Hill station

Almora

Travel Guide

Almora hill station in Hindi

अल्मोड़ा भारत के उत्तराखण्ड राज्य में हिमालय पर्वतमाला की गोद में बसा एक मनमोहक हिल स्टेशन हैं।

अल्मोड़ा हिल स्टेशन के आसपास कई खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं। अल्मोड़ा में प्रतिवर्ष अधिक संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं।

Almora Top Tourist places

अल्मोड़ा किले को बसाने का श्रेय राजा बालों कल्याण चंद को जाता है। यह किला नवमी शताब्दी में कतयूरी वंश के राजाओं ने किला बनाया.

Almora Fort

Govind Vallabh Pant Museum in Almora 

यह संग्रहालय अल्मोड़ा बस स्टॉप के पास स्थित है। गोविंद वल्लभ पंत म्यूजियम अल्मोड़ा का एकमात्र संग्रहालय है। इस संग्रहालय में अल्मोड़ा के इतिहास में और पुराने जमाने की वस्तुएं मौजूद है।

Kasar Devi Temple of Almora

दूसरी शताब्दी में निर्मित यह प्राचीन मंदिर अल्मोड़ा से 5 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर बना है इस मंदिर की अपनी धार्मिक महत्वता है।

Dear park almora

यह पार्क अल्मोड़ा से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। डियर पार्क को एनडीटी N.D.T के नाम से भी जाना जाता है। डियर पार्क का सबसे प्रमुख आकर्षण देवदार के हरे-भरे वृक्ष है

1. Katarmal Sun Temple

2. Bright and Corner

3. local food of almora

4. Naina Devi Temple