पटनीटॉप में घूमने लायक जगह – Top Tourist Please Patnitop in hindi

0
2849
Patnitop in Hindi

Patnitop in Hindi
patnitop in hindi पटनी टॉप भारत का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में खूबसूरत हिल स्टेशन है। जो जम्मू से लगभग 110 किलोमीटर दूर पटनीटॉप चिनाब घाटी के ऊपर 6,642 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। और यही पास मे से चिनाब नदी चलती है। शिखर पर स्थित पटनीटॉप चिनाब घाटी के मनोरम दृश्यों के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन है। पटनीटॉप का शांत और मनोरम वातावरण और यहां के सुंदर देवदार के पेड़, घुमावदार और ढलान वाले रास्ते पर्यटकों का मनमोह लेते हैं। पटनीटॉप में ज्यादातर वही लोग घूमने आते हैं जो बर्फ की घाटियां देखने के शौकीन होते हैं। सर्दियों के समय में पटनीटॉप चारों ओर से बर्फ से ढक जाता है।

Top tourist places patnitop in hindi पटनीटॉप मे घूमने लायक कई खुबसूरत जगह है जो पुरे विश्व मे प्रसिद्ध हैं। यहां का शांत वातावरण, बर्फ से ढकी चोटियां, सुंदर गार्डन, मंदिर और भी कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जो पटनीटॉप में आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते है। जम्मू कश्मीर का खूबसूरत हिल स्टेशन पटनीटॉप में घूमने हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं।

Patnitop Tourism दोस्तो आप भी जम्मू कश्मीर का हिल स्टेशन पटनीटॉप मे घूमना चाहते हैं तो ईस लेख को पूरा जरूर पढ़िए ईस लेख मे पटनीटॉप के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे पटनीटॉप की यात्रा कैसे करें, पटनीटॉप की यात्रा के दौरान क्या देखें, पटनीटॉप में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह, पटनीटॉप का स्थानीय भोजन क्या है, और पटनीटॉप की यात्रा के दौरान कहा ठहरे।

पटनीटॉप का इतिहास – Patnitop history in hindi

Table of Contents

patnitop hill station in hindi पटनीटॉप भारत का केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में एक खुबसूरत हिल स्टेशन है। पटनीटॉप जितना खुबसूरत उतना ही रोचक पटनीटॉप का इतिहास हैं। कहा जाता है कि पटनीटॉप का पुराना नाम पाटन दा तालाब हुआ करता था। इसका मतलब राजकुमारी का तालाब होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि इस तालाब पर यहां के राजा की राजकुमारी रोज नहाने के लिए आया करती थीं इसलिए इस जगह का नाम पाटन दा तालाब पड़ा था। फिर समय के साथ नाम में बदलाव हुआ और आज यह जगह पटनीटॉप के नाम से जानी जाती है।Patnitop ki barf

पटनीटॉप में घूमने की जगह माधोटॉप – Madhotop places to visit in patnitop in hindi

माधोटॉप पटनीटॉप हिल स्टेशन में घूमने लायक प्रसिद्ध जगह है। माधोटॉप में चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ है जो स्कीइंग करने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र है। पटनीटॉप से माधोटॉप की दुरी लगभग 5 किलोमीटर है। यहां पर बर्फ से ढकी चोटियां से प्रकृति के विभिन्न रूपों को अपना सौंदर्य बदलते देख सकते हैं। यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को मनमोहित कर देता है। माधोटॉप पटनीटॉप में घूमने लायक प्रसिद्ध जगहों में से एक है। दोस्तों आप भी पटनीटॉप की यात्रा के दौरान इस जगह पर जरूर जाए।

पटनीटॉप के दर्शनीय स्थल नाग मंदिर – patnitop ke darshniya sthal nag mandir

patnitop famous temple in hindi नाग मंदिर पटनीटॉप के प्रमुख दर्शनीय स्थलों मे जाना जाता है। नाग मंदिर पटनीटॉप के पास में ही स्थित है जो 600 साल से भी अधिक पुराना है। यहाँ की पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि यह मंदिर भगवान् शिव जी और माता पार्वती का गुप्त स्थान हुआ करता था। कहते है की नाग मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आता है वह पूरी होती है इस मंदिर से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ वापस नहीं जाता इस लिए यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच बेहद लोकप्रिय है। नाग मंदिर का मुख्य त्योहार नाग पंचमी का त्योहार है नाग पंचमी के दिन हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। दोस्तो आप भी यहां घूमने आते हैं तो पटनीटॉप के दर्शनीय स्थल नाग मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।Nag Mandir Patnitop

