डलहौजी कैसे जाये – क्या देखें – dalhousie hill station in hindi

0
1563

Dalhousie in hindi
dalhousie hill station in hindi डलहौजी भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो यहा पर आने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं। डलहौजी की समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2,036 मीटर है। डलहौजी अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण पूरे विश्व मे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां की सुन्दर घाटियां, घास के मैदान, ऊंचे पहाड़, कल कल करते झरनें और तेज गति से चलने वाली नदियों का मनमोहक दृश्य हर किसी को अपनी ओर खींचता है। डलहौजी हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन होने से यहां पर गर्मियों के मौसम में अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। जो यहां पर भरपूर आनंद उठाते हैं।

dalhousie in hindi दोस्तो आप भी डलहौजी हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश मे घूमना चाहते हैं तो ईस लेख को पूरा जरूर पढ़िए ईस लेख मे डलहौजी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई है। जैसे डलहौजी का इतिहास, डलहौजी की यात्रा कैसे करें, डलहौजी की यात्रा के दौरान क्या देखें, डलहौजी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह, डलहौजी का स्थानीय भोजन क्या है, और डलहौजी की यात्रा के दौरान कहा ठहरे।

डलहौजी का इतिहास – dalhousie history in hindi in dalhousie in hindidalhousie history in hindi

dalhousie ka itihaas डलहौजी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का श्रेय अंग्रेजों को जाता है। अंग्रेज यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मुग्ध हो उठे थे। और गर्मियों का मौसम बिताने के लिए यह जगह खास थी। ब्रिटिश शासक लॉर्ड डलहौजी को भी यह स्थान बेहद प्रिय था तभी इस स्थान का नाम डलहौजी के नाम से जाना जाता हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान 5 महीने डलहौजी में गुजारे थे। गुरुवर रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भी सन् 1883 में यहां एक माह गुजारा था और यहां के रमणीय वातावरण में रमकर कई कविताओं की रचना की थी। शहीद भगत सिंह के चाचाजी अजीत सिंह के साथ भी इस स्थल की यादें जुड़ी हुई हैं। प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार नानक सिंह ने भी डलहौजी में साहित्य-सृजन अपना काफी समय यहां बिताया था। आज के समय में डलहौजी दुनिया के सबसे लोकप्रिय और खुबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता हैं।

डलहौजी हिमाचल प्रदेश में क्या देखें – What to see in dalhousie himachal pradesh in hindiDalhousie kese jaye

dalhousie hill station in hindi डलहौजी हिमाचल प्रदेश की चंबा घाटी का प्रवेश द्वार माना जाता है। यहां कदम रखते ही पर्यटक यहां के प्राकृतिक वातावरण में रम-सा जाता है और यहां पर एक आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। यहां आने वाले पर्यटकों को कभी गगनचुंबी पर्वत आकर्षित करते हैं, तो कभी घाटियों के सीने पर बने कलात्मक घर अपनी ओर आने के लिए विवश करते हैं। कभी झरनों का संगीत मदमस्त कर देता है तो कभी शीतल हवा के झोंके ताजगी का अहसास कराते हैं। यहां से पंजाब के कुछ मैदानी इलाकों के साथ-साथ कश्मीर क्षेत्र की विशालकाय हिमानी चोटियों को भी देखा जा सकता है। पठानकोट-चंबा मार्ग पर बनी खेत से 7 किलोमीटर सर्पाकार सड़क घने जंगलों से गुजरती हुई डलहौजी शहर पहुंचती है। पंजपुला, डायना कुंड, कालाटोप, सतधारा, झंदरीघाट और खजियार यहां के प्रमुख आकर्षण स्थल हैं। यहां की पर्वतमालाओं के बीच कलकल बहती हुई नदियां यहां के नैसर्गिक सौंदर्य में चार चांद लगा देती हैं।

