shimla in hindi दोस्तो आप भी भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला हिल स्टेशन मे घूमना चाहते हैं तो ईस लेख को पूरा जरूर पढ़िए ईस लेख मे शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे शिमला का इतिहास, शिमला की यात्रा कैसे करें, शिमला की यात्रा के दौरान क्या देखें, शिमला में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह, शिमला का स्थानीय भोजन क्या है, और शिमला की यात्रा के दौरान कहा ठहरे।
शिमला का इतिहास – shimla history in hindi
shimla tourist places in hindi भारत का प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिमला ब्रिटिश राज में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। उससे पहले शिमला नेपाल के महाराजा के अधीन था। मगर बाद में अंग्रेज़ों ने शिमला पर अपना अधिकार जमा लिया। सन 1819 में सबसे पहले लेफ्टिनेंट रोज ने यहां एक छोटा सा घर बनाया फिर मेजर कैनेडी ने भी यहां अपनी कोठी बनाई। इसके बाद तो यहां एक के बाद एक मकान बनने लगे और समय के साथ शिमला का विस्तार होता गया और सन 1971 में हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद शिमला को हिमाचल प्रदेश की राजधानी के रूप मे जाना जाने लगा। आज के समय में पहाड़ों की रानी’ शिमला हिमाचल प्रदेश में देसी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं।
शिमला में घूमने लायक जगह मॉल रोड – places to visit in shimla mall road in hindi
places to visit in shimla मॉल रोड शिमला का केंद्र में स्थित है। यहां पर शानदार ढंग से सजी दुकानों से आप अपनी पसंद के चीजें खरीद सकते हैं। यहां पर पर्यटकों का हर समय तांता लगा रहता है। मॉल रोड को वाहनों के शोर और भीड़ से बचाने के लिए कार्टरोड से मॉल रोड तक आने जाने के लिए लिफ्ट लगाई गई है। मॉल रोड से पूरे शिमला का खूबसूरत नजारा देखने लायक है। इसके अलावा मॉल रोड के बीचों-बीच बनी छतरी भी देखने लायक है। दोस्तो आप शिमला की यात्रा के दौरान खरीदारी करना चाहते हैं तो मॉल रोड अच्छा विकल्प है।
शिमला में घूमने लायक खुबसुरत जगह रिज शिमला – Beautiful place to visit in shimla ridge shimla in hindi
best places to visit in shimla यह जगह शिमला की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है। रिज शिमला से बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाओं के शानदार नजारे देखने लायक है। रिज शिमला में कई तरह के सरकारी समारोह और मेलों का आयोजन होता है इनके अलावा रिज शिमला में सबसे प्रसिद्ध त्योहार ग्रीष्मकालीन त्योहार होता है। रिज शिमला मॉल रोड के पास में ही स्थित हैं। दोस्तों आप भी शिमला की यात्रा के दौरान इस जगह पर जरूर जाएं।
यह भी पढ़े – जम्मू में घूमने की जानकारी
शिमला के दर्शनीय स्थल क्राइस्ट चर्च – christ church shimla in hindi
shimla famous places क्राइस्ट चर्च शिमला का लोकप्रिय और प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। इस चर्च का निर्माण सन् 1857 में किया गया था जिसके वास्तु चमत्कार को पूरा करने में लगभग 3 साल का समय लगा था। उत्तर भारत के चर्चों में यह दूसरा सर्वाधिक पुराना चर्च है। रात्रि में यह चर्च बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। यहां पर भारतीय फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती हैं। क्राइस्ट चर्च शिमला की एक बहुत ही लोकप्रिय जगह होने से पर्यटकों की भीड़ रहती है। दोस्तों आप भी कभी शिमला घूमने जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाए।
शिमला में घूमने वाली जगह गेयटी थिएटर – Gaiety theater places to visit in shimla in hindi
places to see in shimla शिमला के मॉल रोड पर स्थित गेयटी थिएटर शिमला की सर्वाधिक चर्चित इमारत है। गेयटी थिएटर का निर्माण सन् 1887 में हुआ था। यह थिएटर लंदन के मशहूर अलब्रेट हॉल की तर्ज पर बना हुआ है। यहां अनेक चर्चित नाटकों का मंचन हो चुका है। गेयटी थिएटर वास्तुकला का भी अद्भुत नमूना है। दोस्तो आप भी कभी पहाड़ों की रानी शिमला में घूमने जाते हैं तो गेयटी थिएटर देखना ना भूलें।
शिमला का लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाखू हिल – Jakhoo hill popular tourist destination in Shimla