बुद्ध अमरनाथ मंदिर पटनीटॉप – Buddha Amarnath Temple Patnitop in hindi

बुद्ध अमरनाथ मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है जो पटनीटॉप के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में जाना जाता है। यहां पर भगवान शिव जी का पवित्र त्रिशूल है जो विशेष रूप से दर्शनीय है। बुद्ध अमरनाथ मंदिर सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना हुआ है जो यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। इस मंदिर के पास में एक नदी बहती है जो पुलत्स्य नदी के नाम से जानी जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि इस नदी के तट पर रावण के दादा पुलत्स्य ऋषि ने वर्षों तक भगवान शिव जी की तपस्या की थी इस लिए यह नदी पुलत्स्य नदी के नाम से जानी जाती है।Amarnath Mahadev Mandir Patnitop

पटनीटॉप की सुंरग – Patnitop tunnel in hindi

पटनीटॉप की सुंरग भारत की सबसे लंबी सुरंग में से एक है। इस सुरंग को नाशरी सुरंग और पाटनीटॉप सुरंग भी कहा जाता है। पाटनीटॉप सुरंग जम्मू और कश्मीर के नेशनल हाइवे 44 पर बनी हुई है पटनीटॉप की यह सुरंग 9 किलोमीटर लंबी है। इस सुरंग का निर्माण 2011 में शुरू हुआ और 2017 में पूरा काम होने के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया था। इस सुरंग के बनने के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30 किलोमिटर रह गई है। इस अद्भुत सुरंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं तो दोस्तों आप भी पटनीटॉप की यात्रा के दौरान इस सुरंग को देखना ना भूलें।Patnitop ki tunnel

पटनीटॉप की फेमस सनासर झील – Famous Sanasar Lake of Patnitop in hindi

Famous lake of Patnitop सनासर झील जम्मू कश्मीर की फेमस झीलों में से एक है। सनासर झील पटनीटॉप से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सनासर झील के पास दो गांव है सना और सार इन्हीं दो गांवों से इस झील को सनासर नाम से जाना जाता है। सनासर झील के आसपास प्रकृति का खूबसूरत नजारा यहां पर आने वाले पर्यटकों का दिल जीत लेता है। सनासर झील पटनीटॉप में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है।Sanasar lake Patnitop

पटनीटॉप के मशहूर बाजार – Famous Markets of Patnitop in hindi

Patnitop market जितना खूबसूरत कश्मीर का हिल स्टेशन पटनीटॉप है उतना ही यहां का खूबसूरत बाजार है। यहाँ के बाजार अलग-अलग रंगों से सजे हुए हैं। जो यहां पर आने वाली पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां कि बाजारों में कश्मीरी हस्तशिल्प की अद्भुत चीजें और भी कई प्रकार वस्तुएं खरीद सकते हैं। यहां पर आने वाली पर्यटक इन बाजारों में खरीददारी का भरपूर आनंद उठाते हैं।

यह भी पढ़े : गुलमर्ग में घूमने लायक स्थान

पटनीटॉप का प्रसिद्ध भोजन – Famous food of Patnitop in hindi

पटनीटॉप जम्मू कश्मीर का खूबसूरत हिल स्टेशन होने के नाते यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं। इस लिए पटनीटॉप हिल स्टेशन पर आपको कई तरह का स्थानीय कश्मीरी स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। यहां का कश्मीरी मसालेदार भोजन और नाश्ता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।Patnitop famous food

पटनीटॉप घूमने जाने का सही समय – Best time to visit in Patnitop in hindi

Patnitop hill station in hindi दोस्तों पटनीटॉप हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर घूमने की यात्रा बारिश के मौसम को छोड़कर कभी भी कर सकते हैं। मई, जून और सितंबर, अक्टूबर माह के समय पटनीटॉप घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। सर्दियों के समय में यहां पर ट्रैकिंग का आनंद उठाने हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। दोस्तो आप भी सर्दियों के समय में पटनीटॉप घूमने जाते हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं।

यह भी पढ़े : श्रीनगर में घूमने लायक स्थान

पटनीटॉप कैसे जाएं – how to reach patnitop in hindi

Patnitop travel in hindi दोस्तों आप भी जम्मू कश्मीर का खूबसूरत हिल स्टेशन पटनीटॉप की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि पटनीटॉप यात्रा के लिए सीधी सेवा ना मिले तो आपको जम्मू कश्मीर के बड़े शहर जम्मू या श्रीनगर तक पहुंचना रहेगा। जम्मू और श्रीनगर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। जम्मू और श्रीनगर मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। जम्मू और श्रीनगर मे आने के बाद आप यहां से पटनीटॉप आसानी से पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़े : अल्मोड़ा हिल स्टेशन उत्तराखंड