यह भी पढ़े: शिमला हिमाचल प्रदेश में घूमने की जानकारी

डलहौजी में देखने लायक जगह डैनकुंड पीक – dainkund peak dalhousie hill station in hindi

dainkund peak dalhousie image

dalhousie in hindi डैनकुंड पीक डलहौजी शहर की सबसे ऊंचाई पर स्थित एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां से रावी, व्यास और चिनाव नदियों के बहते हुए पानी का मनमोहक नजारा देखने लायक है। डैनकुंड पीक जिसे सिंगिंग हिल के नाम से भी जाना जाता है। यहां आस-पास बर्फ से ढकी चोटियों और हरा-भरा वातावरण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। डैनकुंड पीक पर साल भर पर्यटक आते रहते हैं। दोस्तो आप भी कभी डलहौजी में घूमने जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं।

डलहौजी का प्रमुख पर्यटन स्थल खज्जियार – dalhousie ka pramukh paryatan sthal khajjiar in hindi khajjiar dalhousie photos

khajjiar dalhousie in hindi खज्जियार डलहौजी से 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं जो डलहौजी का प्रमुख पर्यटन स्थल है। समुद्र तल से 1890 मीटर ऊंचाई पर स्थित खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड व मिनी गुलमर्ग के नाम से जाना जाता है। खज्जियार में चीड़ और देवदार के घने पेड़ों की प्राकृतिक सुंदरता का एक अलग ही अहसास होता है। खज्जियार मे एक तश्तरीनुमा झील है, जो 1.5 किलोमीटर लंबी है। सर्दियों में खजियार जब बर्फ का दुशाला ओढ़ता है, तो यहां का सौंदर्य गजब ढाने लगता है। यहां झील किनारे पहाड़ी शैली में बना एक मंदिर भी है, जिसमें नाग देवता की प्रतिमा स्थापित है।

यह भी पढ़े: ऊटी तमिलनाडु में घूमने की जानकारी

डलहौजी में घूमने लायक अच्छी जगह पंजपुला – panjpula good place to visit in dalhousie hill station in hindipanjpula dalhousie in hindi

panjpula dalhousie in hindi डलहौजी के अजीत सिंह रोड पर स्थित पंजपुला एक झरना है इस झरने में पाँच धाराएँ एक साथ बहती है इस लिए इसे पंजपुला झरना के नाम से जाना जाता हैं। यहां एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक जलकुंड है, जो दर्शनीय है। इसके अलावा यहां क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की समाधि भी देखने योग्य है। पंचपुला हरे देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है इस लिए यह जगह पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। दोस्तो आप भी कभी डलहौजी में घूमने जाते हैं तो पंजपुला झरना जरूर जाएं।

डलहौजी में देखने वाली जगह झंद्री घाट – jhandri ghat to see in Dalhousie in Hindi

top tourist places in dalhousie in hindi डलहौजी से 2 किलोमिटर की दूरी पर स्थित झंद्री घाट पिकनिक के लिए यह अच्छा स्थान है। और पुरातात्त्विक स्थलों में रुचि रखने वाले पर्यटक इस घाट पर अवश्य जाते हैं। यहां पुराने महलों के खंडहर और अन्य पुरानी इमारतें देखने लायक हैं। झंद्री घाट समुद्र तल से 2036 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दोस्तो आप भी कभी डलहौजी की यात्रा पर जाते हैं तो इस घाट पर जाना ना भूलें।

डलहौजी में घूमने की सबसे अच्छी जगह सतधारा झरना – best place to visit in dalhousie satdhara waterfall in hindisatdhara waterfall dalhousie in hindi

dalhousie in hindi सतधारा डलहौजी से 3 किलोमिटर दूर पंजपुला मार्ग पर स्थित एक झरना है। इसका पानी अत्यंत स्वच्छ व रोग-निवारक है। इस झरने में कभी छोटी-छोटी सात धाराएं गिरती थीं इसी वजह से इसे सतधारा के नाम से जाना जाता है। सतधारा के आस पास बर्फ से ढके पहाड़ और देवदार के पेड़ों की प्राकृतिक सुंदरता यहां पर आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। सतधारा का वातावरण बहुत ही शांत है इसलिए यहां पर वह लोग ज्यादा आते हैं को शहर की भीड़-भाड़ वाली जिंदगी से दूर जाकर शांति का अनुभव करना चाहते हैं। दोस्तों आप भी कभी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौजी की यात्रा पर आते हैं तो सतधारा वाटरफॉल को देखने जरूर जाएं।

