ने शिष्यों की देखभाल की थी उसको साधु ने कहा तुम आज शाम होने से पहले यह जगह छोड़कर कहीं और चली जाओ नहीं तो तुम भी पत्थर की बन जाओगी और यहां से जाते समय पीछे मुड़कर मत देखना। और शाम होने से पहले वह महिला वहां से चल पड़ी लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद उस महिला को मन में कुछ शंका हुई और उसने वापस मुड़कर देखा और उसी समय वह जिस जगह पर थी वहीं पर पत्थर बन गई। साधु के इस श्राप के कारण आज तक यह जगह वीरान पड़ी है।
यह भी पढ़े : कुलधरा गांव की कहानी
किराडू मंदिर की वास्तुकला – Architecture of kiradu temple in hindi kiradu Mandir dekhne kab
किराडू में 5 मंदिरो का समूह है। जो पौराणिक समय में की गई कारीगरी का बेजोड़ नमूना है। किराडू के इन मंदिरों के हर हिस्से में देवी देवताओं की मूर्तियां उकेरी हुई है। किराडू मंदिर में की गई जटिल नक्काशी और कारीगरी एक आधुनिक इतिहास का नमूना है। जिसे देख कर आश्चर्य होता है कि पुराने समय में कम संसाधन होते हुए भी ऐसी जटिल नक्काशी कैसे संभव थी।
राजस्थान के खजुराहो – Rajasthan ke khajuraho kiradu temple history in hindi
kiradu temple in hindi किराडू के इन मंदिरों की नक्काशी और कारीगरी देखकर भारत के मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिर की याद आती है। लेकिन किराडू के यह मंदिर भी खजुराहो से कम नहीं है। भले ही खजुराहो जैसी लोकप्रियता किराडू के मंदिरों को नहीं मिल पाई लेकिन अपने बिखरे हुए साम्राज्य की मौजूदगी का एहसास जरूर कराता है। khajuraho in hindi राजस्थान में अगर कोई खजुराहो जैसा कोई मंदिर है तो यह किराडू ही है। वैसे तो किराडू को राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है।
किराडू मंदिर बाड़मेर का उजड़ा हुआ दृश्य – kiradu temple barmer rajasthan history in hindi
kiradu temple history in hindi किराडू की इस वीरान जगह पर जाने के बाद यहां पर बिखरे पत्थर और मंदिरों के अवशेष मंदिरों के गुंबद खंबे जिस पर बड़ी मेहनत और कारीगरी की गई हैं। इन पत्थरों की नक्काशी इतनी बारीकी से की गई हुई है जिसे देखकर आश्चर्य होता है किराडू का ऐसा बिखरा हुआ साम्राज्य देखकर मन दुखी हो उठता है।
यह भी पढ़े : पटनीटॉप में घूमने की जगह
किराडू मंदिर खंडहर क्यों है – haunted places kiradu temple in hindi
kiradu mandir in hindi किराडू के मंदिर खंडहर क्यों हैं इसके बारे में तो पक्का सबूत तो किसी के पास भी नहीं है लेकिन राजस्थान के कुछ इतिहास के अनुसार यहां पर विदेशी लुटेरों ने मंदिरों को तोड़कर खजाना लूट कर ले गए और धीरे-धीरे समय बीतता गया और बाद में भूकंप के कारण मंदिर और भी खंडहर होते गए।
किराडू मंदिर में क्या देखें – Kiradu ke mandir me kya dekhe
haunted places kiradu temple in hindi किराडू में देखने के लिए यहां पर पांच मंदिर है जो खंडहर अवस्था में है। इनमें से एक मंदिर सोमेश्वर मंदिर और विष्णु मंदिर थोड़ा ठीक हालत में है। सोमेश्वर मंदिर के अंदर का भाग देखकर भारत के दक्षिण में स्थित मीनाक्षी मंदिर की याद दिलाता है और बाहर से खजुराहो के मंदिरों की झलक दिखती है। यहां पर 3 मंदिर और भी है जो लगभग खंडहर की स्थिति में है।
यह भी पढ़े : गुलमर्ग में घूमने लायक स्थान
किराडू मंदिर कहां पर है – Where is Kiradu Temple
kiradu temple story in hindi किराडू के इस रहस्यमई जगह को देखना हर कोई चाहता है लेकिन किराडू कैसे जाएं यह सवाल हर किसी के मन में आता है। किराडू भारत के राजस्थान राज्य में बाड़मेर जिले से लगभग 42 किलोमीटर दूर बाड़मेर मुनाबाव राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर हात्मा गांव के पास स्थित है।
किराडू मंदिर देखने का टाइम टेबल – kiradu temple timing in hindi
kiradu mandir ka timing किराडू पर्यटक स्थल खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहता है। शाम 6:00 बजे के बाद गेट बंद करके सब यहां से चले जाते हैं रात्रि में यहा कोई नहीं रुकता।
किराडू मंदिर विडियो देखिए
किराडू मंदिर प्रवेश शुल्क – kiradu temple entry fees in hindi
किराडू में पर्यटक प्रवेश शुल्क अलग-अलग है।
भारतीय पर्यटक ₹50 प्रत्येक व्यक्ति है
भारतीय विद्यार्थी पर्यटक ₹20
विदेशी पर्यटक ₹200
विदेशी विद्यार्थी पर्यटक ₹50
किराडू मंदिर बाड़मेर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit in kiradu temple barmer rajasthan in hindi
Top famous temple in barmer वैसे तो आप किराडू मंदिर देखने बाड़मेर की यात्रा कभी भी कर सकते हैं लेकिन यहां आने का सही समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक सही रहता है। क्योंकि गर्मियों के दिनों में राजस्थान के इस रेगिस्तान इलाके में जबरदस्त गर्मी पड़ती है। सर्दियों मे यहां पर देसी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं।
किराडू मंदिर बाड़मेर कैसे पहुंचे – How to reach Kiradu Temple Barmer
