Srinagar tourist places in hindi : देश का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा शहर श्रीनगर झेलम नदी के दोनों किनारों पर फैला हुआ एक सुन्दर पर्यटन स्थल है। श्रीनगर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। चौथी और पांचवी शताब्दी में मुगलकालीन शासकों ने इस शहर में खूबसूरत झीलों, बागो व कलात्मक इमारतों का निर्माण करवाकर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाए थे यहां आकर पर्यटकों को ऐसा महसूस होता है जैसे वे स्वर्ग में आ गए हैं। श्रीनगर शहर अपनी नगीन और डल जैसी मनोरम झीलों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है।
Srinagar in hindi: श्रीनगर मे घूमने लायक कई खुबसूरत स्थान है जो पुरे संसार मे प्रसिद्ध हैं। यहां की सुंदर झीलें, बाग, मंदिर और भी कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जो श्रीनगर में आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते है। श्रीनगर की खुबसूरत वादियों मे घूमने हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। srinagar kashmir tourist places in hindi
Srinagar kashmir in hindi: दोस्तो आप भी कश्मीर के श्रीनगर मे घूमना चाहते हैं तो ईस लेख को पूरा जरूर पढ़िए ईस लेख मे श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे श्रीनगर की यात्रा कैसे करें, श्रीनगर की यात्रा के दौरान क्या देखें और कहा ठहरे।
श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील – The famous Dal Lake of Srinagar in hindi
Srinagar ki prasiddh dal jhil: डल झील श्रीनगर शहर के पूर्व में श्रीधरा पर्वत के चरणों में स्थित है। 25 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैली डल झील विश्व की सुंदरतम झीलों में से एक मानी जाती हैं। डल झील मुगल शासको और ब्रिटिश शासकों की पहली पसंद थी। इस झील की सबसे बड़ी खासियत यहां के हाउसबोट व शिकारे हैं यहां हाउसबोट में रहने तथा शिकारे द्वारा पूरी डल झील की सैर करने का अपना अलग ही मजा है। डल झील श्रीनगर का श्रृंगार हैं। डल झील के आसपास मौजूद बाजार जैसी सुविधाएं भी है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं। यहां पर वर्ष में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आया करते हैं। दोस्तों आप भी श्रीनगर मे घूमने जाते हैं तो डल झील मे हाउस बोट का आनंद लेने जरूर जाएं। dal lake srinagar kashmir in hindi

श्रीनगर की फैमस झील वुलर झील – Srinagar famous lake Wular Lake in hindi
Srinagar ki famous wular jhil: वुलर झील एशिया की सबसे बड़ी और मीठे पानी की झील है। श्रीनगर से वुलर झील की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। यह झील 125 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। वुलर झील के आस पास हरियाली और प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरे होने के कारण यह झील पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। दोस्तो वुलर झील भी श्रीनगर में घूमने के लिए शानदार जगह है।
श्रीनगर में घूमने की खूबसूरत जगह निशात बाग – Nishat Bagh Beautiful Place To Visit In Srinagar in hindi
Srinagar Mein ghumne ki khubsurat Jagah Nishant bag: श्रीनगर का यह निशात बाग डल झील और जबखान पहाड़ों के बीच बना है। इस बाग का निर्माण नूरजहां के भाई आसिफ खान ने करवाया था। निशात बाग श्रीनगर का प्रसिद्ध और खूबसूरत मुगल बाग में से एक माना जाता है। यहां से पीरपंजाल पर्वत शृंखलाएं बहुत खूबसूरत दिखाई देती हैं। निशात बाग सीढ़ीदार होने के कारण पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। निशात बाग में बहुत ही खूबसूरत अनेकों प्रकार के फूलों से लदे वृक्ष है जो निशात बाग की सुन्दरता के चार चांद लगाते हैं। और भी इस बाग में देखने के लिए बड़े-बड़े पानी के फव्वारे हैं जो बहुत ही सुंदर है। निशात बाग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए स्वर्ग जैसी जगह है। इसलिए यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं दोस्तों आप भी श्रीनगर घाटी के ऐतिहासिक और लोकप्रिय पर्यटन स्थल निशात बाग घूमने जरुर जाएं।
श्रीनगर में घूमने लायक जगह नगीन झील – Nagin lake places to visit in Srinagar in hindi