यह भी पढ़े: जम्मू में घूमने की जानकारी

डलहौजी के आकर्षण स्थल कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य – kalatop dalhousie hill station in hindi

dalhousie tourism in hindi कालाटोप डलहौजी से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां टैक्सी व जीप द्वारा पहुंचा जा सकता है। कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य को कलातोप खजियार अभयारण्य भी कहा जाता हैं। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 2440 मीटर है। बांस, चीड़ व देवदार के पेड़ों के मध्य में स्थित यह पर्यटन स्थल बेहद आकर्षक है। यहां पर पर्वतीय पंछियों की चहचहाट पर्यटकों का मन मोह लेती है। यहां पर आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता में रम जाते हैं और यहां पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भरपूर आनंद उठाते हैं। दोस्तों आप भी कभी डलहौजी की यात्रा पर आते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं।

डलहौजी का प्रमुख दर्शनीय स्थल चामुंडा देवी मंदिर – chamunda devi temple dalhousie in hindichamunda devi temple dalhousie images

top temple in dalhousie in hindi डलहौजी में चामुंडा देवी का मंदिर मां काली को समर्पित है। यह मंदिर डलहौजी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि यहां पर देवी अंबिका ने मुंडा और चंदा नाम के राक्षसों का वध किया था। कहा जाता है कि यह मंदिर 800 सालों से भी अधिक पुराना है। यहां आस पास बहुत ही खूबसूरत हरियाली का नजारा देखने लायक है। दोस्तो आप भी कभी डलहौजी घूमने जाते हैं तो इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

यह भी पढ़े: अल्मोड़ा हिल स्टेशन घूमने की जानकारी

डलहौजी घूमने जाने का सही समय – best time to visit in dalhousie in hindiDalhousie tourism in hindi

dalhousie himachal pradesh in hindi दोस्तों वैसे तो आप डलहौजी हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्रोग्राम बरसात के मौसम को छोड़कर साल के किसी भी महीने में बना सकते हैं। डलहौजी का मौसम सालभर सुखद रहता है। हालांकि डलहौजी जाने का सबसे अच्छा समय मार्च-जून के बीच का माना जाता है। डलहौजी में गर्मियों में मौसम बड़ा सुहावना होता है। और सर्दियों में यहां हिमपात का दृश्य देखने लायक होता है। दोस्तो अगर आप सर्दियों में डलहौजी घूमने जाते हैं तो गर्म कपड़े लेकर जरूर जाएं।

डलहौजी घूमने कैसे पहुंचे – How to reach Dalhousie in Hindi

dalhousie kese jaye दोस्तो आप भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौजी हिमाचल प्रदेश में घूमने की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि डलहौजी भारत में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर सालभर पर्यटक आते रहते हैं। डलहौजी भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। डलहौजी मे आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से डलहौजी कैसे पहुंचे – How to reach Dalhousie by Road in Hindidalhousie trip by bus photo

dalhousie trip by bus in hindi दोस्तों आप भारत मे किसी भी शहर में रहते हैं और बस द्वारा सड़क मार्ग से डलहौजी हिमाचल प्रदेश की यात्रा करना चाहते हो तो बता दें कि डलहौजी देश के सभी प्रमुख सड़क मार्गो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। देश के बड़े शहर दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और भी पड़ोसी राज्य से डलहौजी के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है।आप देश के किसी भी हिस्से से सड़क मार्ग द्वारा डलहौजी आसानी से पहुंच सकते हैं। 

