John Deck
भगवान शिव जी का यह कैलाश धाम मंदिर परिसर 35 बीघा में फैला हुआ है। मंदिर परिसर में खुबसूरत पेड़ पौधे और हरियाली है जो कैलाश धाम की सुंदरता चार चांद लगाते हैं।
कैलाश धाम बिशनगढ़ जालौर में भगवान शिव जी की 72 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा स्थापित है। कैलाश धाम बिशनगढ़ में दर्शन करने श्रद्धालु देशभर से आते हैं।