best places to visit in shimla जाखू हिल शिमला का सबसे लम्बा पहाड़ है। शिमला से जाखू हिल की दूरी लगभग 2 किलोमिटर है। जाखू हिल के एक तरफ से पूरे शिमला शहर का भव्य नजारा नजर आता है तो दूसरी तरफ बर्फ से ढके हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं की भव्य सुंदरता दिखाई देती है। जाखू हिल समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। जाखू हिल तक पहुंचने के लिए सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। वैसे जो लोग अपने वाहन द्वारा इस पहाड़ी पर पहुंचना चाहते हैं, उन्हें 5 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय करना पड़ता है। यहां पर हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर शिमला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। इस मंदिर के आस पास बहुत से बंदर हैं। यदि यहां बंदर आपको चैन से बैठने दें तो आप यहां से घंटों तक शिमला शहर के खूबसूरत सौंदर्य का नजारा देख सकते हैं। दोस्तों आप भी कभी शिमला की यात्रा पर जाते हैं तो इस पहाड़ पर जरूर जाए।
शिमला में घूमने लायक आकर्षक स्थान चाडविक जलप्रपात – Attractive places to visit in shimla chadwick falls
top tourist places in shimla शिमला का चाडविक जलप्रपात लोकप्रिय और प्रसिद्ध है। 67 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरते पानी को देखने का आनंद ही अलग है। घने जंगल में फूलों की सुगंध, और हवादार जलवायु एक अनोखी छटा बिखेरता है। बरसात में तो यह झरना अपने पूरे शबाब पर होता है। आसपास के हरे-भरे जंगलों में ट्रैकिंग भी की जा सकती है। दोस्तों आप भी कभी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला हिल स्टेशन घूमने के लिए जाते हैं तो इस जलप्रपात को देखने के लिए जरूर जाए।
यह भी पढ़े – अल्मोड़ा हिल स्टेशन घूमने की जानकारी
शिमला में घूमने लायक प्रसिद्ध जगह कुफरी – shimala mein ghoomane laayak prasiddh jagah kuphari
shimla tourism in hindi कुफरी शिमला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अत्यंत सुंदर स्थान है। जो यहां पर आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। कुफरी में फरवरी और मार्च में होने वाले खेल एवं उत्सव देखने लायक होता है। स्कीइंग के शौकीन पर्यटकों के लिए कुफरी बहुत ही खूबसूरत जगह है। गर्मियों के मौसम में यहां याक का सवारी करने का अलग ही मजा है। यहां हिमालयन वाइल्ड लाइफ चिड़ियाघर है। कई प्रजाति के पक्षी देखे जा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में कुफरी में स्कीइंग करने का अलग ही मजा है। दोस्तों आप भी शिमला यात्रा के दौरान इस जगह पर जरूर जाए।
शिमला के दर्शनीय स्थल कामना देवी – shimla ke darshniya sthal kamna devi mandir
top temple in shimla शिमला से 5 किलोमिटर दूर प्रॉस्पेक्ट हिल पर स्थित कामना देवी मंदिर काली देवी को समर्पित एक पवित्र स्थान है। इस मंदिर में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यहां से डूबते सूर्य और निकलते चांद का खूबसूरत नजारा यहां पर आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। और यहां पर आसपास का नजारा पर्यटकों को मनमोहित कर देता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि शिमला आने वाले हर व्यक्ति को इस मंदिर की यात्रा अवश्य करनी चाहिए क्योंकि लोगों का कहना है कि मां काली देवी अपने सभी भक्तों की इच्छाओं को पूरा करती हैं। दोस्तों आप भी अपनी शिमला यात्रा के दौरान कामना देवी मंदिर में दर्शन करने जरुर जाए।
शिमला में देखने वाली जगह नालदेहरा – shimla mein dekhne ghumne layak jagah naldehra
places to visit near shimla नालदेहरा शिमला से 23 किलोमिटर दूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। नालदेहरा ब्रिटिश शासन की स्मृतियां संजोए यह स्थल गोल्फ के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है। देवदार के घने पेड़ और यहाँ की शानदार हरियाली नालदेहरा के वातावरण को बेहद आकर्षक बनाती है। जो यहां पर आने वाले पर्यटकों को मनमोहित कर देता हैं। यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है।
यह भी पढ़े – गुलमर्ग में घूमने की जानकारी
शिमला का खूबसूरत नारकंडा हिल स्टेशन – narkanda hill station in shimla tourist places in hindi
shimla tourist places in hindi शिमला से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारकंडा बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां जनवरी से मार्च महीने के दौरान पर्यटन विकास निगम द्वारा स्कीइंग का प्रशिक्षण कोर्स चलाया जाता है। नारकंडा सर्दियों में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध जगह है। नारकंडा का मौसम साल के 12 महीने ठंडा रहता है यहां जून जुलाई के महीने ठंडी हवाएं बहुत शानदार अनुभव कराती है। नारकंडा से बर्फ से ढका हिमालय पर्वत बेहद आकर्षक व मनमोहक दिखाई देता। नारकंडा हिल स्टेशन पर साल भर पर्यटक आते रहते हैं। दोस्तों आप भी अपनी शिमला यात्रा के दौरान इस जगह पर घूमने जरूर जाएं।
शिमला में घूमने लायक जगह ग्लेन जंगल – glen jungle places to visit in shimla in hindi