यह भी पढ़े: गुलमर्ग में घूमने की जानकारी

रेल द्वारा डलहौजी घूमने कैसे पहुंचे – How to reach dalhousie by train in hindidalhousie trip by train

dalhousie railway station दोस्तों अगर आप ट्रेन द्वारा डलहौजी हिमाचल प्रदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि डलहौजी का निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है। डलहौजी से पठानकोट की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। पठानकोट रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। पठानकोट के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जोधपुर, जयपुर जैसे शहरों से हमेशा ट्रेनों का आवागमन रहता है। आप देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन द्वारा पठानकोट आसानी से पहुंच सकते हैं। पठानकोट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप यहां से सरकारी और निजी बस द्वारा डलहौजी आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से डलहौजी घूमने कैसे पहुंचे – how to reach dalhousie by airplane in hindidalhousie trip by airplane

dalhousie airport in hindi दोस्तों अगर आप डलहौजी हिमाचल प्रदेश की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि डलहौजी का नजदीकि एयरपोर्ट गग्गल हैं। जो डलहौजी से 14 किलोमीटर दूर स्थित हैं। गग्गल हवाई अड्डा डलहौजी का घरेलू हवाई अड्डा है। यहां से टैक्सी द्वारा डलहौजी हिल स्टेशन आसानी से पहुंच सकते हैं। डलहौजी के नजदीक बड़े एयरपोर्ट जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर एयरपोर्ट का भी चुनाव आप कर सकते हैं। इन शहरो से भी आप आसनी से सरकारी और लग्जरी बस द्वारा डलहौजी आसानी से पहुंच सकते हैं। 

यह भी पढ़े: श्रीनगर में घूमने की जानकारी

डलहौजी की यात्रा के दौरान कहां ठहरें – where to stay during your trip to dalhousie hill station in hindi

top hotels in dalhousie in hindi दोस्तों आप अगर डलहौजी हिमाचल प्रदेश घूमने आते हैं और यहां ठहरना चाहते हैं तो बता दे की डलहौजी हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। और यहां पर अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं। इस लिए डलहौजी में कई सस्ती और महंगी होटल मौजूद है। जिसमें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी होटल में ठहर सकते हैं। होटल में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।

डलहौजी का स्थानीय भोजन – dalhousie local food in hindidalhousie famous sweet

best restaurants in dalhousie दोस्तों डलहौजी हिल स्टेशन घूमने के साथ-साथ भोजन और नाश्ता के बारे मे जानना चाहते हैं। तो बता दें कि डलहौजी एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के नाते यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते है। और यहां पर आपको एक से बढ़कर एक नाश्ता और भोजन के लिए होटल मिलेगा। आप यहां पर हिमाचली स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं। डलहौजी के स्थानीय भोजन में आपको चपाती, दाल, ग्रेवी और दही आदि मिलेगा और इनके अलावा चाइनीस और साउथ इंडियन डिश मिलेगी।

यह भी पढ़े: किराडू मंदिर बाड़मेर का इतिहास

डलहौजी के नजदीक शहरो की दूरी – distance of cities near dalhousie in hindi

डलहौजी से मनाली की दूरी – dalhousie to manali distance

327 किलोमीटर

डलहौजी से शिमला की दूरी – Dalhousie to Shimla distance

316 किलोमीटर

डलहौजी से धर्मशाला की दूरी – dalhousie to dharamshala distance 

120 किलोमीटर

डलहौजी से चम्बा की दूरी – dalhousie to chamba distance

56 किलोमीटर

डलहौजी से कुल्लू की दूरी – dalhousie to kullu distance

289 किलोमीटर

डलहौजी से पालमपुर की दूरी – dalhousie to palampur distance

145 किलोमीटर

डलहौजी से कांगड़ा की दूरी – dalhousie to kangra distance

119 किलोमीटर

डलहौजी हिमाचल प्रदेश फोटो गैलरी – dalhousie hill station photo gallerydalhousie free photo download Best tourist places in dalhousie Dalhousie trip by car

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here