Srinagar Mein ghumne layak jagah nagin jhil: श्रीनगर शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झील अपने नीले पानी और अंगूठी के आकार के वृक्ष समूहों के कारण विश्व मे प्रसिद्ध है। यह झील डल झील का ही एक हिस्सा है। नगीन झील श्रीनगर शहर के पूर्वी किनारे पर स्थित है। यहां बड़ी मात्रा में लग्जरी हाउस बोट हैं जिनमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां तैराकी व वाटर स्कीइंग की सुविधाएं भी मौजूद हैं। दोस्तो श्रीनगर घूमने के लिए यह झील भी प्रसिद्ध है। Nagin lake Srinagar in hindi, आप भी श्रीनगर की यात्रा के दौरान इस झील को देखने जरूर जाएं।
यह भी पढ़े: ऊटी तमिलनाडु में घूमने की जानकारी
श्रीनगर का प्रसिद्ध शालीमार बाग – The famous Shalimar Bagh of Srinagar in hindi
Shalimar Bagh in hindi: शालीमार बाग डल झील से सटा हुआ है। इसका निर्माण मुगल शासक जहांगीर ने अपनी बेगम नूरजहां के लिए करवाया था। शालीमार बाग श्रीनगर के सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत बागों में से एक हैं। शालीमार बाग लोकप्रिय होने का कारण यहां के चिनार के वृक्ष है जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। शालीमार बाग़ मे पैदल सैर का आनंद ही अलग है। और यहां पर चारों और हरियाली होने से यह जगह फोटोग्राफी के लिए खूबसूरत है। श्रीनगर में आने वाले पर्यटक शालीमार बाग को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करते है। best tourist places near srinagar दोस्तों आप भी कभी श्रीनगर घूमने जाते हैं तो इस बाग में घूमने जरूर जाएं।
श्रीनगर का प्रसिद्ध शंकराचार्य मंदिर – Famous Shankaracharya Temple of Srinagar in hindi
Shankaracharya temple Srinagar in hindi : शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर कश्मीर घाटी का सबसे पुराना मंदिर हैं। धार्मिक महत्त्व के अलावा इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह शहर से 1100 फुट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर बना है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 9वीं सदी में हुआ था। शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। शंकराचार्य मंदिर मे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। यहां से पीरपंजाल पर्वत की पूरी शृंखला और श्रीनगर का सुन्दर दृश्य देखा जा सकता है। Famous temple in Srinagar दोस्तों आप भी इस मंदिर मे दर्शन करने जरुर जाए।
सारिका देवी मंदिर श्रीनगर कश्मीर – Sarika Devi Temple Srinagar Kashmir in hindi
सारिका देवी मंदिर श्रीनगर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हरि पर्वत पर स्थित है। अमरनाथ गुफा के बाद कश्मीर का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थल सारिका देवी मंदिर ही है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। top tourist places in jammu and kashmir दोस्तो श्रीनगर यात्रा के दौरान सारिका देवी मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।
यह भी पढ़े: अल्मोड़ा उत्तराखंड में घूमने की जानकारी
श्रीनगर कश्मीर का हरि पर्वत किला – Hari Parbat Fort of Srinagar Kashmir history in hindi
यह किला शंकराचार्य पहाड़ी के उत्तर-पश्चिम में हरि पर्वत पहाड़ी पर स्थित है। इसका निर्माण शासक अता मुहम्मद खान ने करवाया था, जबकि इसकी चारदीवारी का निर्माण बादशाह अकबर ने करवाया था। इस किले के चारों ओर बादाम के बाग हैं, जिनकी प्राकृतिक छटा पर्यटकों का मन मोह लेती है। Srinagar fort in hindi दोस्तो श्रीनगर का हरि पर्वत किला भी देखने लायक है।
श्रीनगर का सबसे खूबसूरत पार्क चश्मेशाही पार्क – The most beautiful park in Srinagar Chashmeshahi Park in hindi
चश्मेशाही पार्क श्रीनगर का पहला मुगल पार्क माना जाता है। चश्मेशाही पार्क शहर की सबसे ऊंची जगह पर स्थित है। यहां एक प्राकृतिक झरना भी है, जिसका सौंदर्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। झील के ऊपर पहाड़ पर बने इस बाग को प्राकृतिक स्रोतों द्वारा पानी प्राप्त होता है। कहा जाता है कि चश्मेशाही के जल से विभिन्न रोग दूर होते हैं, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी भी चश्मेशाही के जल का सेवन करते थे। best places to visit in srinagar kashmir दोस्तो यह जगह श्रीनगर के लोकप्रिय टूरिस्ट जगहों में से एक है इस लिए आप यहां पर जरूर जाएं और यहां पर झरनों के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद ले।
श्रीनगर शहर की प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह – Famous Hazratbal Dargah of Srinagar City in hindi