best tourist places in shimla ग्लेन जंगल एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल माना जाता है। रिज मैदान से ग्लेन मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जंगल की कलकल बहती नदी यहां के वातावरण को संगीतमय बनाती है। पर्यटक यहाँ बैठ कर उसका आनंद लेते हैं। यहा भीड़भाड़ से दूर एकांत पाने के लिए सैलानी आते हैं। ग्लेन से आगे एक खुला मैदान है। पहाड़ों में इस प्रकार के मैदान बहुत कम होते हैं। यह मैदान देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। दोस्तों आप भी कभी शिमला घूमने जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाए।
शिमला का ऐतिहासिक राज्य संग्रहालय – Historical state museum of shimla tourist places in hindi
places to visit near shimla इस संग्रहालय में राज्य की ऐतिहासिक मूर्तिकलाओं, चित्रकलाओं, सिक्कों और इतिहास से संबंधित वस्तुओं का संग्रह किया गया है। इस संग्रहालय का निर्माण सन् 1974 में हुआ था। इस संग्रहालय निर्माण सांस्कृतिक समृद्धि को संरक्षित करने और अतीत को दर्ज करने के लिए किया गया था। यह संग्रहालय पहाड़ी की चोटी पर ब्रिटिश शासनकाल में बने एक भवन में है। यह संग्रहालय सोमवार और राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज खुला रहता है। दोस्तों आप कभी शिमला घूमने जाते तो इस संग्रहालय को देखने के लिए जरूर जाएं।
यह भी पढ़े – श्रीनगर में घूमने की जानकारी
चैल हिल स्टेशन शिमला – Chail hill station shimla in hindi
shimla hill station in hindi शिमला से 45 किलोमीटर दूर चैल हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत जगह है। चैल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चैल हिल स्टेशन तीन पहाड़ों, पढ़ावा, राजगढ़ और सिद्ध टिब्बा पर बसा है यहां सन् 1891 में बना पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह का गर्मियों का निवास ‘समर पैलेस’ है, सन् 1893 में पटियाला के महाराजा द्वारा बनवाया गया था। यहां पर दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। यह प्रेरकों के लिए बेहद शानदार जगह है। दोस्तों शिमला यात्रा के दौरान चैल हिल स्टेशन घूमने जरूर जाएं।
शिमला में घूमने लायक सुंदर जगह समर हिल – summer Hill beautiful place to visit in shimla in hindi
shimla hill station in hindi समर हिल समुद्र तल से 1283 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहां तारा देवी का एक मंदिर है, जो दर्शनीय है। इस पहाड़ी पर हिमालच प्रदेश विश्वविद्यालय है तथा उसके निकट ही प्राचीन तथा भव्य इमारत ‘मैनर विले’ है। राजकुमारी अमृत कौर का निवास रहा यह भवन आज ‘ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस’ का गेस्ट हाउस है। समर हिल की घाटियों और चारों ओर फैली प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक आते रहते हैं। दोस्तों आप भी शिमला यात्रा के दौरान समर हिल देखना ना भूलें।
यह भी पढ़े – किराडू मंदिर बाड़मेर का इतिहास
वाईसरीगल लॉज और बॉटनिकल गार्डन शिमला – Viceregal lodge and Botanical garden shimla in hindi
places to see in shimla वाईसरीगल लॉज एक पहाड़ी पर बना है। जो भारत की सबसे प्रभावशाली और ऐतिहासिक ब्रिटिश युग की इमारतों में से एक है। इस भव्य भवन में कभी ब्रिटिश वायसरॉय लाई डफरिन रहा करते थे। इस लॉज में अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी का कार्यालय है। वाईसरीगल लॉज को वायसरॉय लॉज के नाम से भी जाना जाता हैं। चारो ओर हरियाली से घिरा वाईसरीगल लॉज शिमला का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां पर देशी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं। दोस्तो कभी शिमला घूमने जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं।
टॉय ट्रेन शिमला – Toy train in shimla himachal pradesh in hindi
shimla toy train कालका और शिमला के बिच चलने वाली टॉय ट्रेन में सफर करने का अलग ही आनंद है। जब यह टॉय ट्रेन लम्बी लम्बी गुफाओं और टेढ़े-मेढ़े मोड़ों से होकर गुजरती है, तो आप रोमाचित हुए बिना नहीं रह सकते। दोस्तों आप भी कभी शिमला घूमने जाते हैं तो इस टॉय ट्रेन में सफर जरूर करे।
शिमला में घूमने लायक जगह तत्तापानी – Tattapani places to visit in shimla in hindi
top best tourist places in shimla शिमला से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित तत्तापानी में झुरमुटों से घिरा गंधक के गर्म पानी का स्रोत है। यहां पर गर्म पानी के बुलबुले निकलते हैं। तत्तापानी शब्द का मतलब गर्म पानी होता है इस लिए यह स्थान तत्तापानी के नाम से मशहूर है। यहां पर्यटक सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ठहर सकते हैं। यहां आस पास प्राक्रतिक सुंदरता का मनमोहक नजारा देखने लायक है। दोस्तो आप शिमला घूमने जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं।
