नाहरगढ़ किले का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी – Nahargarh fort history in hindi

0
485
Nahargarh fort history in hindi

Nahargarh fort history in hindi
Nahargarh fort history in hindi : नाहरगढ़ का किला भारत के सबसे लोकप्रिय और मशहूर किलों में से एक है। नाहरगढ़ का किला राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में स्थित है। नाहरगढ़ किले में साल भर हजारों की संख्या में पर्यटकों का आना जाना रहता है।

नाहरगढ़ किले का निमार्ण सन 1734 ई. में महाराजा जयसिंह के शासनकाल के दौरान हुआ था। नाहरगढ़ के किले में की गई कारीगरी और खूबसूरत नक्काशी यहां पर आने वाले पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। कहा जाता है कि पहले इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था बाद में इसे बदलकर नाहरगढ़ रखा गया। नाहरगढ़ किले को डरावना भी माना जाता हैं क्यों कि यहां पर पौराणिक समय में कई घटनाएं हुई थी। दोस्तों आप भी कभी राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर शहर में घूमने आते हो तो नाहरगढ़ किले को देखना ना भूले।

Nahargarh fort in hindi नाहरगढ़ किले के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें इस लेख में नाहरगढ़ किले के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे नाहरगढ़ किले का इतिहास और इस किले में कीगई कारीगरी और खूबसूरत नक्काशी, नाहरगढ़ किले का इतिहास डरावना क्यों है। नाहरगढ़ किले में प्रवेश शुल्क और नाहरगढ़ का किला देखने कैसे पहुंचे तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।

नाहरगढ़ किले का इतिहास – Nahargarh fort history in hindi

Table of Contents

Nahargarh please: नाहरगढ़ किले की पहचान भारत के सबसे बड़े और जाने-माने किलो की जाता है। नाहरगढ़ किले का निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह ने 1734 में करवाया था। कहा जाता है इस किले का नाम पहले सुदर्शनगढ़ हुआ करता था लेकिन बाद में इसे बदलकर नाहरगढ़ रखा गया। कहते हैं इस किले में कुछ ऐसी घटनाएं घटी थी जिससे इस किले का नाम बदला गया। नाहरगढ़ नाहरसिंह भोमिया के नाम पर रखा गया था। नाहर का एक दुसरा मतलब बाघ भी होता है। कहा जाता है नाहरगढ़ किले के इतिहास में कभी कोई हमला नहीं हुआ। हालाँकि यह किला 18 वीं सदी में मराठा सेनाओं के साथ संधियों पर हस्ताक्षर करने जैसी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं का स्थल भी रहा है। कहा जाता है कि 1868 में महराजा सवाई रामसिंह के शासनकाल में इस किले का विस्तार कीया गया था। कई महलो का निर्माण करवाया था।Nahargarh fort story in hindi

नाहरगढ़ किले का रहस्य और कहानी – Mystery and Story of Nahargarh fort history in hindi

कहा जाता है कि नाहरगढ़ किले में हुई कुछ घटनाओं के बाद इस किले को डरावना किला भी कहा जाता है। कहा जाता है कि नाहरगढ़ किले के निर्माण के दौरान कई ऐसी घटनाए घटी थी जिसे काम करने वाले मजदूर डर जाते थे वो जो भी दिनभर काम करते थे अगले दिन वो काम तहस-नहस दिखता था जिसे देखकर मजदूर काफी डरे रहते थे ऐसा लगता था कि जैसे मजदूरों को काम करने से कोई प्रेतआत्मा बाधा उतपन्न करती थी। बाद में पंडितों और तांत्रिकों की सलाह से किले के अन्दर नाहर सिंह भोमिया जी के मंदिर का निर्माण करवाया गया नाहरगढ़ किले का पहले नाम सुदर्शनगढ़ था बाद में इसे बदलकर नाहरगढ़ रखा गया था। उसके बाद किले के निर्माण में आज तक कोई बाधा नहीं आई। नाहर सिंह भोमिया जी का मंदिर आज भी किले में बना हुआ है। इसलिए इसके लिए को भूतिया किला भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े : मेहरानगढ़ किला जोधपुर 

नाहरगढ़ किले की वास्तुकला – Architecture of Nahargarh fort history in hindi

Nahargarh ka killa नाहरगढ़ का किला एक पहाड़ी पर स्थित होने के साथ इसके चारों तरफ बड़ी-बड़ी दीवारे हैं जो इसके लिए की सुरक्षा में हर समय प्रहरी रहती है इस किले में की गई जटिल नक्काशी और कारीगरी एक आधुनिक इतिहास का नमूना है यह किला जयपुर के आमेर और जयगढ़ किले के साथ जयपुर शहर की मजबूत रक्षक के रूप में खड़ा है जयगढ़ किले में कई महल और आधुनिक इमारतें हैं जो पौराणिक इतिहास को बताता है। किले प्रत्येक में एक लॉबी, बेडरूम, शौचालय, रसोई और स्टोर बना हुआ है। और भी इसके लिए में कई ऐतिहासिक जगह देखने लायक है जयपुर के इस नाहरगढ़ किले में हमेशा देसी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर आने वाले पर्यटक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद उठाते हैं। दोस्तों आप भी कभी राजस्थान के जयपुर शहर आते हैं तो नाहरगढ़ किला घूमने जरूर जाये।Jaipur famous fort photos

नाहरगढ़ किले में जैविक उद्यान – Biological Park at Nahargarh fort history in hindi