Srinagar in hindi: सफेद संगमरमर से बनी यह दरगाह डल झील के पश्चिमी किनारे पर निशात बाग के सामने स्थित है। कश्मीर के इतिहास में यह हजरतबल दरगाह दरगाह महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है, क्योंकि हजरत मोहम्मद की निशानी के तौर पर उनका एक बाल ईस दरगाह सुरक्षित रखा है जिसका प्रदर्शन खास मौकों पर किया जाता है।इस लिए यह दरगाह मुस्लिम धर्म में पवित्र माना जाता है। हजरतबल दरगाह को कश्मीर घाटी में सबसे पवित्र दरगाह माना जाता हैं। दोस्तो आप भी श्रीनगर की यात्रा के दौरान इस दरगाह को देखने जरूर जाएं।
श्रीनगर शहर का खास पर्यटन स्थान परी महल बाग – Pari Mahal Bagh, a special tourist place of Srinagar city in hindi
जबखान पहाड़ी पर निर्मित 6 विशाल छज्जों वाला परी महल बाग बीते समय में बौद्ध मठ हुआ करता था। श्रीनगर से इसकी दूरी लगभग 11 किलोमीटर है। परी महल बाग श्रीनगर की खास ऐतिहासिक जगह है इस लिए यहां पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है दोस्तों आप भी श्रीनगर की यात्रा के दौरान इस जगह पर जरूर जाएं।
यह भी पढ़े: साबरमती रिवर फ्रंट अहमदाबाद में घूमने की जानकारी
श्रीनगर की पत्थर मस्जिद – shreenagar ki patthar masjid in hindi
patthar mosque of srinagar in hindi: श्रीनगर शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस मस्जिद का निर्माण नूरजहां ने सन् 1623 में करवाया था। यह मस्जिद अन्य मस्जिदों की अपेक्षा पूरी तरह से चूना पत्थरों बनी हुई है इसलिए इसे पत्थर मस्जिद कहा जाता है। दोस्तों आप भी श्रीनगर घूमने जाते हैं तो इस ऐतिहासिक मस्जिद में जरूर जाएं।
श्रीनगर शहर के दर्शनीय स्थल अमरनाथ गुफा – Amarnath Cave places of interest in Srinagar city in hindi
Amarnath gufa Srinagar Jammu in hindi: अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष तीर्थ यात्री भारत के कोने-कोने से यहां आते हैं। कहा जाता है कि इसी गुफा में बैठकर भगवान शिव ने देवी पार्वती को सृष्टि संस्थापना व अमरत्त्व की वाणी सुनाई थी। कहां जाता है अमरनाथ गुफा में भगवान शिव जी की शिवलिंग अपने आप प्रकट होती है जो यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। अमरनाथ यात्रा पूरे भारत और विश्व में प्रसिद्ध है। Amarnath Yatra Srinagar Kashmir दोस्तों आप भी अमरनाथ गुफा में भगवान शिव जी की शिवलिंग के दर्शन करने जरूर जाए।
श्रीनगर में घूमने लायक जगह पहलगाम – Pahalgam places to visit in Srinagar in hindi
tourist palace pahalgam : पहलगाम कश्मीर का सबसे खूबसूरत, शांत व मनमोहक पर्यटन स्थल है। श्रीनगर से इसकी दूरी 94 किलोमीटर समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 2,195 मीटर है। यहां चारों ओर प्राकृतिक छटा बिखरी हुई है। यहां का मुख्य आकर्षण शेषनाग झील और लिद्दर नदी है। यहां से 16 किलोमीटर की दूरी पर चंदनवाड़ी स्थित है, जहां से अमरनाथ के लिए यात्रा आरंभ होती है। दोस्तों आप भी अपनी श्रीनगर की यात्रा में इस जगह को भी जरूर शामिल करें। top tourist palace pahalgam in hindi
यह भी पढ़े: सांवलिया सेठ मंदिर चितौड़गढ़ राजस्थान
श्रीनगर में घूमने वाली जगह शाह हमदान मस्जिद – Shah Hamdan Mosque to visit in Srinagar in hindi
झेलम नदी के किनारे पर स्थित यह मस्जिद श्रीनगर की सबसे पुरानी मस्जिद है। यों तो यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग भी है, लेकिन झेलम नदी से शिकारे द्वारा यहां पहुंचने का अपना ही मजा है। इस मस्जिद में महिलाओं और गैर मुसलमानों के प्रवेश की पाबंदी है परंतु एक खिड़की से अंदर देखने के लिए सभी स्वतंत्र हैं। श्रीनगर यात्रा के दौरान यह जगह भी देखने लायक है
श्रीनगर का मशहूर पर्यटक स्थल सोनमर्ग – Famous tourist place of Srinagar Sonmarg in hindi
Sonmarg tourist place in hindi: सोनमर्ग को सोने की घाटी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसका पानी अपने में सोना समेटे हुए है जो सब कुछ सोने जैसा कर देता है। सोनमर्ग श्रीनगर से 81 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। श्रीनगर से लेह जाते हुए सोनमर्ग कश्मीर क्षेत्र का अंतिम पड़ाव है, इसलिए इसे लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। कश्मीर के अन्य स्थानों की तरह यहां के पहाड़ भी बर्फ से ढके रहते हैं। यहां अक्टूबर से मार्च तक का मौसम सुहावना होता है। इस समय सोनमर्ग में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना जाना रहता है। दोस्तों आप भी श्रीनगर की यात्रा पर जाते हैं तो सोनमर्ग घूमने जरूर जाएं। श्रीनगर के आकर्षण स्थल यूसमर्ग – Attractions of Srinagar Yusmarg in hindi
