camp hanuman mandir ahmedabad in hindi भारत देश में भगवान हनुमान जी के कई प्राचीन और ऐतिहासिक मन्दिर है, जहां भक्तो की भीड़ रहती हैं। ऐसा ही एक मंदिर अहमदाबाद के शाहीबाग में छावनी क्षेत्र में स्थित हैं जो कैंप हनुमानजी मंदिर व हनुमान कैंप नाम से जाना जाता हैं। श्री हनुमान कैंप मंदिर भगवान हनुमान के सबसे लोकप्रिय, प्राचीन, ऐतिहासिक और सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन हजारों भक्त हनुमान जी की पूजा करने आते हैं।
camp hanuman mandir दोस्तो आप हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। इस लेख में आपको हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद में दर्शन करने और हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद इतिहास के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं। camp hanuman mandir ahmedabad in hindi
हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद इतिहास – camp hanuman mandir ahmedabad history in hindi
camp hanuman mandir कैंप हनुमान मंदिर गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित भगवान हनुमानजी की का प्राचीन मंदिर है। पौराणिक इतिहास के अनुसार कहा जाता है कि हनुमान कैंप मंदिर का लगभग 100 साल पहले गजानंदजी जगन्नाथजी पंडित द्वारा निर्माण किया गया था और पंडित परिवार के वंशजों द्वारा प्रबंधित किया गया था। पौराणिक समय में हनुमान जी का यह मंदिर जलालपुर गाँव हनुमानजी मंदिर के रूप में जाना जाता था। आज के समय में यह मन्दिर भारतीय सेना शिविर के अंदर है।
हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद में चमत्कार – Shree camp hanuman mandir me chamatkar
camp hanuman temple पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि कैंप हनुमानजी मंदिर में कई चमत्कार हुऐ थे। कहा जाता है कि एक बार ब्रिटिश सरकार ने मंदिर को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया लेकिन भक्त और पुजारी ने स्थानांतरित करने से इनकार कर दिया क्योंकि वे बहुत आस्था के साथ जुड़े हुए थे। इसके बाद भी इन अंग्रेजों ने हनुमानजी के मंदिर को तोड़ने का आदेश प्राप्त कर लिया था और एक सप्ताह के लिए मजदूरों को मंदिर को तोड़ने के लिए भेज दिया था लेकिन चमत्कार होता है कि लाखों काले और पीले ततैया दीवार को ढंकते हैं और केवल मजदूरों पर हमला करते हैं। इस घटना के बाद ब्रिटिश सरकार ने इसे भगवान हनुमानजी का चमत्कार माना और कैंप हनुमान मंदिर को तोड़ने के फैसले को बदलना पड़ा। और भी कई चमत्कार हुऐ थे। camp hanuman mandir ahmedabad in hindi
हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद में दर्शन करने का समय – camp hanuman mandir timing 
हनुमान कैंप मंदिर में दर्शन करने का समय
Friday 8am–7:30pm
Saturday 8am–10:30pm
Sunday 8am–7:30pm
Monday 8am–7:30pm
Tuesday 8am–10:30pm
Wednesday 8am–7:30pm
Thursday 8am–7:30pm
यह भी पढ़े : अहमदाबाद में घूमने लायक जगह
हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद में प्रवेश शुल्क – Entry Fee in Hanuman Camp Temple Ahmedabad
shree camp hanuman temple श्री हनुमान कैंप मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है। लेकिन प्रवेश के लिए आपको अपना पहचान आईडी पास में होना जरूरी हैं। बिना पहचान आईडी के प्रवेश नही कर सकते।
हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद दर्शन करने कैसे पहुंचे – how to reach hanuman camp temple ahmedabad
camp hanuman mandir shahibaug दोस्तो आप भारत के किसी भी हिस्से में रहते हैं और हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद मे दर्शन करना चाहते है तो बता दें कि अहमदाबाद शहर भारत के सभी शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद शहर भारत के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इसलिए आप अहमदाबाद शहर आसानी से पहुंच सकते हैं और अहमदाबाद शहर पहुंचने के बाद आप हनुमान कैंप मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं। camp hanuman mandir ahmedabad in hindi
यह भी पढ़े : साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद
बस द्वारा हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद कैसे पहुंचे – How to reach Hanuman Camp Mandir Ahmedabad by Bus
camp hanuman mandir in hindi दोस्तो आप भारत में किसी भी राज्य से हो और अहमदाबाद गुजरात की यात्रा सड़क मार्ग से बस द्वारा करना चाहते है तो बतादें की गुजरात का अहमदाबाद शहर भारत के प्रमुख सड़क मार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, और कर्नाटक से प्रतिदिन सीधी बस सेवा उपलब्ध है। बस द्वारा आप अहमदाबाद आसानी से पहुंच सकते हैं। अहमदाबाद पहुंचने के बाद आप बस स्टेशन से हनुमान कैंप मंदिर ऑटो, केब, और प्राइवेट टैक्सी द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।
रेल द्वारा हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद कैसे पहुंचे – How to reach Hanuman Camp Mandir Ahmedabad by Rail
ahmedabad railway station दोस्तो अगर आप अहमदाबाद की यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं तो बतादे की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे मार्गो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन दिल्ली, MP, UP, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर और जोधपुर से रेल सेवा चालू है। आप देश के किसी भी शहर से अहमदाबाद रेल द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन के बाहर आपको हनुमान कैंप मंदिर के लिए ऑटो टैक्सी और सरकारी बस द्वारा आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़े : कांकरिया झील अहमदाबाद
हवाई जहाज द्वारा हनुमान कैंप मंदिर अहमदाबाद कैसे पहुंचे – How To Reach Hanuman Camp Temple Ahmedabad By Airplane
Ahmedabad airport: दोस्तों अगर आप अहमदाबाद की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो बता दें कि अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। Sardar Vallabhbhai Patel international airport Ahmedabad यहां पर देश और विदेश से नियमित रूप से फ्लाइट का आवागमन रहता है। अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर हनुमान कैंप मन्दिर के लिए आपको ऑटो टैक्सी और सरकारी बस आसानी से मिल जाएगी।
अहमदाबाद में ठहरने लायक होटल – Top Tourist Hotels in Ahmedabad in Hindi
Top hotels in Ahmedabad: अहमदाबाद शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर है अहमदाबाद में आपको कई सस्ती और महंगी होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे और यहां पर सस्ती और महंगे कई गेस्ट हाउस भी उपलब्ध है जो आप अपने बजट के अनुसार कहीं भी ठहर सकते हैं। और आप अपनी यात्रा के दौरान होटलों में ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हैं।