नाहरगढ़ किले में बना जैविक उद्यान यहां आने वाले पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है। यह जैविक उद्यान 7.2 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है नाहरगढ़ के इस जैविक कारक को बारीक ग्रेनाइट और क्वार्टजाइट चट्टानों से सजाया गया है। नाहरगढ़ का यह पार्क अपने समृद्ध वनस्पतियों के लिए जाना जाता है जिसमें हम कई जानवरों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देख सकते हैं। इस जैविक पार्क में शेर, टाइगर और भारतीय तेंदुआ, पैंथर, भेड़िये, हिरण, लकड़बग्घा, मगरमच्छ, हिमालयी काला भालू, सुस्त भालू, जंगली सूअर, आदि जैसे जानवर पाए जाते हैं। और इस बारे में बड़ी संख्या में पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती है।

यह भी पढ़े : गुलमर्ग में घूमने लायक स्थान

नाहरगढ़ किला जयपुर घूमने जाने का सही समय – Best time to visit Nahargarh fort jaipur in hindi

Jaipur fort दोस्तों ऐसे तो हम नाहरगढ़ किला घूमने जयपुर की यात्रा कभी भी कर सकते हैं लेकिन यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का अच्छा होता है इस समय यहां पर मौसम बहुत ही सुहाना होता है इस समय यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। आप अगर सर्दियों में नाहरगढ़ का किला घूमने जाते हैं तो आपको गर्म कपड़े साथ जरूर लेकर जाना चाहिए अगर यहां पर गर्मियों के मौसम में यात्रा करने की सोचते हैं तो उस समय जयपुर का तापमान 44 ° C से 45 ° C के बीच एव गर्म हवाएं चलती हैं।

यह भी पढ़े : अल्मोड़ा हिल स्टेशन उत्तराखंड

नाहरगढ़ किले की टाइमिंग – Nahargarh fort timings in hindi

सुबह 10:00 बजे – शाम 5:30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है

नाहरगढ़ किले की एंट्री फीस – Nahargarh fort entry fees in Hindi 

दोस्तों आप नाहरगढ़ किले की एंट्री फीस के बारे में जानना चाहते हो तो बता दें कि भारतीय पर्यटकों के लिए – 50 रूपये और विदेशी पर्यटकों के लिए – 200 रुपये प्रति व्यक्ति है।

नाहरगढ़ किला घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Nahargarh fort in hindi

दोस्तो नाहरगढ़ किला घूमने के लिए सबसे पहले हमें राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर पहुंचना होता है। जयपुर शहर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां पर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। नाहरगढ़ किला जयपुर शहर से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयपुर पहुंचने के बाद आप नाहरगढ़ किले के लिए बस टैक्सी या फिर बाइक से आसानी से पहुंच सकते हैं।Nahargarh fort photos

सड़क मार्ग से नाहरगढ़ किला घूमने कैसे पहुँचे – How to reach Nahargarh fort by road in hindi

दोस्तो आप भारत में किसी भी राज्य से हो और नाहरगढ़ किला घूमने के लिए सड़क मार्ग द्वारा यात्रा करना चाहते हो तो बतादें की जयपुर शहर भारत के प्रमुख सड़क मार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आपको जयपुर के लिए नई दिल्ली अहमदाबाद, उदयपुर, वडोदरा, कोटा और मुंबई जैसे शहरों से प्रतिदिन सीधी बस सेवा उपलब्ध है। बस द्वारा आप जयपुर आसानी से पहुंच सकते हैं। जयपुर पहुंचने के बाद आप नाहरगढ़ किले के लिए यहां से टैक्सी और कैब से आसानी से नाहरगढ़ किले पहुंच सकते हैं। और आप अपना पर्सनल वाहन लेकर आते हैं तो भी आसानी से नाहरगढ़ किले पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़े : श्रीनगर में घूमने लायक स्थान

रेल द्वारा नाहरगढ़ किला घूमने कैसे पहुँचे – How to reach Nahargarh fort by train in hindi

Jaipur railway station दोस्तो अगर आप नाहरगढ़ किला घूमने की यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं तो बता दे कि जयपुर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जयपुर के लिए प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जोधपुर से हर समय एक्सप्रेस रेल सेवा चालू रहती है। जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको यहां से टैक्सी या कैब द्वारा नाहरगढ़ किले तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से नाहरगढ़ किला कैसे पहुंचे – How to reach Nahargarh fort by airplane in hindi

Jaipur airport: दोस्तो यदि आप नाहरगढ़ किला देखने जयपुर की यात्रा हवाई मार्ग से करना चाहते हैं तो बता दें जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा भारत के प्रमुख हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह हवाई अड्डा मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। सांगानेर हवाई अड्डे से नाहरगढ़ किले की दूरी करीब 26 किलोमीटर है। जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप यहां से नाहरगढ़ किले के तक टैक्सी या कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़े : अहमदाबाद में घूमने लायक स्थान

नाहरगढ़ किले के आसपास घूमने लायक स्थान – places to visit near nahargarh fort in hindi

Tourist places in Jaipur: दोस्तों आप नाहरगढ़ किला घूमने के लिए राजस्थान के जयपुर शहर आते हैं और पूरा नाहरगढ़ किला देखने के बाद आप और भी जयपुर में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देखना चाहते हैं तो बता दें कि नाहरगढ़ किले के आसपास बहुत से पर्यटक स्थल देखने लायक है। हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर का किला, जयगढ़ किला, जल महल आदि जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

नाहरगढ़ किले के आसपास ठहरने लायक स्थान – places to stay near nahargarh fort in hindi

Top hotels in Jaipur: जयपुर शहर राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के नाम से मशहूर होने के नाते यहां पर हर समय पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इसलिए यहां पर आपको कई सस्ते और महंगे होटल्स मिल जाएंगे और यहां पर सस्ते लॉज भी आपको मिल जाएंगे जहां पर आप आसानी से ठहर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here