Kiradu temple barmer rajasthan दोस्तो आप किराडू मंदिर देखने बाड़मेर की यात्रा करना चाहते है तो बता दे कि किराडू मंदिर देखने के लिए सबसे पहले हमें राजस्थान के बाड़मेर शहर पहुंचना होता है। बाड़मेर शहर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां पर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। किराडू मंदिर, बाड़मेर मुख्य शहर से लगभग 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाड़मेर शहर पहुंचने के बाद आप बस, टैक्सी या फिर बाइक से किराडू मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़े : अहमदाबाद में घूमने लायक स्थान
बस द्वारा किराडू मंदिर बाड़मेर केसे जायें – How to get to Kiradu Temple Barmer by Bus
kiradu temple history in hindi दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से किराडू मंदिर बाड़मेर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि बाड़मेर शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। बाड़मेर के लिए भारत के बड़े शहरों से सीधी बस सेवा उपलब्ध है। दिल्ली, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र से बाड़मेर के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है। आप देश के कोई भी हिस्से से बाड़मेर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा किराडू मंदिर बाड़मेर कैसे पहुंचे – How to reach Kiradu Mandir Barmer by Train
Barmer railway station दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा किराडू मंदिर बाड़मेर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि बाड़मेर भारत का सीमावर्ती बड़ा जिला है। इस लिए बाड़मेर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां पर दिल्ली, जोधपुर से प्रतिदिन रेल सेवा चालू है। और हफ्ते में एक दिन बाड़मेर से बेंगलुरु यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी चलती है। ट्रेन द्वारा आप बाड़मेर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं। बाड़मेर शहर पहुंचने के बाद आप बस या टैक्सी द्वारा किराडू मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से किराडू मंदिर बाड़मेर कैसे पहुंचे – How to reach Kiradu Temple Barmer by Airplane
Jodhpur airport in hindi दोस्तों अगर आप किराडू मंदिर बाड़मेर की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि बाड़मेर का नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर में है। जो बाड़मेर से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है। जोधपुर से बस या रेल द्वारा बाड़मेर आना होगा। बाड़मेर शहर पहुंचने के बाद आप बस या टैक्सी द्वारा किराडू मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं।
किराडू मंदिर बाड़मेर की यात्रा के दौरान कहां ठहरें? – Where to stay during your trip to Kiradu Temple Barmer
Top tourist hotels in barmer दोस्तों आप अगर किराडू मंदिर बाड़मेर घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की बाड़मेर भारत का सीमावर्ती बड़ा जिला शहर है। इस लिए बाड़मेर शहर में कई सस्ती और महंगी होटल मौजूद है। जिसमें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में ठहर सकते हैं। और इनके अलावा यहां अनेक छोटे-बड़े गेस्ट हाउस और धर्मशाला भी हैं। जहां आप ठहर सकते हैं।
यह भी पढ़े : अल्मोड़ा हिल स्टेशन उत्तराखंड
बाड़मेर का प्रसिद्ध नाश्ता और भोजन – Famous Breakfast & food of Barmer Rajasthan
Top famous food of Barmer दोस्तो आप किराडू मंदिर देखने बाड़मेर की यात्रा के दौरान बाड़मेर में आप स्वादिष्ट भोजन और नाश्ते के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दे कि बाड़मेर का प्रसिद्ध नाश्ता प्याज कसोरी, मिर्ची बड़ा, दाल बड़ा, पकवान और भी कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन आपको नाश्ते के रूप में मिल जाएंगे। बाड़मेर का प्रसिद्ध भोजन बाजरे का सोगरा और कड़ी और पूरे राजस्थान का फेमस दाल बाटी चूरमा यहां पर आप को भोजन के रूप में मिल जाएंगे।
बाड़मेर की प्रसिद्ध होटल – top famous hotels in barmer rajasthan
होटल कैलाश इंटरनेशनल बाड़मेर – Hotel Kailash International Barmer
होटल कलिंगा पैलेस बाड़मेर – Hotel Kalinga Palace Barmer
होटल इंद्रप्रस्थ रिज़ॉर्ट बाड़मेर – Hotel Indraprastha Resort Barmer
किराडू मंदिर बाड़मेर के आसपास शहरो की दूरी – Distance of cities around Kiradu Mandir Barmer
किराडू से बाड़मेर की दूरी – Distance from Kiradu to Barmer
39 किलोमीटर
किराडू से जोधपुर की दूरी – Kiradu to jodhpur distance
235 किलोमीटर
किराडू से जैसलमेर की दूरी – kiradu to jaisalmer distance
168 किलोमीटर
किराडू से धोरीमन्ना की दूरी – kiradu to Dhorimnna distance
103 किलोमीटर
किराडू से सांचौर की दूरी – kiradu to sanchore distance
170 किलोमीटर
किराडू से बालोतरा की दूरी – kiradu to balotra distance
138 किलोमीटर