Yusmarg Srinagar in hindi: यूसमर्ग कश्मीर के पश्चिमी भाग में एक पर्वतीय स्थल है। यूसमर्ग श्रीनगर से लगभग 48 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है। कश्मीरी में यूसमर्ग का अर्थ है यीसू का मैदान। ऐसा माना जाता है कि ईसा मसीह अपने जीवन काल के दौरान कश्मीर में आकर यूसमर्ग में ठहरे थे। यहां देखने के लिए बर्फ से ढकी चोटियां और पाइन और फर के पेड़ों झुरमुट हैं। यूसमर्ग रोमांचक पर्यटन स्थलों में जाना जाता है। यूसमर्ग छोटा हिल स्टेशन व रोमांटिक जगह होने की वजह से पर्यटकों के बीच में बेहद लोकप्रिय है। दोस्तों श्रीनगर की यात्रा के दौरान इस जगह को देखना ना भूलें।
यह भी पढ़े: मुन्नार हिल स्टेशन केरल
श्रीनगर घूमने जाने का सही समय – Best time to visit Srinagar in hindi
दोस्तों वैसे तो आप श्रीनगर घूमने की यात्रा कभी भी कर सकते हैं श्रीनगर का मौसम सालभर सुखद रहता है। लेकिन अप्रैल से अक्टूबर का समय यहां घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। सर्दी यहां हर समय रहती है, इसलिए दोस्तो आप जब भी श्रीनगर जाएं तो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जाएं।
श्रीनगर घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Srinagar in hindi
दोस्तो आप श्रीनगर कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि श्रीनगर शहर भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। श्रीनगर मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा श्रीनगर कश्मीर घूमने केसे जायें – How to visit Srinagar Kashmir by Bus in hindi
Srinagar Kashmir trip in hindi: दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से श्रीनगर कश्मीर की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि श्रीनगर शहर देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से जुड़ा हुआ है। इसलिए देश के प्रमुख शहरों से श्रीनगर के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और भी पड़ोसी राज्य से श्रीनगर के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है। best tours and travels in srinagar आप देश के कोई भी हिस्से में हो श्रीनगर आसानी से पहुंच सकते हैं।
रेल द्वारा श्रीनगर कश्मीर घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Srinagar Kashmir by Train in hindi
Srinagar trip in hindi: दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा श्रीनगर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि श्रीनगर का निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू है जो श्रीनगर से लगभग 300 किलोमीटर दूर है। देश के सभी प्रमुख शहरों से जम्मू शहर के लिए रेल सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, भोपाल, कोलकाता तथा कन्याकुमारी जैसे शहरों से जम्मू के लिए हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। जम्मू से आप स्थानीय बसों और निजी वाहनो से श्रीनगर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से श्रीनगर कश्मीर घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Srinagar Kashmir by Airplane in hindi
Srinagar Kashmir travel guide in hindi: दोस्तों अगर आप श्रीनगर की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि श्रीनगर का शेख उल आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। ( Sheikh Ul Alam International Airport ) पर देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है। आप देश के किसी भी शहर से श्रीनगर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं।
श्रीनगर कश्मीर की यात्रा के दौरान कहां ठहरें? – Where to stay during your visit to Srinagar Kashmir? In hindi
Top tourist hotels in srinagar: दोस्तों आप अगर श्रीनगर घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की श्रीनगर शहर कश्मीर का सबसे बड़ा शहर है और पर्यटकों के लिए खुबसूरत जगह होने से यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं। इस लिए श्रीनगर में आपको कई सस्ती और महंगी होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे और इनके अलावा यहां अनेक छोटे-बड़े गेस्ट हाउस व जम्मू-कश्मीर टूरिज्म कारपोरेशन के रेस्ट हाउस भी हैं जहां आप ठहर सकते हैं। यदि आप शांत व एकांत जगह में ठहरना चाहते हैं तो आप हाउस बोटों में ठहर सकते हैं। लकड़ी के बने बेहद खूबसूरत व सुसज्जित इन हाउस बोटों में रहने की उत्तम व्यवस्था होती है तथा यहां ठहरने का अलग ही मजा है।