यह भी पढ़े – अहमदाबाद मे घूमने की जानकारी
शिमला घूमने जाने का सही समय – Best time to visit in shimla himachal pradesh in hindi
best time to visit shimla in hindi दोस्तों वैसे तो आप शिमला हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्रोग्राम साल के किसी भी महीने में बना सकते हैं। शिमला का मौसम सालभर सुखद रहता है। लेकिन नवंबर से फरवरी माह में शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता हैं। इस समय शिमला में बर्फ का शानदार नजारा देखने लायक होता है। मार्च से जून तक शिमला का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। दोस्तो अगर आप देश के ज्यादा गर्मी वाली जगह पर रहते हैं तो गर्मियों से बचने के लिए मार्च और जून के महीने मे शिमला की यात्रा कर सकते।
शिमला घूमने कैसे जाएं – how to visit shimla in hindi
queen of hill shimla दोस्तो आप पहाड़ों की रानी शिमला हिमाचल प्रदेश में घूमने की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि शिमला भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। शिमला मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस से शिमला घूमने केसे जायें – shimla trip by Bus in hindi
shimla travel places दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से शिमला हिमाचल प्रदेश की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि शिमला देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। देश के बड़े शहर दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और भी पड़ोसी राज्य से शिमला के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है।आप देश के किसी भी हिस्से से सड़क मार्ग द्वारा शिमला आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा शिमला घूमने कैसे पहुंचे – How to reach shimla by train in hindi
shimla trip by train दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा शिमला हिमाचल प्रदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि शिमला में एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो कालका से जुड़ा हुआ है। आप देश के किसी भी हिस्से से शिमला घूमने जाते हैं तो शिमला का नजदीकि रेलवे स्टेशन कालका है जो भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। कालका के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जोधपुर, जयपुर जैसे शहरों से कालका के लिए हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। आप देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन द्वारा कालका आसानी से पहुंच सकते हैं। कालका रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप शिमला के लिए टॉय ट्रेन और स्थनीय वाहनों द्वारा आसानी से शिमला पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से शिमला घूमने कैसे पहुंचे – How to reach shimla by airplane in hindi
shimla airport दोस्तों अगर आप शिमला हिमाचल प्रदेश की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि शिमला का नजदीकि एयरपोर्ट जुब्बड़हट्टी हैं। Jubbarhatti airport शिमला से जुब्बड़हट्टी की दूरी लगभग 24 किलोमिटर है। जुब्बड़हट्टी में नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है। आप देश के किसी भी शहर से जुब्बड़हट्टी आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां से आप निजी वाहनों द्वारा आसानी से शिमला पहुंच सकते हैं।
शिमला की यात्रा के दौरान कहां ठहरें – Where to stay during your trip to Shimla in hindi
top tourist hotels in shimla दोस्तों आप अगर शिमला घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की शिमला, हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। और यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं। इस लिए शिमला में कई सस्ती और महंगी होटल मौजूद है। जिसमें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में ठहर सकते हैं। होटल में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।
शिमला के नजदीक शहरो की दूरी – Distance of cities near shimla in hindi
शिमला से कालका की दूरी – Shimla to kalka distance
84 किलोमीटर
शिमला से नालदेहरा की दूरी – Shimla to naldehra distance
22 किलोमीटर
शिमला से मनाली की दूरी – shimla to manali distance
246 किलोमीटर
शिमला से कुल्लू की दूरी – Shimla to kullu distance
206 किलोमीटर
शिमला से डलहौजी की दूरी – Shimla to dalhousie distance
326 किलोमीटर
शिमला से धर्मशाला की दूरी – Distance from shimla to dharamshala
234 किलोमीटर
शिमला से चंडीगढ़ की दूरी – Shimla to chandigarh distance
110 किलोमीटर
शिमला से दिल्ली की दूरी – Distance from shimla to delhi
419 किलोमीटर