बस द्वारा पटनीटॉप घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Patnitop by Bus in hindi

दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से पटनीटॉप हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि पटनीटॉप के लिए आपको सीधा बस नही मिले तो आपको पटनीटॉप के लिए जम्मू-कश्मीर के किसी भी बड़े शहर जम्मू या श्रीनगर तक पहुंचना होता है। जम्मू और श्रीनगर शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। इसलिए देश के प्रमुख शहरों से जम्मू और श्रीनगर के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और भी पड़ोसी राज्य से जम्मू और श्रीनगर के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है। जम्मू और श्रीनगर से आप स्थानीय बसों और निजी वाहनो से पटनीटॉप आसानी से पहुंच सकते हैं।Best tourist place in Patnitop

रेल मार्ग से पटनीटॉप घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Patnitop by Train in hindi

Udhampur railway station दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा पटनीटॉप की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि पटनीटॉप का निकटतम उधमपुर रेलवे स्टेशन है। जो पटनीटॉप से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। उधमपुर से आप स्थानीय वाहनो द्वारा आसानी से पटनीटॉप पहुंच सकते हैं। अगर आपको उधमपुर के लिए ट्रेन नही मिले तो आप जम्मू रेलवे स्टेशन का चुनाव कर सकते है। जम्मू से पटनीटॉप की दूरी लगभग 107 किलोमिटर है जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए देश के सभी प्रमुख शहरों से रेल सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली, जोधपुर, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, तथा कन्याकुमारी जैसे शहरों से जम्मू के लिए हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। जम्मू से आप स्थानीय बसों और निजी वाहनो से पटनीटॉप आसानी से पहुंच सकते हैं।Udhampur railway station Jammu Kashmir

हवाई जहाज से पटनीटॉप घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Patnitop by Airplane

दोस्तों अगर आप पटनीटॉप की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि पटनीटॉप का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू एयरपोर्ट है Jammu airport। जो पटनीटॉप से 115 किलोमीटर दूर है। जम्मू पहुंचने के बाद आप यहां के स्थानीय वाहनों द्वारा पटनीटॉप आसानी से पहुंच सकते हैं। पटनीटॉप का निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Sheikh Ul Alam International Airport ) हवाई अड्डा श्रीनगर है। जो पटनीटॉप से 184 किलोमीटर दूर है। यहां पर देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है। आप देश के किसी भी शहर से श्रीनगर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट से पटनीटॉप जाने के लिए सरकारी और निजी वाहनों द्वारा पटनीटॉप आराम से पहुंच सकते हैं।Jammu airport

पटनीटॉप की यात्रा के दौरान कहां ठहरें? – Where to stay in Patnitop in hindi

Patnitop hills hotel दोस्तों आप पटनीटॉप घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की पटनीटॉप जम्मू कश्मीर का खुबसुरत हिल स्टेशन है इस लिए यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं। इस लिए पटनीटॉप में आपको कई सस्ती और महंगी होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे जिसमें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में ठहर सकते हैं।Patnitop Hill station near hotel

पटनीटॉप के आसपास शहरो से दूरी – Distance from cities around Patnitop hill station

जम्मू से पटनीटॉप की दूरी – Jammu to Patnitop distance

110 किलोमीटर

कटरा से पटनीटॉप की दूरी – Katra to Patnitop distance

85 किलोमीटर

गुलमर्ग से पटनीटॉप की दूरी – Gulmarg to Patnitop distance

237 किलोमीटर

सोनमर्ग से पटनीटॉप की दूरी – Sonmarg to Patnitop distance

261 किलोमीटर

श्रीनगर से पटनीटॉप की दूरी – Srinagar to Patnitop distance

185 किलोमीटर

पहलगाम से पटनीटॉप की दूरी – Pahalgam to Patnitop distance

173 किलोमीटर

दिल्ली से पटनीटॉप की दूरी – Delhi to Patnitop distance

656 किलोमीटर

पंजाब से पटनीटॉप की दूरी – Distance from Punjab to Patnitop

327 किलोमीटर

पटनीटॉप फोटो गैलरी – Patnitop photos GalleryPatnitop Hill Station Jammu and KashmirPatnitop Mein ghumne layak prasiddh jagahJammu trip by roadPatnitop best tourist palace

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here